‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 अगस्त। कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे चले गांव की ओर अभियान के पांचवें पड़ाव में जीजामगांव, सरबदा, गणेशपुर, कल्ले व मुल्ले के ग्रामीण कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने एवं योजनाओं पर नजर रखने का मंत्र दिया ।
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जीजामगांव में हुई पांच गांव की बैठक को संबोधित करते हुए अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, सभापति तारणी चन्द्राकर,जनपद अध्यक्ष शारदा साह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, हेंमत साहू, जानसिंग यादव ,घनश्याम चन्द्राकर, कृष्णकुमार साहू आदि कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों, मजदूर और गरीबों के हित के लिए की योजना बनाई गई है हमें एकजुट होकर इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और इनके क्रियान्वयन पर नजर रखना होगा। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी बंशीलाल पटेल, धनंजय साहू , गोवर्धन पटेल,रतिराम साहू, खोरबाहरा पटेल,भारत सपहा ,तिरंता साहू,रामचंद चेलक,नारद राम का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष डीलन चन्द्राकर, पुरुषोत्तम साहू, बंशीलाल पटेल, शैलेंद्र बांधे,हेंमत नवरंगे, सुलोचना महिलांगे, योगेश साहू, घनश्याम,मोहित साहू, कार्तिक रात्रे,तुकेश साहू, गोवर्धन, उमेश,नेतराम साहू,रतिलाल कोठरे,संतराम साहू, छत्रपाल पटेल ,एवन , कृष्णा साहू , रामकुमार सतनामी, रामखिलावन साहू, गंगाप्रसाद मिश्रा, राम नारायण ध्रुव, नारदराम,घनश्याम पटेल,चेमनलाल यादव, रामकुमार बघेल, हरीश ,राजेश साहू, कृपाराम महिलांगे, चंद्रिका दास, नरेन्द्र साहू, गन्नूराम, ढेलुराम, बुधारुराम, रूपराम,नोहर साहू,भास्कर निर्मलकर सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।