धमतरी

राजेन्द्र गोलछा ने की नगरी को जिला व बेलरगांव को तहसील बनाने की मांग
14-Aug-2021 8:35 PM
राजेन्द्र गोलछा ने की नगरी को जिला व बेलरगांव को तहसील बनाने की मांग

नगरी, 14 अगस्त। भाजपा के जिला मंत्री एवं दूरसंचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा ने बेलरगांव को तहसील मुख्यालय एवं नगरी को जिला बनाने की मांग करते हुए कहा कि बेलरगांव को तहसील बनाने की मांग ग्रामीणों द्वारा काफी समय से किया जा रहा है, लेकिन आज पर्यन्त इस पर कार्रवाई नहीं हुई। वहीं दूसरी ओर नगरी को जिला बनाया जाना चाहिए।

पूरे प्रदेश में बहुत सारे जिला बनाए गए, लेकिन नगरी को नहीं बनाया गया जबकि नगरी के अंतिम छोर में निवासरत लोगों को 100 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय जाना होता है।

नगरी-सिहावा आदिवासी बाहुल्य एवं कृषि पर आधारित है, ऐसे में लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए इतनी दूरी तय करनी पड़ती है। इससे लोगों को समय एवं आर्थिक क्षति होती है। इसके अलावा नगरी सिहावा जिले के अन्य विधानसभा से विकास में भी काफी पिछड़ रहा है। इसके चलते नगरी को जिला बनाना अति आवश्यक है।


अन्य पोस्ट