धमतरी

परिवार संग पिकनिक मनाने गए युवक की वॉटरफाल में डूबने से मौत, एक दिन बाद मिला शव
17-Aug-2021 7:27 PM
परिवार संग पिकनिक मनाने गए युवक की वॉटरफाल में डूबने से मौत, एक दिन बाद मिला शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 अगस्त। 
नरहरा वाटरफॉल में शनिवार को डूबे युवक का शव पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रविवार को युवक की लाश को बाहर निकाला। 
टीआई प्रणाली वैद्य ने बताया कि परिवार वाले के साथ नरहरा में घूमने आया था। मृतक का नाम मनोज साहू था, वह सिकोसा जिला बालोद का रहने वाला था।  शनिवार को 4 से 5 बजे के बीच नहाते वक्त पानी मे डूब गया था ।रविवार को मगरलोड पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की लाश को बाहर निकाला।मामले में मर्ग कायम कर शव पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
 


अन्य पोस्ट