आम आदमी पार्टी की महिला सरपंच ने किया भाजपा प्रवेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 जून। संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियां बताने अपने मतदाताओं के बीच पहुंचे विधायक अजय चन्द्राकर ने रामपुर-भखारा एवं भाठागांव-कुरुद में आयोजित पब्लिक मिटिंग में केन्द्र सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उपर लाने, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न तथा 3 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम मोदी जी ने किया है।
शनिवार को कुरुद विधानसभा अंतर्गत रामपुर और भांठागांव में संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने ग्यारह साल के कार्यकाल में नया भारत गढने का काम किया है। देश के 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उपर लाने, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न तथा 3 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम मोदी जी ने किया है। इसके अलावा 90 लाख महिला समूह का गठन कर 10 करोड़ महिलाओं को अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से स्वरोजगार से जोडऩे का जतन किया गया। देश में अमरीका की तरह चिकनी और चौड़ी सडक़ों का जाल बिछ रहा है। कनेक्टिविटी बढने से व्यापार बढ़ा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई हैं।
विधायक श्री चन्द्राकर ने कहा कि मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवाद का कमर तोडऩे के साथ साथ आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ में नासूर बन चुके नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए मार्च 2026 तक की अविधि निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि एडीबी की मदद से क्षेत्र की 4 सडकें लाइफ लाइन बनी है। ब्राडगेज रेल लाइन का काम तेज गति से जारी नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री श्री चन्द्राकर ने बताया कि कुरुद क्षेत्र की पहचान तेजी से शिक्षा हब के रूप में होने लगी है।
मेगा फूड पार्क एवं 400 केवी पावर स्टेशन की स्थापना से क्षेत्र में रोजगार और समृद्धि के दरवाजे खुले हैं। इस मौके पर भाजपा की रीति-निति एवं विधायक की विकास परक सोच से प्रभावित होकर चरमुडिय़ा सरपंच नीतू तेजेन्द्र तोड़ेकर ने अपने साथियों संग भाजपा प्रवेश किया।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष सतिश जैन, पूजा सिन्हा, सिन्धु बैस, एवन साहू, आनंद यदू,हिमांशु साहू, भाजपा नेता निरंजन सिन्हा,कुलेश्वर चन्द्राकर, रामगोपाल देवांगन, छत्रपाल बैस, तिलोक जैन, रामस्वरूप साहू, गौतम, हरख जैन, भीमदेव साहू, मालकराम साहू, कृष्णकांत साहू, रवि सिन्हा, टिकेश साहू, हरिशंकर सोनवानी,आदर्श चन्द्राकर,प्रभात बैस, गंगाबाई, रेखा, कुलेश्वरी, पुष्पलता साहू, चित्ररेखा, महेश ध्रुव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।