धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के द्वारा संसद भवन के भीतर राज्यसभा में कांग्रेस की दो महिला सांसद सदस्यों के साथ हुए अभद्रता पूर्वक व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए शहर के कचहरी चौक में भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन ,पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर ,ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, आशीष शर्मा, जिला पंचायत सदस्य तारिणी चंद्राकर ,महिला जिलाध्यक्ष सूर्यप्रभा चुटियार, देवेंद्र अजमानी, कृष्णा मरकाम, राजा देवांगन, निखिलेश देवान, गणेश्वरी कामड़े, राकेश मौर्या, संदीप वर्मा, नजीर अली सिद्धकी, सोहाद्रा साहू, विक्रांत पवार, देवेंद्र जैन ,देवेंद्र चंद्राकर विक्रांत शर्मा, साहू तोमेश साहू, गीतराम सिन्हा, आशुतोष खरे, गौरी शंकर पांडे, प्रवीण नामदेव, संजय देवांगन, सलीम तिगाला, अरुण चौधरी, उदित नारायण साहू ,तारिक़ रज़ा कादरी, श्रीकांत तिवारी , संदीप ध्रुव, वसीम खिलची, तरुण रॉय, आशीष बंगानी,ऋषभ ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।