धमतरी

एमए सेमेस्टर परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने अभाविप ने कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
13-Aug-2021 7:03 PM
एमए सेमेस्टर परीक्षा की तिथि  को आगे बढ़ाने अभाविप ने  कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 अगस्त।
कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगरी के द्वारा एमए सेमेस्टर परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए सुखराम नागे महाविद्यालय के प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं एमए के विद्यार्थियों का कहना है कि केवल 40 से 50 प्रतिशत ही शिक्षकों द्वारा आधा अधूरा कोर्स कराया गया है जिसके चलते वह सभी परीक्षा देने में स्वयं को असमर्थ महसूस कर रहे हैं इसलिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को एमए सेमेस्टर की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा एवं साथ ही कहा कि पहले पूर्ण रूप से विद्यार्थियों को पढ़ाया जाए उसके बाद ही परीक्षा ले तब तक परीक्षा की तिथि स्थगित करने का मांग किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगरी के नगर सह मंत्री यह जैन (संचेती) का कहना है कि पहले शिक्षा फिर परीक्षा की नीति को अपनाया जाए।

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री यश जैन (संचेती), जगदीश सिन्हा, निखिल नेताम, दिव्यांशु, दिलेश्वरी, परमेश्वरी, टिकेश्वर, इंद्रजीत एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट