कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 17 जून। नया शिक्षा सत्र का प्रारंभ हो चुका है। सरकार की भी यही मंशा है कि 16 जून से शाला प्रवेशोत्सव और कक्षाओं मे नियमित रूप से अध्ययन अध्यापन का कार्य शुरू हो जाए, पर पुरानी परंपरा अनुसार जुलाई में स्कूल जाने की मानसिकता की वजह से सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं उपस्थिति उम्मीद के अनुसार कम है। परिणाम स्वरूप स्कूलों मे जो रौनक होनी चाहिए, वो नहीं है।
कक्षाओं मे छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से संकुल केंद्र करंजी के प्राथमिक शाला डोंगरीपारा के छात्र छात्राओं ने संकुल केंद्र करंजी के शिक्षक टी.ऐंकट राव के नेतृत्व में आओ स्कूल चलें अभियान की शुरुआत की और यह तय किया गया कि क्यों ना घर घर जाकर पालकों से संपर्क कर स्कूलों में छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या को बढ़ाया जाए।
16 जून से नन्हे छात्र छात्राएं कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव के नेतृत्व में सहपाठी छात्र छात्राएं और पालकों से संपर्क कर पालकों से अपने बच्चों को जल्द से जल्द स्कूल भेजने की अपील कर रहे हंै।
संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थी गांव के पारा मोहल्ले मे रैली निकाल आओ स्कूल चले अभियान से संबंधित नारों के माध्यम से ग्रामवासियों से मिलकर इस अभियान को सफल करने की अपील भी कर रहे, साथ ही पालकों को यह समझाइश भी दे रहे कि हर एक बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल में दाखिला कराएं, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से दूर न हो। इस पूरे अभियान को सफल बनाने मे संकुल समन्वयक रमन ठाकुर एवं शिक्षिका सारिका वैष्णव का सराहनीय योगदान रहा।