धमतरी

अछोटा पुल के जर्जर हालत से ताम्रध्वज को कराया अवगत, नवागांव वार्ड से लगे केनाल रोड में डामरीकरण की मांग
18-Aug-2021 5:18 PM
अछोटा पुल के जर्जर हालत से ताम्रध्वज को कराया अवगत, नवागांव वार्ड से लगे केनाल रोड में डामरीकरण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 अगस्त।
शहर में अंडर ग्राउंड नाली बनाना बहुत ही आवश्यक है, इससे पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था एवं मच्छरों के प्रकोप से बहुत हद तक बचा जा सकता है। साथ ही शहर के मुख्य मार्ग और गलियों के रोड भी चौड़े-चौड़े हो जायेंगें जिससे आवागमन की व्यवस्था बेहतर होगी।

धमतरी शहर में नागपुर की तर्ज पर अंडर ग्राउंड नाली निर्माण की मांग जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने लोक निर्माण विभाग व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से की और सिहावा नगरी रोड में जर्जर अछोटा पुल के जीर्णोद्धार की मांग रखी। 

बताया कि इस पुल से होकर कुकरेल, नरहरा जल प्रपात, बनरौद, माड़म सिल्ली, नगरी सिहावा और ओडिशा  प्रदेश आने-जाने का धमतरी से एकमात्र मुख्य मार्ग है। वर्षो पहले बना इस मार्ग का अछोटा पुल जर्जर हो गया है, जिसका जीर्णोद्धार करना बहुत ही आवश्यक है नहीं तो बहुत सारे पर्यटन स्थलों और बड़े बड़े गावों और उड़ीसा प्रदेश से आवागमन बाधित हो सकता है। हमने पहले भी जर्जर अछोटा पुल का नवनिर्माण की मांग की थी जनदर्शन में आवेदन दिया था जिसका लोक निर्माण विभाग से इसके जवाब में हमें पत्र भेजा गया था, जिसमें निर्माण करवाने रूपरेखा बनाकर शासन को भेजा गया, जिसकी जानकारी हमें दी गई थी मगर सिर्फ मरम्मत किया गया और अब तक नया अछोटा पुल निर्माण की कार्यवाही शुरू नहीं की गई। जिस पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की और कहां कि समय पर जर्जर अछोटा पुल का नवनिर्माण हो जाएगा तो आने वाले समय पर सिहावा नगरी, ओडिशा का आवागमन बाधित नहीं होगा। 

हाशमी ने सीएसईबी के बाजू केनाल के चारों ओर सुरक्षा गार्ड लगाकर कच्चे मार्ग में डामरीकरण रोड निर्माण की मांग की और बताया कि पहले भी हमने धमतरी प्रभारी मंत्री रहे कवासी लखमा जी को इसकी मांग किए थे, उन्होंने हमारे पत्र में अनुशंसा करके टीएस सिंहदेव जी के पास इस पत्र को देने कहै थे जिसे हम उनके निवास में जाकर दिए थे फिर उनके द्वारा इस कार्य की रूपरेखा बनाकर भेजने नगर निगम को आदेश किए थे जिसकी प्रतिलिपि हमें भी दिया गया। हाशमी ने ताम्रध्वज साहू मंत्री से कहां शहर को आसपास के गांव से जोडऩे और शहर के विकास के लिए नवागांव वार्ड से लगा केनाल के चारों ओर सुरक्षा गार्ड लगवाकर डामरीकरण किया जाना शहरहित में बेहतर साबित होगा जिससे दो,तीन और चार चक्को वाली गाडिय़ों के लिए शहर को बेहतरीन वैकल्पिक बाईपास मार्ग मिल जाएगा और हाशमी ने बताया कि शहर का मुख्य मार्ग एनएच 30 में सेहरा डबरी से अर्जुनी चौक,मकई चौक, रत्नाबांधा चौक, अम्बेडकर चौक होते श्याम तराई तक रोड उबड़ खाबड़ रोड हो गया है, जिसमें डामरीकरण करवाने की मांग की। जिस पर लोक निर्माण विभाग एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। 
 


अन्य पोस्ट