धमतरी
हितग्राहियों को बैटरी चलित ट्रायसायकल
17-Aug-2021 6:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 17 अगस्त। कलेक्टर जनचौपाल में पहुंचे कुरूद के हंचलपुर के दिव्यांग अशोक कुमार साहू और जोरातराई के होरीलाल निषाद को समाज कल्याण विभाग की ओर से बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदाय किया गया।
उप संचालक समाज कल्याण, एम.एल.पॉल ने बताया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य सुमन साहू, दम्यन्तीन साहू और खूबलाल धु्रव के हाथों हितग्राहियों को उक्त बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदाय किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे