धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 अगस्त। उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक कार्यालय नगरी, विधायक निवास नगरी, शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी एवं गौशाला पंडरीपानी में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी एवं समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं अमर जवान शहीद स्मारक नगरी पहुंच कर शहीदो के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी।
साथ ही विधायक डॉ. धु्रव ने सिहावा विधानसभा के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर एवं स्टाफ को कोरोना महामारी मे अच्छे कामो के लिए डॉ.डीएन सोम, डॉ किशोर साहू, डॉ.जेके नाग, डाली चनाप नर्सिंग स्टाफ, नेहा एल्मा, फार्मासिस्ट धर्मेंद्र सिन्हा को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने कहा कि आजादी यह पर्व हमारा गौरवशाली पर्व है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अगुवाई में कांग्रेस के सिपाहियों ने देश के हर एक कोने में आजादी की पुकार लगाई आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हम सभी सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा एवं गर्व से स्मरण करते है। सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, राजगुरु ही नहीं हमारे वीर आदिवासी शहीद वीर नरायण सिंह, टाटिया भील तथा बिरसा मुण्डा जैसे अनगिनत सपूतो के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम, पीसीसी सदस्य लखन लाल धु्रव, ब्लॉक अध्यक्ष भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग, जीवन नाहटा, भानेन्द्र ठाकुर,कमलेश मिश्रा, माखन भरेवा, शकुंतला साहू,पार्षद जियाउद्दीन रिजवी, सोहन चतुर्वेदी, जितेंद्र धु्रव, टिकेश्वर धु्रव, सुनीता निर्मलकर, एल्डरमैन भरत निर्मलकर, पेमन स्वर्णबेर, नरेश छेदिया, सचिन भंसाली, पुरन नेताम, नंदनी कंचन, तमेश्वरी साहू, तमेश्वरी मरकाम, विमला मरकाम,प्रीति साहू, हरीश साहू, लक्ष्मी साहू, आदित्य तिवारी, ईशु अली,भीषम यादव,अंकुश देवांगन आदि उपस्थित थे।