धमतरी
अंतिम सोमवार को 101 कांवरियों ने चढ़ाया जल
17-Aug-2021 7:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 17 अगस्त। कुरुद सावन के अंतिम सोमवार को बोल बम सेवा समिति से जुड़े 101 कांवरिययों ने महानदी से पवित्र जल लाकर भोलेनाथ का अभिषेक किया और वर्षा की कामना की, शाम तक क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।
बोल बम सेवा समिति की अगुवाई में सावन के अंतिम सोमवार को राजिम त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से कुलेश्वर महादेव राजिम एवं जलेश्वर महादेव कुरुद में जलाभिषेक किया। समिति अध्यक्ष भानु चन्द्राकार ने बताया कि पिछले बीस सालों से बोल बम की यात्रा अनवरत जारी है, कोविड नियमों के तहत इस बार भी सावन महोत्सव सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसकी खुशी में शाम को समिति मुख्यालय में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुभाष अग्रवाल, नंद आमदे,अजय कुमार,भारत साहु, कमल शर्मा, किशोर यादव, भूषण देवांगन, सुनिल चन्द्राकर, भारत भूषण, बल्ला साहु, जितेंद्र चन्द्राकर, भारत ठाकुर, कोमल साहु, गालो रतलानी, बसंत सिन्हा, प्रकाश ढीमर, अनूप यादव, नरेन्द्र सोनी, रूपेश ढीमर, राजेश कडऱा, तुलाराम चन्द्राकर, विष्णुराम, चंदू चन्द्राकर, राकेश बैस, हरीश साहु, राहुल अग्रवाल, हर्ष देवांगन, प्रेम नागर्ची, जितेंद्र सिन्हा, कन्हैया सिन्हा, सुरज देवांगन, परिधि देवांगन, अभिषेक शादीजा, कन्हैया सिन्हा, भूखन सेन, भोला साहु, खेमराज सिन्हा, राजू निर्मलकर, शैलेश नागर्ची, अमित आमदे, फुलचंद साहु, सौरभ, नवीन, हेमंत चन्द्राकर, राजा ढीमर, टीकम धु्रव आदि सम्मिलित हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे