धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 अगस्त। नगर पंचायत नगरी के परिषद की बैठक सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें नगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम सर्वसम्मति से नगरी ब्लॉक के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्यामलाल सोम के नाम से किया गया। जैसे ही यह प्रस्ताव पटल में रखा गया ध्वनि मत से उनके नाम पर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिनका स्वतंत्रता आंदोलन में महती भूमिका थी। उन्हें नगरी ब्लॉक के स्वतंत्रता आंदोलन के जनक के रूप में जाना जाता था। नगरी को स्वतंत्रता आंदोलन का गढ़ बनाया गया था।
नगरी में श्यामलाल सोम के निवास में अंग्रेजों से लडऩे की योजना बनाई जाती थी इसके नेता श्यामलाल सोम हुआ करते थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम उनके नाम किया जाना उनके सम्मान का यह सबसे बड़ा पहल है। इसके अलावा निकाय में प्लेसमेंट ठेका श्रमिक आपूर्ति हेतु ई-टेेंडर से प्राप्त न्यूनतम दर के संबंध में, पौनी पसारी योजना के अंतर्गत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु ई टेंडर से प्राप्त न्यूनतम दर के संबंध में,मुख्यमंत्री सस्ती दवाई योजना के लिए पेंशनर भवन को दिए जाने संबंध में तथा बांधा तालाब के सौंदर्यीकरण कराये जाने ई-टेंडर लगाये जाने के संबंध में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही कई विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके अलावा पेंशन प्रकरणों की विसंगतियों को दूर करने के लिए विधायक ने अध्ययन व परीक्षण करने का आश्वासन दिया।
विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव के प्रयास से नगर की सुंदरता की दृष्टि कोण बहुप्रतीक्षित डिवाइडर की स्वीकृति की जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने दी।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना नागेन्द्र शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मोहेन्द्र साहू, एल्डरमेन भरत निर्मलकर, नरेश छेदैहा, पेमन स्वर्णबेर, पार्षद गण टिकेश्वर धु्रव, सुनील निर्मलकर, जितेंद्र धु्रव, विनीता कोठारी, जियाउद्दीन रिजवी, सुनीता निर्मलकर, ललिता साहू, प्रफुल्ल अमतिया, पूनम छाबड़ा, अश्वनी निषाद, सोहन चतुर्वेदी, भानेंद्र साहू, प्रकाश पुजारी कर्मचारी गण विनय शर्मा, कमलनारायण सिन्हा,सोनू सैनिक, नीलकण्ठ साहु, बल्ला कौशल, यशवन्त चन्द्रवंशी, नरेंद्र साहू, राजु साहू, ईश्वर मानिकपुरी आदि उपस्थित थे।