कोण्डागांव

कोंडागांव को पर्यटन व व्यापार के क्षेत्र में अग्रसर करना पहली प्राथमिकता-लता उसेंडी
15-Jun-2025 10:12 PM
कोंडागांव को पर्यटन व व्यापार के क्षेत्र में अग्रसर करना पहली प्राथमिकता-लता उसेंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 15 जून। आज कोंडागांव के फारेस्ट विश्राम गृह में कोंडागांव को व्यवस्थित एवं सुंदर शहर बनाने पर्यटन एवं व्यापार के क्षेत्र को अग्रसर  करने के साथ सभी विषयों पर  चर्चा की गई ।

वर्तमान में शहर के नहर पारा तालाब सौंदर्यीकरण,बंधा तालाब गार्डन सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसे  बहुत ही सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं एवं शहर के सभी वार्ड की समस्याओं मुख्यत: सडक़ नाली पानी की निकासी स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एवं शहर को स्वच्छ  सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, दिपेश अरोरा, जितेंद्र सुराना, कुलवंत चहल नगरपालिका के सीएमओ,एसडीओ, इंजीनियर, एवं टाऊन प्लानर के साथ चर्चा की गई और कहा कि विकास में कही कमी नहीं आएगी।

 


अन्य पोस्ट