कोण्डागांव

वरिष्ठ दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस पर करंजी में विधिक जागरूकता शिविर
16-Jun-2025 10:28 PM
 वरिष्ठ दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस पर करंजी में विधिक जागरूकता शिविर

कोंडागांव, 16 जून। रविवार को विश्व वरिष्ठ दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय के कुशल नेतृत्व में सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव तथा पैरालीगल वालिंटियर/अधिकार मित्र के द्वारा ग्राम पचांयत करंजी में एक विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के साथ होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और भावनात्मक शोषण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना तथा उन्हें उनके विधिक अधिकारों की जानकारी देना रहा।

कार्यक्रम के दौरान सुरेन्द्र भट्ट ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की आधारशिला है और उनका सम्मान तथा संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्हें किसी भी प्रकार की हिंसा या शोषण से मुक्त जीवन जीने का पूरा अधिकार है।

 इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ संरक्षण अधिनियम 2007 भरण पोषण संबंधी अधिकार ज्येष्ठ नागरिकों की सम्पत्ति के अधिकार, पॉक्सो अधिनियम 2012, मोटर यान अधिनियम तथा घरेलू हिंसा अधिनियम जैसी कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित लोगों को यह भी बताया गया कि वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव से कैसे नि:शुल्क कानूनी सहायता/सलाह प्राप्त कर सकते हंै।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच विनोद नेताम, सचिव चन्द्रीका नाईक एवं रविन्द्र बघेल, रंजन बैध, पोरश्वर देवांगन, लोकेश यादव अधिकार मित्र तथा स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट