धमतरी

सेवानिवृत्त शिक्षक ने विद्यालय को दी विभिन्न सामाग्रियां
14-Aug-2021 8:34 PM
सेवानिवृत्त शिक्षक ने विद्यालय को दी विभिन्न सामाग्रियां

नगरी, 14 अगस्त। नगर के समाजसेवी व सेवानिवृत्त शिक्षक बृजलाल सार्वा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या प्राथमिक शाला दुर्गा चौक नगरी के छात्र-छात्राओं को टाई, बेल्ट, कॉपी, कलम, पहाड़ा, मास्क, विद्यालय के लिए तिरंगा झंडा, महापुरुषों की तस्वीर तथा राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर मिष्ठान प्रदान किया है। 43 वर्षो़ं तक शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा दे चुके श्री सार्वा के इस समर्पण के प्रति विद्यालय परिवार ने खुशियों के साथ आभार किया है। इस अवसर पर प्रधान पाठक जस साहू, शिक्षक हुलास सूर्यांकर, सुखबाई साहू, फलेंद्री निषाद, फुलबती साहू एवं जागेश्वर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट