‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यय प्रेक्षक रोहित कुमार की उपस्थिति में बैठक हुई, जिसमें धमतरी नगर निगम महापौर और 5 नगर पंचायत में चुनाव लडऩे वाले अध्यक्ष पद प्रत्याशियों को व्यय लेखा संबंधी जानकारी दी गई। व्यय प्रेक्षक रोहित कुमार ने कहा कि स्थानीय नगरीय निकाय निर्वाचन में नगरीय निकायों (नगर निगम और नगर पंचायतों) में से केवल एक पद नगर निगम के महापौर और नगर पंचायतों के केवल अध्यक्ष पद के लिए व्यय की सीमा निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रत्याशी प्रतिदिन की अलग व्यय लेखा संधारित करें और इसे निर्धारित प्रारूप में रखें। प्रत्येक अभ्यर्थी को नया खाता खुलवाना पड़ेगा और 10 हजार से अधिक सभी लेनदेन ऑनलाइन के माध्यम से करना अनिवार्य है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पुस्तिका का भी अवलोकन किया जा सकता है। जिला पंचायत के लेखा अधिकारी टंडन ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्वाचन व्यय विधिक प्रावधान प्रभावित, प्रत्याशियों द्वारा व्यय संबंधी भरे जाने वाले प्रपत्र, व्यय सीमा, लेखा संधारण निर्णय और व्यय प्रेक्षकों का प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति दुर्गम, सहायक संचालक शिक्षा एलडी चौधरी के अलावा अन्य अधिकारी तथा प्रत्याशी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ज्योति चन्द्राकर ने नगर में अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। सुबह से देर शाम तक महिला मोर्चा की सहयोगी साथियों एवं वार्ड प्रत्याशियों को लेकर मोहल्लेवार बैठक लेकर मतदाताओं को प्रधानमंत्री आवास एवं महतारी वंदन, मुफ्त राशन योजना को अपनी डबल इंजन सरकार की देन बताते हुए बदलाव का पाठ पढ़ा रहीं हैं।
शनिवार शाम वार्ड क्रमांक 2,9 एवं 11 में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों की बैठक लेकर श्रीमति चन्द्राकर ने बताया कि कांग्रेस शासित पिछला पांच वर्ष का कार्यकाल भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के भेंट चढ़ गया। आपसी गुटबाजी और कमीशनखोरी के चलते जिस शहर को भाजपा शासन काल में संजो विकास की बुनियाद रखी गई वही कुरुद आज विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा केंद्र सें दिए गए पैसे में घाल मेल किया गया। जिससे जनता तक मुलभुत सुविधा का लाभ नहीं मिला। अब समय आ गया है फिर से विकास की नई इबारत लिखने का।
चुनाव संचालक मालकराम साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जारी किए अपने संकल्प पत्र के अधिकांश वायदों को एक वर्ष के भीतर पूरा कर विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने एक नजीर पेश किया है। मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह राशि दी जा रही है। भाजपा जो कहती है उसे पूरा भी करती है, नगर को विकास की सर्वोच्च उचाईयों तक पहुचाने के लिए हमें ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है। इस अवसर पर पार्षद ?प्रत्याशी लोकेश जांगड़े, कवीता चन्द्राकर, राजकुमारी ध्रुव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, अनिल चन्द्राकर,शेखर चन्द्राकर, लक्ष्मी रेड्डी, पदमा ठाकुर, लखनलाल साहू, राजेन्द्र, शंकर, नर्मदा साहू, चेतन, इंदिरा लहरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,1 फरवरी। धमतरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक चार में इस बार चुनावी राजनीति प्रबल होने की संभावना है। इस सीट में कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता नीलम चन्द्राकर को मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने जिला पदाधिकारी त्रिलोकचंद को उतार कांटे की स्थिति पैदा कर दी है।
इसी तरह कांग्रेस के कब्जे वाली सीट क्षेत्र क्रमांक तीन में भाजपा ने अपने जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू को सीट जीतने की जिम्मेदारी दी है। उनके सामने कांग्रेसी नेता एवं पूर्व गोबरा सरपंच लोकेश्वरं साहू को अधिकृत किया है।
गौरतलब है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से निर्वाचित होकर सभापति बनी एवं पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रही तारणी चन्द्राकर की जगह इस बार पर्व मंडी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीलम चन्द्राकर ने नामों की घोषणा होने से पहले ही नामंकन दाखिल कर अपना इरादा जाहिर कर दिया था। जवाब में भाजपा के रणनीतिकारों ने काफी सोच विचार के बाद अपने तुरुप के पत्ते के तौर पर जिला मंत्री त्रिलोकचंद जैन को इस सामान्य सीट से प्रत्याशी बना कांग्रेस के कब्जे से इस सीट को मुक्त कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस प्रकार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 को भी कांग्रेस मुक्त करने का बीड़ा विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने पसंदीदा युवा नेता भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू को सौंपा है। पता चला है कि इस सीट से जीतकर पांच साल सभापति रही सुमन संतोष साहू की अनिच्छा के बाद कांग्रेस ने ग्राम पंचायत गोबरा के पूर्व सरपंच लोकेश्वर साहू को मैदान में उतार कब्जा बरकरार रखने की जिम्मेदारी दी है।
क्षेत्र क्रमांक 04 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने धमतरी पहुंचे तिलोकचंद जैन के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर, हिराराम साहू, बिसहत टेलर, नोहरसिंग, कगंलाराम पटेल,यमनलाल, श्याम साहू, ललीता जैन, विक्रम सिंह बंजारे आदि पार्टी नेता मौजूद थे।
नपं कुरुद में अध्यक्ष के 4, पार्षद पद के 37 उम्मीदवार मैदान में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 1 फरवरी। नाम वापसी के बाद नगर पंचायत कुरुद के 15 वार्डों के लिए पार्षद पद के 37 एवं अध्यक्ष पद के 4 उम्मीदवार मैदान में हंै। इस बार एक वार्ड में दो भाई आमने-सामने भाग्य अजमा रहे हैं। इसके अलावा पति-पत्नी भी चुनाव मैदान में उतरे हैं। एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के एक अधिकृत पार्षद प्रत्याशी ने पंजा चिन्ह में लडऩे की जगह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अध्यक्ष और वार्ड मेंबर का चुनाव लडऩे का ऐलान किया है।
नगरीय निकाय चुनाव 2025 अंतर्गत होने वाले नगर पंचायत कुरुद में अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा। स्क्रूटनी एवं नाम वापसी के पश्चात 31 जनवरी को रिटर्निंग अधिकारी ने प्रत्याशियों की नामों की घोषणा कर चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया है। जिसके तहत कुरुद में अध्यक्ष के लिए भाजपा से ज्योति भानू चंद्राकर चुनाव चिन्ह कमल छाप, कांग्रेस से तपन चंद्राकर पंजा छाप, आम आदमी पार्टी से विनोद सचदेवा झाड़ू एवं निर्दलीय योगेश चंद्राकर स्लेट (पट्टी) चुनाव चिन्ह मिला है।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत कुरुद में अध्यक्ष सहित पार्षद पदों के लिए कुल 49 लोगो ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किये गए नाम से भानु चंद्राकर, यमुना कंवर, मूलचंद सिन्हा ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद अध्यक्ष के चार व पार्षद के 37 प्रत्याशी मैदान में डटे है।
इस बार दो सगे भाई कमलेश ध्रुव और अर्जुन ध्रुव एक ही वार्ड से भाजपा और कांग्रेस की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह वार्ड क्रमांक 7 पत्नी उर्वशी चन्द्राकर और 3 में पति रजत चन्द्राकर एक ही चुनाव चिन्ह पर भाग्य आजमा रहे हैं।
यहाँ एक उल्लेखनीय घटना घटी है जिसमें पहले कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता योगेश कुर्मी को वार्ड क्रमांक 8 से पार्षद पद का उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए भी पर्चा भर दिया। अब वे एक साथ अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने इस वार्ड में अपने डमी प्रत्याशी मुकेश साहू को पंजा का सहारा दिया है।
मतदान के दस दिन बचे होने से पार्टी और प्रत्याशी दिन रात एक कर जनसंपर्क में जुटे हैं। मोहल्लों में राजनीतिक पार्टी के झंडे नजऱ आने लगे हैं। प्रचार प्रसार के मामले में अब तक यहाँ भाजपा आगे दिख रही है। लगातार बैठक लेकर विधायक अजय चन्द्राकर पार्टी मिशनरी को एक्टिव कर रहे हैं। जबकि विपक्ष में प्रत्याशी और संगठन के बीच तालमेल के अभाव साफ नजऱ आ रहा है। जिससे कांग्रेस में हमेशा की तरह कन्फ्यूज की स्थिति लग रही है।
इन सब के बीच निर्वाचन आयोग और जागरूक नागरिकों द्वारा निष्पक्ष मतदान के लिए सोशल मीडिया में मिम्स और पोस्टर के जरिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें भय या प्रलोभन से मुक्त होकर योग्य उम्मीदवार चुनने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 1 फरवरी। ग्राम पंचायत कन्हारपुरी के आश्रित ग्राम भालू झुलन के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सामान्य औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु चयनित भूखण्ड खसरा नं. 356 का टुकड़ा, रकबा 11 हेक्टे. शासकीय भूमि को चारागाह, खेल मैदान और ग्राम आबादी के लिए सरक्षित होने की बात कहते हुए दावा आपत्ति किया है।
शुक्रवार को ग्राम-भालूझूलन तहसील कुरूद, जिला धमतरी के सैकड़ों ग्रामवासी कुरुद पहुंच तहसीलदार दुर्गा साहू से मुलाकात कर 29 नवम्बर 2024 को कुरुद तहसील से जारी पत्र क्रमांक 230 के परिपेक्ष में दावा आपत्ति जिसमें सामान्य औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु गाँव की चयनित भूखण्ड खसरा नं. 356 का टुकड़ा, रकबा 11 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अधिग्रहण नहीं करने का निवेदन किया गया था। रामाधार दीवान, मानिक पटेल, भगत कंवर, बाबुलाल, भगवान सिंह, रामप्यारे, पुनीत यादव, संतोष, मंगलू ध्रुव आदि गामीणो ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिस भूमि का अधिग्रहण करने की कार्यवाही की जा रही है वह जमीन चारागाह, खेल मैदान और ग्राम आबादी के लिए सरक्षित की गई है। इसके लिए गाँव में अतिरिक्त जमीन नहीं होने के कारण पंचायत ने भी इस प्रस्ताव को सर्व सम्मति से खारिज कर दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि बस्ती से लगी जमीन में उधोग स्थापित होने से उनका गाँव में रहना मुश्किल हो जाएगा। बाहर के उधोगपति यहाँ आकर प्रदुषण फैला हमारे खेत और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करगें, इसलिए हमने अधिग्रहण के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा प्रशासन से न्याय मांगा है। इस बारे में एसडीएम बी एक्का ने कहा कि पुरे मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर अगले आदेश की प्रतिक्षा की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 31 जनवरी। विधायक अजय चन्द्राकर ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। यहाँ से नगर पंचायत से लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जीत की इबारत लिखने जरूरी रणनीति एवं उसके क्रियान्वयन सहित चुनाव का संचालन किया जाएगा।
शुक्रवार को कुरुद विधानसभा मुख्यालय में स्थित भाजपा दफ्तर में ही चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक श्री चन्द्राकर ने अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ज्योति चन्द्राकर सहित सभी 15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों से सभी का परिचय कराया।
नपं अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति चन्द्राकर ने हाथ जोडक़र सभी से जीत का आशीर्वाद मांगा। तत्पश्चात पूर्व मंत्री अजय ने चुनाव संचालन समिति से लेकर वार्ड प्रभारियों की हाजिऱी ली। कुछ की गैरमौजूदगी को लेकर उन्होंने जिम्मेदार नेताओं से कारण पूछा। इसके अलावा बैठक में आवश्यकता अनुसार वार्ड स्तर पर भी चुनाव कार्यालय खोलने की सलाह दी। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए हरेक गतिविधियों में बारिक नजऱ रखने का सुझाव दिया। श्री चन्द्रकर लोगों तक अपनी बातों को पहुचानें में शोसल मिडिया का भरपूर उपयोग करने के लिए पार्टीजनों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर अनिल चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर, भानु चंद्राकर, मालकराम साहू, सुरेश अग्रवाल, चितरंजन साहू, कृष्णकांत साहु, नंदकुमार चंद्राकर, विकास चंद्राकर, तोमन सोनबेर , भोजराज चंद्राकर, पंकज नायडू , थानेश्वर तारक, प्रभात बैस, प्रवीण रेड्डी, कमलेश चंद्राकर आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। शासकीय दंत कॉलेज रायपुर द्वारा राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले के पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। अब तक शिविरों में 26 मरीजों का दंत, प्रत्यारोपण के लिए चिह्नांकित हुआ है।
29 जनवरी को सिविल अस्पताल नगरी में 2 दिवसीय निशुल्क दंत प्रत्यारोपण शिविर 29 और 30 जनवरी को लगाया गया। जिसमें 17 लोगों की मैपिंग कर डेंटल सेट लगाए गए। यह जिले में अपने तरह का पहला और सिविल अस्पताल नगरी में दूसरा शिविर है, जिसमें इतनी महंगी सुविधाओं को सामान्य जनमानस तक निशुल्क पहुंचाया गया है।
शिविर में दंत कॉलेज रायपुर के डॉ. सिद्धार्थ ठाकुर, डॉ. महेन्द्र अनंत, डॉ. सोपान सिंह, डॉ. शुभम सेठी, डॉ. शशांक अग्रवाल, डॉ. दीपिका साहू, डेंटल असिस्टेंट खेमन दीवान, डेंटल कॉलेज के इंटर्न स्टाफ उपस्थित रहे। इसके साथ ही बीएमओ नगरी डॉ. अरुण नेताम, बीपीएम हितेन्द्र कुमार, डॉ. श्रीकांत चंद्राकर आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 जनवरी। जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए 68 किलो गांजा और 3312 नशीले कैप्सूल को पुलिस ने रायपुर सिलतरा के एक प्लांट में नष्ट किया। एसपी आंजनेय वाष्र्णेय, एएसपी मणिशंकर चन्द्रा व सहायक आबकारी अधिकारी की उपस्थिति में यह कार्रवाई हुई। एएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने बताया कि जिले में 7 एनडीपीएस प्रकरणों में 68.973 किग्रा गांजा बरामद हुआ था। इसके अलावा 3312 नशीले कैप्सूल जब्त किए गए थे।
जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष एसपी आंजनेय वार्ष्णेय व नोडल अधिकारी एएसपी मणिशंकर चन्द्रा, सहायक आबकारी अधिकारी प्रदुमन नेताम (कमेटी की सदस्य) की उपस्थिति में गांजा, नशीले कैप्सूल का नष्टीकरण किया गया। धमतरी पुलिस ने यह कार्रवाई 28 जनवरी को पर्यावरण विभाग से अनुमति के बाद रायपुर के सिलतरा स्थित जायसवाल निक्को पावर प्लांट की भ_ी, फर्नेस में जलाकर की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। बिरेझर पुलिस ने 2 ट्रेलर से 14 चक्के चोरी कर बेचने वाले 2 ट्रेलर चालकों के साथ टायर खरीदने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों को रिमांड पर भेजा है।
बिरेझर चौकी के एएसपी दक्ष कुमार साहू ने बताया कि ट्रेलर एनएल 01 एजी-8011 के चालक राजेन्द्र कुशवाहा व ट्रेलर एनएल 01 एजे-4511 के चालक दीपू कुशवाहा उर्फ मुनममेश ट्रेलर में ट्रांसपोर्टिंग का सामान भरकर 19 जनवरी को सुबह रायपुर से निकले थे।
दंतेवाड़ा में सामान खाली कर 23 जनवरी को सुबह वापस निकले। 24 जनवरी की शाम तक रायुपर पहुंचना था, लेकिन 25 जनवरी को सुबह 7.30 बजे तक नहीं आए। दोनों चालकों ने मोबाइल भी बंद कर लिए। इसके बाद ट्रेलर मालिक को जीपीएस से पता चला कि दोनों वाहन कोड़ेबोड़ के एक ढाबे के पास खड़े हैं। यहां आए तो वाहन एनएल 01 एजी-8011 के 18 में से 12 चक्के मिले, जबकि 6 चक्के डिस्क के साथ गायब थे। दूसरे ट्रेलर एनजी 01 एजे-4511 में भी 18 में से 10 चक्के लगे मिले, 8 डिस्क के साथ गायब थे। वाहनों में डीजल भी नहीं था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों राजेन्द्र कुमार कुशवाहा व दीपू कुशवाहा उर्फ मुनममेश को गिरफ्तार किया।
उनके बताए अनुसार टायर खरीदने वाले आरोपी वसीम अरकम डबरीपारा केशकाल और साहिल अंसारी बठेना धमतरी को पकड़ा। टायर की कीमत 3 लाख 39 हजार है। सभी को रिमांड पर भेजा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। मिशन मैदान पर संचालित क्राफ्ट बाजार में 29 जनवरी की देर-शाम 2 युवकों ने बाजार प्रबंधक को चाकू मार दिया। दोनों युवक सामान खरीदने के बहाने आए। यहां रखे लाइटर को चुराकर जेब में छुपा रहे थे, तभी बाजार प्रबंधक की नजर पड़ी। विरोध किया तो दोनों युवकों ने मारपीट की। पैर में चाकू मारा।
कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि 29 जनवरी को 3 युवक मिशन मैदान में संचालित क्राफ्ट बाजार में खरीदी करने आए। एक युवक लाइटर चोरी का प्रयास किया।
बाजार प्रबंधक सनवीर पॉल की नजर पड़ गई। आपत्ति की तो रिसाईपारा निवासी देव यादव और खिलेन्द्र यादव ने मारपीट की। चाकू से हमला किया। उसके पैर में चोटें आई हैं। चाकूबाजी में सनवीर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। एक अन्य दुकानदार को युवकों ने चाकू मारने की कोशिश की। घटना के बाद दोनों युवक फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल क्राफ्ट बाजार प्रबंधक को जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। इसके बाद फरार 2 युवक देव यादव और खिलेन्द्र को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ धारा 307, 115-2, 296 बीएनएस तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
ईटीपी मॉडल से राइस मिल का पानी साफ कर दोबारा किया जा रहा उपयोग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। जल शक्ति अभियान की केन्द्रीय नोडल अधिकारी प्रियंका चंद्रा ने 29 जनवरी को जिले में जल संरक्षण के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने धमतरी में पानी बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से विस्तारपूर्वक बातचीत की।
प्रियंका चंद्रा जिला मुख्यालय के श्यामतराई स्थित विजय राइस मिल भी पहुंची। उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, फ्लो मीटर और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।
मिल संचालक ने बताया कि करीब 9 एकड़ क्षेत्र में बने इस राइस मिल में 3 रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाए हैं, जिनके जरिए बारिश का पानी जमीन में जाता है। साथ ही मिल के बोर में फ्लो मीटर भी लगाए गए हैं, जिनसे प्रतिदिन मिल में उपयोग किए जाने वाले पानी की जानकारी प्राप्त होती है।
उन्होंने बताया कि मिल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है। इस प्लांट में मिल से निकलने वाले पानी को शुद्ध कर दोबारा उपयोग में लाया जाता है। उन्होंने ईटीपी मॉडल की तारीफ की और इसे उद्योग संस्थानों द्वारा पानी बचाने का सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने मिल में बनाए गए जल शोधन संयंत्र की जानकारी भी ली और उनके संचालन के बारे में जानकारी ली।
केन्द्रीय नोडल अधिकारी ने कहा कि जिले में जल संरक्षण की दिशा में जो कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें देखने वह दूसरी बार पहुंची हैं। जल संरक्षण के लिए जो काम किए जा रहे हैं, वह अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने गांव में बनाई गई पोषण वाटिका, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोकपीट, एक पेड़ बेटी के नाम से लगाए गए पौधों, तालाब और फसल चक्र परिवर्तन के तहत किसानों द्वारा लगाए गए सरसों एवं चना फसलों का भी अवलोकन किया, और परसतराई की नववधु को दी मुंह दिखाई में पौधा भेंट किया।
पहले होती थी पानी की समस्या
परमानंद आडिल ने बताया कि पूर्व में पानी की समस्या थी। परिस्थिति को देखते फसल चक्र परिवर्तन का फैसला लिया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए गांव के पुराने पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधा गया है। साथ ही बालिकाओं के नाम पर 243 पौधे भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनोखी पहल की भी शुरूआत की गई है। इसके तहत गांव से शादी होकर जाने वाली बेटियों और शादी कर गांव में आने वाली बहुओं को उपहार स्वरूप पौधा दिया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। प्रतिबंधित क्षेत्र में गुटखा, तंबाकू बेचने वालों पर कार्रवाई जारी है। मगरलोड क्षेत्र में टीम ने कोटपा एक्ट पर 7 दुकानों पर जुर्माना लगाया।
टीम धमतरी, कुरूद के बाद मगरलोड पहुंची। भैसमुंडी मगरलोड में दुकानों की जांच पड़ताल की। इसे देखते हुए आसपास के दुकानदार कार्रवाई से बचने गुटखा, तम्बाकू समेत अन्य उत्पाद छिपाने लगे। टीम ने शैक्षणिक संस्थान से 100 मीटर क्षेत्र में तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की। इस दौरान दिनेश टी स्टाल, साहू-टी स्टॉल, जनपद पंचायत परिसर के पास, रिमेश किराना दुकान, महादेव पान ठेला मगरलोड दुकानों में तम्बाकू की बिक्री हो रही थी।
ब्लाक की टीम ने निरीक्षण कर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की। इस दौरान 3 दुकानों पर कार्रवाई की। साथ ही 4 ठेला संचालकों को समझाइश देकर 600 रुपए जुर्माना वसूला। धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंध उल्लंघन करने वाले चाय ठेला, पान दुकान, किराना स्टोर्स दुकानों में तम्बाकू नियंत्रण बोर्ड लगाने के सख्त निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान बीएमओ डॉ. एस ठाकुर, मनोज पटेल, भूपेंद्र चंद्राकर, बंजारे पुलिस थाने की संयुक्त टीम उपस्थित थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। भाजपा द्वारा जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा से नगरी में बवाल मच गया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय नगरी में जमकर हंगामा और तोडफ़ोड़ की। जिलाध्यक्ष पर पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाकर कम्प्यूट, कुर्सी-टेबल को तोड़ा। आग लगा दिया। जिलाध्यक्ष का पुतला भी फूंका। इस घटना को लेकर जिले में भाजपा की राजनीति गरमा गई है। जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। प्रदर्शन करने वाले सभी पार्टी के कार्यकर्ता है। इसे आपस में मिल-बैठकर सुलझा लेंगे।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को होगा। पहले चरण में 17 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके देखते हुए 30 जनवरी को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की। 13 सदस्यों वाले जिला पंचायत में 3 सीट नगरी क्षेत्र में आते है। पार्टी ने यहां से क्षेत्र क्रमांक-11 में अजय ध्रुव छुही, क्षेत्र क्रमांक-12 में अरूण कुमार सार्वा सांकरा तथा क्षेत्र क्रमांक-13 में गरिमा नेताम कसपुर को टिकट दिया है, जिस पर नगरी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र क्रमांक-12 के प्रत्याशी अरूण कुमार सार्वा के नाम पर आपत्ति जताई है। जैसे ही जिलाध्यक्ष बैस ने प्रत्याशियों की घोषणा की, नगरी में भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी और आक्रोश भडक़ गया। भाजपा कार्यालय में पहुंचकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस क्षेत्र में पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता निखिल साहू और शैलेन्द्र धेनु सेवक दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया, जिसका पार्टी में योगदान नहीं है। कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है। कार्यकर्ताओं ने गुस्से में कार्यालय के अंदर तोडफ़ोड़ किया।
सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी
टिकट वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा इतना ज्यादा था कि भाजपा कार्यालय में रखे सामानों को बाहर निकालकर उसे आग के हवाले कर दिया। टिकट बिकता है करके फ्लेक्स लगाकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष का पुतला भी जलाया। माहौल को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
कार्यकर्ताओं का स्पष्ट कहना है कि यदि उस क्षेत्र के टिकट को बदला नहीं किया तो सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। अब देखना होगा कि भाजपा अध्यक्ष और संगठन इस मामले में क्या निर्णय लेता है। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई होगी या फिर टिकट बदला जाएगा।
धमतरी निगम समेत पांचों नगर पंचायतों में 11 को मतदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है। 30 जनवरी को पहला ईवीएम मशीनों का रेंडमाइज हुआ। कलेक्टर की उपस्थिति में नगरीय निकायों के लिए स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन आवंटित कर दिया गया। निकाय चुनाव में कुल 108 बैलेट मशीन (बीयू)और 100 कंट्रोल यूनिट (सीयू)आवंटित किया गया है। जिले में नगरीय निकाय चुनाव एक ही चरण में होगा। 11 फरवरी को मतदान होगा।
धमतरी नगर निगम में 40 वार्ड है। नगर पंचायत आमदी, कुरूद, मगरलोड, भखारा और नगरी में 15-15 वार्ड है। इस तरह जिले में एक महापौर, 5 नगर पंचायत अध्यक्ष और 115 पार्षदों के लिए चुनाव होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने बैलेट मशीन और कंट्रोल यूनिट भी आवंटित कर दिया है। धमतरी शहर के 40 वार्डों में चुनाव के लिए कुल 83 मतदान केन्द्र बनाए है। चुनाव ईवीएम मशीन से होगा। नगर पंचायत आमदी में 15 मतदान केन्द्र हैं, जिसके लिए प्रशासन ने 20 बैलेट मशीन और 10 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध कराया है। नगर पंचायत कुरूद के 17 केंद्रों के लिए 23 बैलेट मशीन और 21 कंट्रोल यूनिट, नगर पंचायत मगरलोड के 15 केंद्रों के लिए 20 बैलेट मशीन और 18 कंट्रोल यूनिट, नगर पंचायत भखारा के 15 केंद्रों के लिए 20 बैलेट यूनिट और 18 कंट्रोल यूनिट तथा नगर पंचायत नगरी के 15 केंद्रों के लिए 20 बैलेट मशीन और 18 कंट्रोल यूनिट चुनाव के लिए आवंटित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। नगरी ब्लॉक में तम्बाकू नियंत्रण के लिए चालानी कार्रवाई की गई। स्कूल के आसपास व सार्वजनिक जगहों पर तम्बाकू, गुटखा बेचने वाले 21 दुकानों पर टीम ने चालानी कार्रवाई की। सभी से 1180 रुपए जुर्माना वसूला गया। दुकानों में तम्बाकू नियंत्रण बोर्ड लगाने के सख्त निर्देश दिए।
टीम 30 जनवरी को नगरी ब्लाक पहुंची। यहां बस स्टैंड नगरी में सार्वजनिक स्थान पर दुकानों में तम्बाकू, गुटखा समेत अन्य नशे के सामान बेचे जा रहे थे। इस दौरान दुकानों की जांच पड़ताल की और दुकानों पर जुर्माना लगाया। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गुटखा तम्बाकू न बेचने के निर्देश दिए गए। इसके बाद सांकरा रोड में जांच पड़ताल की।
जनपद पंचायत नगरी के आसपास लगे दुकान व होटलों की भी पड़ताल की। यहां भी तम्बाकू, गुटखा उत्पाद मिला। सार्वजनिक क्षेत्र में 2 लोग धूम्रपान करते मिले। दोनों व्यक्ति से चालान वसूल किया गया।
टीम स्कूल के आसपास लगे दुकानों में पहुंची।
दुकानों की जांच की गई, तो वहां भी तम्बाकू उत्पाद मिले। सभी स्थानों तम्बाकू नियंत्रण बोर्ड लगाने के सख्त निर्देश दिए। दोबारा पकड़ाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। टीम ने 21 चालानी कार्रवाई की, जिसमें 1180 रुपए जुर्माना वसूला गया। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर संदीप सूर्यवंशी, निकिता श्रीवास्तव, लुकेश साहू, हितेंद्र कुमार साहू, विकास कुमार, नगर पंचायत विभाग से संतोष नेताम, ईश्वर दास, पुलिस विभाग से संजय सोम आदि शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 जनवरी। भखारा नपं में मंगलवार को विधायक अजय चन्द्राकर की अगुवाई में भाजपा उम्मीदवारों ने पर्चा भरा।
नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर पंचायत भखारा में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति हरख जैन एवं पार्षद के उम्मीदवार वार्ड 1 से परदेशी कंवर, 2 से भूपेन्द्र यादव 3 से उमेश सोनवानी, 4 से छबिलाल निर्मलकर, 5 से भिखेश्वरी साहू, 6 से चांदनी साहू, 7 से झम्मन साहू 8 से चुड़ामणि साहू, 9 से अंजू साहू, 10 से खेमलता साहू, 11 से हितेन्द्र साहू, 12 से विष्णु साहू 13 से डुमेन्द्र गंगबेर, 14 से भुपेश्वरी चंदेल,15 गौतमी पटेल ने विधायक अजय चन्द्राकर की मौजूदगी में पूरे लावलश्कर के साथ नामंकन दाखिल किया। मंगलवार को मांदन्तैश्वरी मंदिर में पुजा अर्चना पश्चात डीजे के साथ रैली निकाली। पुराना बाजर चौक से रास्ते भर प्रत्याशियों ने हाथ जोडक़र जनता से आशिवाद लिया।
इस मौके पर सुरेश अग्रवाल, भूपेन्द्र चनद्राकर, गोलू आनंद यदु, हरख जैन, रामगोपाल देवांगन, रोशन केला, अभिषेक शिन्दे, कुमार निर्मलकर, राजु सेन, गौतम जैन, मौजीराम साहु, रामकृष्ण नेताम सहित भखारा क्षेत्र के कार्यकर्त शामिल हुए। नामांकन दाखिल पश्चात सभी भाजपा कार्यालय पहुँचे, जहाँ पूर्व जनपद अध्यक्ष रामगोपाल देवांगन ने सभी को एकजुट होकर चुनाव लडऩे का आह्वान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 जनवरी। नामांकन के अंतिम तिथि को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने नगर पंचायत भखारा में रैली निकाल कर पर्चा दाखिल किया। अध्यक्ष प्रत्याशी संतोषी निषाद सहित सभी 15 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। रास्ते में भखारा की जनता से हाथ जोडक़र आशीर्वाद मांगा।
मंगलवार को नगर पंचायत भखारा-भठेली के लिए कांग्रेस के घोषित प्रत्याशियों ने बाजे-गाजे के साथ रैली निकाल अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया। जिसमें अध्यक्ष पद की प्रत्याशी संतोषी निषाद एवं वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद पद के लिए त्रिभुवन नगागरची, 2 से प्रवीण सिंह गौर, 3 से भानुप्रताप गायकवाड़, 4 से सुरेश साहू, 5 से अविनाश सिंह गौर, 6 से यशोदा साहू, 7 से दिनेश्वर पटेल, 8 से मेघनाथ साहू, 9 से चुनेश्वरी साहू, 10 से रामेश्वरी साहू, 11 से नितेश मानिकपुरी, 12 सुनील साहू,13 से डाकेश साहू,14 से किरण कोसरिया एवं 15 से शशि निर्मलकर शामिल थे।
नामांकन रैली में प्रमुख रूप से कुरूद से तारणी चंद्राकर, विनोद साहू, सोमनाथ साहू रामचंद्र साहू उमेंद्र साहू कमल नारायण साहू, जय नारायण बघमार आदि कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में नगर भ्रमण पश्चात तहसील कायॉलय में प्रत्याशियों के साथ जाकर निर्वाचन अधिकारी भूपेश चन्द्राकर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
नपं कुरुद के लिए कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर जताया भरोसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जनवरी। आसान स्थिति को कैसे कठिन बनाया जा सकता है, इस बात उदाहरण इस बार भी कांग्रेस ने निकाय चुनाव के प्रत्याशी चयन में दिया है। पार्षद पद के पांच नये चेहरे सहित अध्यक्ष एवं दस पूर्व पार्षद पद के लिए नाम घोषित करने में पार्टी ने अंतिम तिथि की आखिरी रात तक का इंतजार किया। देर रात नामों की अधिकृत घोषणा होने के बाद नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों ने आनन-फानन में रैली निकाल पर्चा दाखिल किया।
मंगलवार को चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर नगर पंचायत कुरुद में अध्यक्ष पद के कांग्रेसी उम्मीदवार तपन चन्द्राकर एवं पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 1 से उत्तम साहू, वार्ड 2 से डुमेश साहू, वार्ड 3 से रजत चन्द्राकर, वार्ड 4 से रोशन जांगड़े, वार्ड 5 से दिवाकर चन्द्राकर, वार्ड 6 से राघवेन्द्र सोनी, वार्ड 7 से उर्वशी चन्द्रकार, वार्ड 8 से योगेश चन्द्राकर, वार्ड 9 से बसंत साहू, वार्ड 10 से अर्जुन ध्रुव, वार्ड 11 से राजकुमारी कंवर, वार्ड 12 से राखी चन्द्राकर, वार्ड 13 से देवव्रत साहू, वार्ड 14 से मनीष साहू, वार्ड 15 से मंजू साहू ने निर्वाचन अधिकारी बेरनादत्त एक्का, महेन्द्रराज गुप्ता के समक्ष नाम निदेशन पत्र जमा कराया।
इसके पूर्व चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी कांग्रेस प्रत्याशियों ने बाजे गाजे के साथ नामांकन रैली निकाल अपनी ताकत दिखाई। अब तक भाजपा से ज्योति चन्द्राकर, भानु चंद्राकर, आम आदमी पार्टी से विनोद सचदेवा, निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व भाजपा पार्षद एवं सासंद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म जमा कराया है।अंत में कांग्रेस से तपन चन्द्राकर एवं 15 पार्षद पद के दावेदारों ने पर्चा जमा कराया। इस मौके पर पूर्व विधायक लेखराम साहू, राजकुमारी दीवान, प्रहलाद चन्द्राकर, पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, जिला पंचायत सभापति तारणी चन्द्राकर, रमेश्वर साहू, गीताराम सिन्हा,आशीष शर्मा, महिम शुक्ला, तुकेश साहू आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी रायपुर में कुरुद कन्हारपुरी निवासी उप निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा को राज्यपाल ने भारत सरकार के राष्टपति पुलिस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। अपने गृह ग्राम पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका बाजे-गाजे के साथ भव्य स्वागत किया ।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में इस वर्ष का राष्ट्रपति पुलिस वीरता पुरस्कार शिशुपाल सिन्हा वर्तमान थाना प्रभारी पुरूर को उनके अदम्य साहस के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार छ.ग. के महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया। पदक प्राप्ति के पश्चात अपने गृहग्राम कन्हारपुरी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि 17 साल बस्तर के घने जंगलों के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा की है। इस बीच उनका कई बार नक्सलियों से आमने-सामने मुठभेड़ भी हुई।
उन्होंने समाज में बढ़ते नशापान पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि आज का युवा नशे के गिरफ्त में जा रहे हैं, जिससे सडक़ दुर्घटना, अपराध,असामाजिक कृत्य बढते जा रहें है। इसमें रोक लगाने पालकों और शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
पूर्व सैनिक चन्द्रहास सिन्हा ने बताया कि शिशुपाल का जन्म कन्हारपुरी में हुआ। प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा देवरी व कुरुद में हुई। पहले सशस्त्र बल फिर राज्य पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित होने के बाद उनकी पोस्टिंग नारायणपुर में हुई। तब से 17 वर्ष तक नक्सली क्षेत्र में गुजारा। वहीं से परीक्षा देकर एसआई बने। वीरता पुरस्कार के बारे उन्होंने बताया कि जून 2021 को प्रतिबंधित माओवादी संगठन कांगेर घाटी एरिया कमेटी एवं कटे कल्याण एरिया कमेटी के हथियारबंद वर्दीधारी माओवादियों के एलेंगनार के जंगल में हुई मुठभेड़ में अपने साहस का परिचय देकर 1 पुरूष नक्सली का शव, 1 नग 303 रायफल, 1 नग देशी कट्टा, 303 रायफल के 4 जिंदा राउंड, 81 नग डेटोनेटर 7 मीटर सेफ्टी फ्यूज और अन्य नक्सल सामग्री सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद करने में सफलता पाई थी।
इस ऑपरेशन में टीमों का नेतृत्व करने वाले उप निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा को भारत सरकार ने राष्टपति पुलिस वीरता पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
धमतरी, 28 जनवरी। तम्बाकू के दुष्प्रभावों से लोगों को परिचित कराने और तम्बाकू मुक्त समाज बनाने धमतरी जिले में स्वास्थ्य विभाग ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता बढ़ाने का अभियान शुरू किया है। जिले के 110 स्कूल, कॉलेजों में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 27 जनवरी से शुरू हो गया है। पहले दिन भटगांव स्थित शासकीय आईटीआई, मिडिल स्कूल और शासकीय मिडिल स्कूल सोरम में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया गया।
अभियान के तहत छात्राओं को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों, तम्बाकू सेवन की वजह से होने वाली बीमारियों से मौत जैसे-मुख, गले और फेफड़े का कैंसर, ब्लड प्रेशर और हृदयाघात से होने वाले मौत के बारे में जानकारी दी।
