धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 अगस्त। सोमवार करीब साढ़े तीन बजे सेंचुवा पुलिया के पास हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल है, जिसे हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 05 एसी 1069 से पुलिया के पास से गुजर रहा था कि ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 1886 से बाइक टकरा गई।
मोटरसाइकिल सवार ट्रक से टकराकर सामने में जा घुसा, ट्रक मोटरसाइकिल सवार एक युवक को घसीटते हुए 10-12 फीट तक ले जाकर गड्ढे में धंस गई, तब तक युवक ट्रक में सामने ही फंसा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना पर हाइवे पेट्रोलिंग क्रमांक 1 के प्रभारी वीरेंद्र बैस व सहयोगी मौके पर पहुंचे और घायल युवक को कुरूद अस्पताल भेजा। साथ ही गड्ढे में धंसी ट्रक को निकालने क्रेन की मदद ली गई।
बैस ने बताया हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरा गंभीर है। युवक कहां के रहने वाले हैं, पता लगाया जा रहा। वैसे युवक अरौद निवासी है, पता चल रहा है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।