धमतरी

अंकसूची व स्थानांतरण प्रमाणपत्र नि: शुल्क उपलब्ध कराया शिक्षिका प्रियंका ने
13-Aug-2021 6:43 PM
अंकसूची व स्थानांतरण प्रमाणपत्र नि: शुल्क उपलब्ध कराया शिक्षिका प्रियंका ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 अगस्त।
मां सरस्वती ज्ञान मंदिर नगरी का संचालक भारत देश के प्रथम कोरोना लाकडाऊन के पूर्व आवश्यक काम से अपना घर उत्तर प्रदेश चला गया था। लाकडाऊन के चलते वह आज तक वापस नगरी नहीं आ पाया। इस कारण यह विद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों से दूर हो गया था। वर्तमान में यह विद्यालय बन्द हो चुका है। अब बच्चों को दूसरे विद्यालय में प्रवेश के लिए अंकसूची व स्थानांतरण प्रमाणपत्र पत्रों की निहायत आवश्यकता थी। ऐसी विकट स्थिति को ध्यान में रखते हुए संकुल प्रभारी लोचन साहू ने इस विद्यालय में सेवा दे रही शिक्षिका प्रियंका छेदैहा को बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों की अंकसूची व स्थानांतरण प्रमाणपत्र बनाने का परामर्श दिया। 

अपने समाजसेवी पिता नरेश छेदैहा के सलाह पर शिक्षिका प्रियंका ने सभी बच्चों की अंकसूची व स्थानांतरण प्रमाण पत्र तैयार कर नि:शुल्क वितरण किया। वर्तमान में सभी बच्चे अन्य विद्यालयों में प्रवेश ले चुके हैं।अधिकांश बच्चों का शैक्षणिक शुल्क आज तक जमा नहीं हुआ है। इसके बावजूद शिक्षिका ने शैक्षणिक शुल्क जमा करने के लिए किसी कोई दबाव नहीं बनाया न कुछ कहा। शिक्षिका को कई महीनों का वेतन भी नहीं मिला है। विद्यालय बन्द होने से एम ए की शिक्षा व डीएलएड की डिप्लोमा प्राप्त उक्त शिक्षिका बेरोजगार जरुर हो गई है, लेकिन उसकी नि:शुल्क सेवा के कारण आज बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो गया है। इस विद्यालय के पालकों ने शिक्षिका के उपरोक्त नि:शुल्क सेवा के प्रति हर्ष व्यक्त किया है।

 


अन्य पोस्ट