धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 17 अगस्त। कोरोनाकाल में जान जोखिम में डालकर अपना दायित्व निभाने वाले पत्रकार, डॉक्टरों का सम्मान जनपद परिवार के द्वारा किया गया।
सोमवार को जनपद पंचायत कुरुद में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों एवं कुछ डाक्टरों का कोरोना वॉरियर्स के रूप में जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू, उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, सभापति धरमलाल साहू, परमेश्वरी, कांति बाई, धनेश्वरी, रविन्द्र साहू, जनपद सदस्य पदमा साहू, हंसकुमारी, चन्द्रकला, तामेश्वरी, गीता धुव्र, धनेश्वरी, देवकुमारी, धर्मीन, सुनिता, हेमेश्वरी बांधे, पुरषोत्तम साहू, हुमेन्द, संतोष, थानूराम, गजेन्द्र, लोकेश, पुरषोत्तम साहू ने पुष्पगुच्छ, श्रीफल एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। इसके पूर्व शासन की योजनाओं के तहत होने वाले करीब पंद्रह लाख रुपए की लागत वालेे विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि संकटकाल में अपनी जान की परवाह न कर लोगों की जान बचाने एवं जागरूक करने वाले डॉक्टरों, पत्रकारों को सम्मानित करके उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। इस मौके पर जमाल रिजवी, गणेश साहू, कमलेश शर्मा, योगेश साहू, खेमन देवांगन, योगेश गोस्वामी, दीपक, घनश्याम, रुपेश साहू, अभिमन्यु नेताम, रामनाथ शर्मा, भुनेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।
----