कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 14 जून। क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने गुरुवार की दोपहर नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों की निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक ली। बैठक में विधायक उसेंडी ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि, नगरीय क्षेत्र अपने निर्माण कार्यो को समय सीमा में व गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्यों का संपादन करावे। यदि किसी भी तरह की कोई लापरवाही व कार्य में कोताही सामने आने पर। ठेकेदार के साथ ही संबंधित इंजीनियर पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसलिए अधिकारी अपने फील्ड का समय-समय पर परीक्षण व मूल्यांकन करते रहे। मूल्यांकन निरीक्षण करते रहें।
ज्ञात हो कि 24 मई को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने भी ठेकेदारों की बैठक लेकर समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए थे। बैठक के दौरान अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, सीएमओ दिनेश दे, एसडीओ, इंजीनियर सहित अन्य मौजूद रहे।