कोण्डागांव

मवेशी ने किया मालिक पर हमला, जख्मी
15-Jun-2025 10:12 PM
मवेशी ने किया मालिक पर हमला, जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 15 जून। ग्राम जरे बेंदरी में पालतू मवेशी ने मालिक पर हमला कर दिया। हमले के शिकार घायल किशोर को जिला अस्पताल लाया गया।

कोंडागांव जिले के ग्राम जऱे बेंदरी में शनिवार दोपहर 3 बजे एक पालतू व्यस्क मवेशी ने अपने ही मालिक पर जोरदार हमला कर दिया। इस हादसे में किशोर पवन कोर्राम पिता रैतू राम कोर्राम बुरी तरह जख्मी हो गया।  घटना उस वक्त हुई जब वह अपने मवेशियों को घर में खूंटे से बांध रहा था।

घटना में किशोर के आंख, माथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है। इस घटना की जानकारी लगते ही किशोर के परिजनों ने उन्हें तत्काल घायल अवस्था में मोटरसाइकल के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल घायल पवन कोर्राम की हालत गंभीर बनी हुई है।


अन्य पोस्ट