धमतरी
विद्यालयों का निरीक्षण, शाला त्यागी बच्चों का सर्वे
14-Aug-2021 4:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 अगस्त। संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयक के द्वारा संकुल हरदीभाठा के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण एवं शाला त्यागी बच्चों का सर्वे किया गया। शालेय अभिलेख पूर्ण करने, मध्यान्ह भोजन,किचन गार्डन,बच्चों का प्रगति सूचकांक, डेली डायरी, विद्यालय की सफ़ाई, मोहल्ला क्लास आदि का निरीक्षण कर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
ग्राम चमेंदा एवं कर्रा घाटी के तीन बच्चों को तत्काल विद्यालय में प्रवेश के लिए पालक सभी दस्तावेज के साथ शाला आने एवं प्रवेश लेने की सहमति दिए।
इस कार्य में संकुल प्राचार्य मीनाक्षी रामटेके के साथ संकुल समन्वयक लोमश साहू, रामु लाल साहू, प्रधान पाठक नारद ध्रुव, नंद लाल कश्यप, अंजना बैस, रोहित लहरे थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे