यूपी से कुरुद पहुंचे कांग्रेसी नेताओं की राय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 अगस्त। छत्तीसगढ़ में सरकार एवं संगठन के बीच जारी बेहतर तालमेल का राज़ जानने अमेठी उत्तरप्रदेश से आए पांच सदस्यीय कांग्रेस नेताओं के दल ने क्षेत्रीय पार्टी नेताओं से संगठन चलाने का गुर सीखा।
गुरुवार को कांग्रेस भवन कुरुद में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासचिव शशिकांत साहू, ओम साहू, रमेश साहू, पुल्ली साहू, राम जगत साहू का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया। अमेठी यूपी से पधारे अतिथियों ने कहा कि जैसा सुना था छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा, उसे बिल्कुल सही पाया। यहां के लोगों में अचार विचार, संस्कृति, सभ्यता व मिलनसारिता बेमिसाल है। भूपेश सरकार द्वारा किसानों और गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश का हर तबका खुश हैं, जमीनी स्तर पर भी कांग्रेस का संगठन मजबूत है।
यूपी चुनाव से पहले राज्य के भ्रमण पर आए कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने माना कि पार्टी हाईकमान छत्तीसगढ़ मॉडल को देश में लागू करे तो मोदी के गुजरात मॉडल की हवा निकाल सकती है। भाजपा को हराने के लिए पार्टी को छत्तीसगढ़ से सीखने की जरूरत है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा,प्रहलाद चन्द्राकर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमेशर साहू, रमाशंकर बाजपेयी हेमंत साहू, घनश्याम चन्द्राकर , मनीष साहू, देवव्रत साहू, डुमेश साहू, जानसिंग यादव, सेवक राम तारक , मनोज अग्रवाल, रामचंद रतलानी, रेखा साहू, चन्द्रकांत चन्द्राकर,कृष्ण कुमार साहू, योगेश चन्द्राकर, उमाशंकर , योगेश साहू, रामेश्वरी तारक , छाया देवी,पप्पू राजपूत, मिलन,कुलेश्वर साहू ,हेमराज विश्वकर्मा, पंकज जोशी,उत्तम ,अशोक ,तुकेश,तुलसी राम, भारत भूषण, गोविंदा, पुखराज, दुर्गश, नरोत्तम,टुकेश्वर ,पुखराज साहू आदि उपस्थित थे।