भाजपाइयों ने भरी हुंकार, कंडिल यात्रा कर जताया विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 अगस्त। छग की भूपेश सरकार में बिजली कटौती और बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर भाजपाइयों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। ऐतिहासिक गांधी मैदान में कंडील लेकर पार्टी के पदाधिकारी 4 घंटे धरने पर बैठे रहे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने जमकर सरकार को कोसा।
जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि समूचा प्रदेश आज अंधकार में डूबा हुआ है।
अंधियारा केवल बिजली की कटौती और विद्युत दरों में वृद्धि का ही नही अपितु सरकार की वादाखिलाफी और धोखाधड़ी के चलते छग के गरीब मजदूर और किसानों की जि़ंदगी मे भी हुआ है। किसानों को खाद बिजली और पानी के लिये तरसा कर छग की भूपेश सरकार उनके उत्पादन को प्रभावित करना चाहती है ताकि उन्हें किसानों का धान कम मात्रा में खरीदना पड़े। खेतों में दरारें पड़ चुकी है। जिनके पास पंप नही है उनकी फसल चौपट हो चुकी है और जिनके पास पंप है बिजली के अभाव में उनकी भी सिंचाई प्रभावित हो रही है।
पूर्व जिलाध्यक्ष रामु रोहरा ने भूपेश बघेल की सरकार को भारत की सबसे झूठी और निकम्मी सरकार बताया। विधायक रंजना साहू ने महिलाओं, युवाओं और किसानों के साथ छग की सरकार द्वारा किये जा रहे छलावे को लेकर जमकर खरीखोटी सुनाई।
पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने सिहावा विधायक की अकर्मण्यता और असंवेदनशीलता को लेकर उनकी जमकर आलोचना की। जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, प्रकाश बैस, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, महेन्द्र पंडित, नेहरू निषाद, भाजपा नेत्री सरला जैन, अर्चना चौबे, खूबलाल धु्रव, शत्रुघन साहू, अकबर कश्यप, नरेश यादव, शेखर अडिल, मयाराम धु्रव, जागेन्द्र साहू सहित अनेक वक्ताओं ने सरकार के विरोध में आवाज उठाई। धरना प्रदर्शन के पश्चात भाजपाइयों ने गांधी मैदान से घड़ी चौक तक कंडील यात्रा निकाली। हाथों में लालटेन और भाजपा का झंडा लिये बिजली कटौती और विद्युत दरों में वृद्धि के विरोध में नारे लगाते कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक पहुंचकर सांकेतिक चक्काजाम भी किया। तत्पश्चात जिलाधीश द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि को राज्यपाल के नाम इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला पदाधिकारी अरविंदर मुंडी, श्यामा साहू, नरेश सिन्हा, चेतन हिंदुजा, राजेन्द्र गोलछा, प्रेमलता नागवंशी, मंडल अध्यक्ष विजय साहू, ऋषभ देवांगन, मोहन नाहटा, टेलेश्वर ठाकुर, विजय यदु, होरीलाल साहू, पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदु, मोर्चा अध्यक्ष विजय मोटवानी, नंद यादव, महेन्द्र नेताम, हरिशंकर सोनवानी, इकबाल खोखर, किसान मोर्चा महामंत्री रोहिताश मिश्रा, जनपद अध्यक्ष नगरी दिनेश्वरी नेताम, आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, वरिष्ठ नेता शिवप्रसाद साहू, खिलेश्वरी किरण, नागेन्द्र शुक्ला, भूपेन्द्र शाह, प्रकाश गोलछा, बशीर अहमद, महरु राम विश्वकर्मा, हेमराज सोनी, महामंत्री नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, कीर्तन मीनपाल, वामन साहू, अखिलेश, मनोहर मानिकपुरी, मोनिका देवांगन, सुशीला नाहर, अविनाश दुबे, अभिषेक शर्मा, आकाश पांडेय, पवन गजपाल विनय जैन रामस्वरूप साहू, टिकेश साहू, पार्षद धनीराम सोनकर, राजेन्द्र शर्मा, दीपक गजेन्द्र, सुशीला तिवारी, नीलू डागा, रश्मि त्रिवेदी, सरिता असाई, प्राची सोनी, अज्जू देशलहरा, मिथिलेश सिन्हा, श्यामा साहू, श्यामलाल नेताम, बिसेन निषाद, गायत्री सोनी, गीता शर्मा, अनिता यादव, निरंजन साहू, बसंत गजेंद्र, शिवनारायण छांटा, चंद्रकला पटेल, ईश्वरी धु्रव, चंद्रकांता साहू, शुभम यदु, रितिका यादव, सीमा चौबे, पवित्रा दीवान, गोविंद ढिल्लन, सूरज शर्मा, सुभाष चंद्राकर, चिराग आथा, प्रिंस जैन, दौलत वाधवानी, जगदीश जोशी, संतोष सोनकर, नीरज जगताप, सविता जगताप, केवल साहू, सत्यवती नेताम, संतोष सोनकर सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपाई इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।