कोण्डागांव
12 हजार से अधिक बोरी खाद जब्त
14-Jun-2025 9:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 14 जून। केशकाल अनुविभाग अंतर्गत ग्राम गमरी में बिना वैध दस्तावेज के खाद भंडारण पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश एवं मार्गदर्शन में केशकाल एसडीएम अंकित चौहान के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा एक गोदाम समेत 3 ट्रकों को सीज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात जिला प्रशासन, बाँसकोट पुलिस एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने तीन जगहों पर छापेमारी के दौरान भंडारण किए गए लगभग 12,000 बोरी से अधिक यूरिया खाद जब्त किया गया है। जब्त खाद की बाजार में कीमत 31 लाख रुपए है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे