कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 जून। कोंडागांव जिले के ग्राम कुकाड़ गारकापाल के ग्रामीणों ने अपने पुराने प्रधान पाठक नरेंद्र कुमार मार्कण्डेय की पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन सौंपा है। यह आवेदन मंगलवार दोपहर 3 बजे जिला कार्यालय पहुंचकर सौंपा गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान पाठक नरेंद्र कुमार के तबादले के बाद उनके बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि जब प्रधान पाठक नरेंद्र कुमार मार्कण्डेय ग्राम के प्राथमिक शाला में कार्यरत थे, तब न केवल बच्चों का शैक्षणिक स्तर ऊँचा हुआ था, बल्कि वे खेलकूद व अन्य सहगामी गतिविधियों में भी सक्रिय थे।
नरेंद्र कुमार का हाल ही में पदोन्नति के बाद दूसरे स्कूल में स्थानांतरण हुआ है। उनके स्थान पर अब किसी अन्य शिक्षक को कुकाड़ गारकापाल में पदस्थ किया गया है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार नए शिक्षक से अपेक्षित सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।
ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी से आग्रह किया है कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र कुमार को पुन: कुकाड़ गारकापाल के प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के रूप में नियुक्त किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया, तो वे आगे की कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे।