‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में उत्पन्न खाद बीज की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण व शहर के द्वारा संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन जिला कांग्रेस कमेटी संगठन प्रभारी द्वारकाधीश यादव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना के नेतृत्व में गांधी मैदान (तहसील कार्यालय धमतरी) में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ को पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध कराने देश के प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
किसानों के समर्थन में आयोजित धरना प्रदर्शन का शुभारंभ सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र में पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर किया गया, इस दौरान कांग्रेसियों के द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया संसदीय सचिव व जिला संगठन प्रभारी द्वारिकाधीश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने खरीफ 2021 सीजन के लिए केंद्र सरकार से 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरकों के आपूर्ति की मांग की थी। जुलाई तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद मिली। बीते छह वर्षों की तुलना में इस साल खरीफ के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक रासायनिक उर्वरकों की आधी-अधूरी मात्रा ही मिल पाई है। इससे राज्य में किसानों की मांग के अनुसार रासायनिक उर्वरकों की पूर्ति में दिक्कत हो रही है।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहु, विद्या देवी साहू, महामंत्री आलोक जाधव, ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण घनश्याम साहू, ईस्वर देवांगन, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने संबोधित किया मंच संचालन आकाश गोलछा के द्वारा किया गया। पश्चात एसडीएम कार्यालय पहुंच कर भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारकाधीश यादव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिय़ा, जिला महामंत्री आलोक जाधव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विद्या देवी साहू, सूर्यप्रभा चेटियार, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष उदित नारायण साहू, विजय प्रकाश जैन, धनीराम साहू, नूर मोहम्मद मेमन, असरफ रोकडिय़ा, देवेंद्र जैन, सुधीर बल्लाल, कविता बाबर, नरेश जसूजा, मनोज साहू, संतोष सिन्हा, द्वारिका तारक, देवेन्द्र चन्द्राकर, तनवीर कुरैशी, गुरुगोपाल गोस्वामी, जगदीश साहू, दौलत ठाकुर, राजेश चन्द्राकर, पेखन लाल साहू, दुष्यंत घोरपड़े, इस्वरी तारक, वीणा देवांगन, संदीप वर्मा, कुशल देवांगन, युवराज शर्मा, गौरीशंकर पांडये, देवेंद्र अजमानी, अम्बर चन्द्राकर, सलीम गौस, सरीफ रोकडिय़ा, विक्रांत पवार, किसन साहू, लखन पटेल, नील सागर, कोलम प्रजापति, योगेश शर्मा, अम्बर चन्द्राकर, आशुतोष खरे, अवैस हासमी, लुकेश्वरी साहू, विक्रांत शर्मा, ओंकार साहू, टीकाराम साहू, एमन साहू, श्रीराम केले, भागी निषाद, श्रीकांत तिवारी, संदीप ध्रुव, कमलेश सोनकर, दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, राजेश ठाकुर, नीलू पवार, ममता शर्मा, सविता कंवर, गीतांजली महिलांगे, राजेश पांडये, केंद्र कुमार पेन्दरिया, टोपेश्वर देवांगन, रामनाथ यादव, अरुण चौधरी, मनीष जैन, सुरेश चन्द्राकर, साहिल अहमद, पतिराम ध्रुव, रानी तिवारी, वेदप्रकाश साहू, देवकी, हेमंत गुप्ता, शम्भू चन्द्राकर, टीकाराम साहू, अमित वल्मीकि, हेम कोसरिया, बिसेलाल साहू, पूनारदराम, प्रभु दयाल साहू, लखेश्वर साहू, देवलाल साहू, पन्नालाल साहू, रेखुराम ध्रुव, अमरसिंह सलाम, योगेश बाबर, जीवन साहू, परमानंद यादव, साहिल खान, चन्द्रहास साहू, नेकलाल साहू, रैनसिंग निर्मलकर, जागेश्वर राम साहू, पंचू राम पटेल, जैनुदिन रिज़वी, हरीश यादव, पुराणिक मंडावी, विभा शर्मा, गनेस्वरी कामढ़े, तोमन कंवर, रमेश देवांगन, राकेश मौर्य, तरुण रॉय, होमेश्वर साहू, प्रवीण नामदेव, वसीम खिलची, वीरू महाजन, मोहम्मद आदिल, खूबलाल साहू, सहदेव साहू, आसित त्रिवेदी, तारिक रज़ा कादरी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे