धमतरी

ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा
12-Aug-2021 6:21 PM
ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 अगस्त।
जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं की मांगों को लेकर एनएसयूआई सिहावा विधानसभा के द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ छात्रों के सेहत को ध्यान में रखते हुए शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के संस्था प्रमुख प्राचार्य राजकुमार राठौर को रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

एनएसयूआई सिहावा विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी ने कहा कि जब छात्र छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन क्लास के माध्यम से हुई है तो फिर क्यों रविशंकर विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर देश के भविष्य पर ऐसे अत्याचार करने का प्रयास कर रही है। जब छात्र-छात्राओं ने जैसे शिक्षा ऑनलाइन क्लास लेकर ग्रहण की है तो उसी माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा यूनिवर्सिटी को कराना चाहिए। जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के बात पर बल देते हुए छात्र नेताओं व विद्यार्थियों के इस मांग को गंभीरता से लेते हुए कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा की मांग सुखराम नागे महाविद्यालय के प्राचार्य को रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा कर की गई है। जिसमें मुख्य रुप से एनएसयूआई सिहावा विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी, जिला उपाध्यक्ष त्रियांश प्रजापति, विधानसभा उपाध्यक्ष अरविंद यादव बेलर, नगरी ब्लॉक अध्यक्ष अंकुश देवांगन, ब्लॉक उपाध्यक्ष बाला मरकाम, बेलर तामेश्वर सेन, गोवर्धन,प्रदीप कुमार,गणेश कुमार उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट