कोण्डागांव

महिला को सांप ने काटा
13-Jun-2025 10:39 PM
 महिला को सांप ने काटा

कोण्डागांव, 13 जून। जिले के लंजोड़ा गांव में गुरुवार सुबह महिला को जहरीले नाग ने डस लिया। घटना सुबह करीब 9.30 बजे की है, जब मंगली नेताम (38) पति बोधन नेताम अपने घर में साफ-सफाई में जुटी थीं।

इसी दौरान घर के अंदर ही छिपकर बैठे जहरीले नाग ने अचानक हमला कर मंगली की उंगली को डस लिया। सांप के दंश से घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल कोण्डागांव पहुंचाया, जहां सुबह 10 बजे से उसका उपचार जारी है।

चिकित्सकों की निगरानी में महिला की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए उक्त सांप को पकड़ लिया और कैद में रखा है।


अन्य पोस्ट