कोण्डागांव
विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर
15-Jun-2025 10:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पत्रकारों के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जून। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शाम 5 बजे तक आयोजित इस शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। आयोजन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आरसी ठाकुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
शिविर में स्थानीय पत्रकारों सहित कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। चिकित्सकों ने बताया कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है।
अस्पताल प्रबंधन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे समय-समय पर ऐसे आयोजनों में भाग लें और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे