‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 अगस्त। झिरिया साहू समाज परिक्षेत्र सम्बलपुर मुख्यालय लिमतरा में आज अहाता निर्माण का भूमिपूजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्य क्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजना डीपेंद साहू विधायक धमतरी, अध्यक्षता अवनेंद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत एवं विशिष्ठ अतिथियों में उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि, विजय साहू, शिवदत्त उपाधयाय, और अंजू लहरे रहे। कार्य क्रम मे विधायक रंजना साहू ने भूमिपूजन पश्चात विभिन्न क्षेत्रो मे समाज का नाम रोशन करने वालो को सम्मानित किया गया। जिसमें 12 वीं मे उचततम अंक प्राप्त करने वालो मे विनिता, देवेन्द्र, जितेश, चित्रांश, शशि, दिवयांशु, और रेणुका, कक्षा 10 वीं मे यशकुमार, लवन, विदया, प्रेमनारायण, पारख, मोनिका, भावेश, लिलेनद, लिकेशवर, श्रुति, भामनी, लता, एकता, ऐशयर, काजल, रविना, देविका, अंजली को सम्मानित किया गया। खेलकूद व सास्कृतिक मे भावेश, देवकुमार, गींताजली, मनिषा, अंशिका, लककीसाहू, दिवयाभारती, जानकी, ममता आदि को सम्मानित किया गया।
विशिष्ठ सम्मान में घनशयाम सिह साहू को दिव्यांग पुर्न उत्थान हेतु, चिंता राम साहू दानदाता, ऊधोराम साहू दानदाता, स्वर्गीय सीताराम साहू को समाज सेवा मे, छबिलाल साहू को समाज सेवा मे, हरिलाल साहू को पर्यावरण संरक्षण मे, रीखी साहू को लोककला के क्षेत्र मे, जीवराखन साहू को हास्यकलाकार के क्षेत्र मे, वैदय भोजराम को आयुर्वेद के क्षेत्र मे सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष पन्नालाल, हिंछा राम, किशोरसाहू, कार्तिक राम, तेजससाहू, नीलकंठ साहू, निर्मलसाहू, दीपक साहू, रुपेशसाहू, हंसराज, तुलेशवर, श्रीमती धनेश्वरी, फगेशवरीसाहू सरपंच, सावित्री, नागेश, विजय ओमप्रकाश, कोमल, शेषनारायण साहू, मगन साहू, दुष्यंत कुमार, योकेश साहू, अमरदास सहितपूरे 35 गांवो के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष समाजसेवक मिलन, उपस्थित रहे। संचालन परिक्षेत्र के सचिव ज्ञानांनद साहू ने किया।