कोण्डागांव

नवप्रवेशी बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव
16-Jun-2025 10:30 PM
नवप्रवेशी बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव

कोंडागांव, 16 जून। शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही विकासखण्ड माकड़ी के समस्त शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव जोर-शोर से आयोजन कर गांव, पारा-माहल्ले के अप्रवेशी बच्चों को शाला में दाखिला करा रहे हंै।

उडि़दगांव के स्कूल में पहली, छठवीं एवं नवमीं कक्षा के नवप्रवेशी बच्चों को संस्था प्रमुख के द्वारा चन्दन टीका लगा कर शासन से प्राप्त नि:शुल्क गणवेश सेट एवं पाठ्य पुस्तक एवं चाकलेट देकर शाला में प्रवेश दिलाया गया। शिक्षा सत्र 2025-26 शाला प्रवेश उत्सव का बीआरसी ताहिर खान एवं एबीओ श्रीराम तारम के द्वारा विकासखसण्ड के शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संस्था प्रमुखों को शत प्रतिशत अप्रवेशी बच्चों को दाखिला दिलाने एवं वर्तमान में पड़ रही गर्मी में बच्चों के लिए पेयजल की उत्तम व्यवस्था, शाला भवन की साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित करने को निर्देशित किया गया। साथ ही जिन शालाओं में यु डाईस प्रोगेशन पूर्ण नही हुआ है उन शालाओं को शीघ्र पूर्ण करने एवं शालाओं की आवश्यक पंजी संधारण करने को कहा गया।

शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम उडि़दगावं में संस्था के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं ग्राम प्रमुख, सरपंच, पंच पालक एवं बच्चें शामिल हुऐ।


अन्य पोस्ट