इसके अलावा सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक नुकसान के बारे में भी बताया गया। कलेक्टर के निर्देश पर स्कूलों और कार्यालयों से 100 मीटर के अंदर तम्बाकू बिक्री करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ-साथ चेतावनी भी दी जा रही है। जिले में लगातार येलो लाइन कैंपेन चलाया जा रहा है। समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों और दूसरे दृश्य-श्रव्य माध्यमों से युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रहने की समझाइश भी दी जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 जनवरी। आगामी 11 जनवरी को नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा। इसे शांतिपूर्ण तरीके से कराने तैयारी शुरू कर दी है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने सभी थानेदारों को निर्देशित कर क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने तथा अराजक तत्वों पर कड़ाई से कार्रवाई का निर्देश दिया है। थानेदारों ने अपने स्टाफ को ब्रीफ कर मुस्तैद रहकर ड्यूटी करने कहा है।
जिले में 5 नगर पंचायत आमदी, भखारा, कुरूद, नगरी, मगरलोड तथा धमतरी नगर निगम में महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष तथा 115 पार्षदों के लिए 11 जनवरी को मतदान होगा। इसके लिए 28 जनवरी को नामांकन फॉर्म भरने का अंतिम दिन है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को होगा। इसे देखते हुए जिला पुलिस मुख्यालय हाई अलर्ट है।
नेदारों को चौकस रहकर ड्यूटी करने अधिकारियों ने कहा है। डीएसपी मीना साहू धमतरी अनुभाग के थाना प्रभारी व स्टाफ को चुनाव आयोग के निर्देशों के संबंध में जानकारी देकर ब्रीफ किया।
राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को निष्पक्ष व पारदर्शिता से शांतिपूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन कार्य में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने कहा है। निर्वाचन के दृष्टिगत गश्त, चैकिंग व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में लगातार की जाए। निर्वाचन के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखने व सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार के लोगों की हरकतों पर सतर्क रखने के लिए निर्देशित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 जनवरी। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणों में होगा। पहले चरण में धमतरी और मगरलोड जनपद क्षेत्र में चुनाव होगा, जिसके लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन धमतरी जनपद क्षेत्र में सिर्फ पंच पद के लिए 58 नामांकन दाखिल हुआ। सरपंच और जनपद सदस्य के लिए एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ।
धमतरी जनपद क्षेत्र में 94 सरपंच, 1420 पंच तथा 25 जनपद सदस्यों के लिए 17 फरवरी को मतदान होगा। मगरलोड जनपद क्षेत्र में भी इसी दिन चुनाव होगा। चुनाव के लिए जिले के चारों जनपद क्षेत्र में 27 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन धमतरी जनपद क्षेत्र में 58 लोगों ने पंच पद पर चुनाव लडऩे के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। जिले में कुरूद जनपद क्षेत्र में 108 ग्राम पंचायत हैं, जिसमें से 105 पंचायतों में चुनाव होगा। यहां 105 सरपंच तथा 1516 पंच, 25 जनपद सदस्य तथा 4 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। नगरी जनपद क्षेत्र में 102 सरपंच, 1378 पंच, 25 जनपद सदस्य तथा 3 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। मगरलोड जनपद क्षेत्र में 66 सरपंच, 880 पंच, 23 जनपद सदस्य तथा 2 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। धमतरी जनपद क्षेत्र में 25 जनपद सदस्य और 4 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।
जिपं सदस्य के लिए 5 ने लिया नामांकन
जिले में कुल 13 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र हैं। जिला पंचायत में पहले दिन 5 नामांकन फार्म बिके हैं। इसमें कुरूद क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्र 3 से गोबरा निवासी लकेश्वर साहू, मगरलोड ब्लॉक के 9 से मूलगांव के अनुरूद्ध कुमार, क्रमांक-8 से सौंगा निवासी डूमेश्वरी साहू, क्रमांक-10 से सरगी निवासी धनेश्वरी कंवर तथा धमतरी क्षेत्र के क्रमांक-5 से पुरी निवासी संतोषी साहू ने नामांकन फार्म खरीदा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 जनवरी। धमतरी नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने महापौर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। प्रदेश भाजपा कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा को महापौर पद का टिकट दिया गया है। देर शाम तक पार्टी ने सभी 40 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी। इनमें 13 महिला प्रत्याशियों को मौका दिया गया है, जो पार्टी के महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं कांग्रेस ने विजय गोलछा को चुनाव मैदान में उतारा है।
महापौर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा के शहर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। रोहरा के चयन से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। उनका प्रदेश महामंत्री के रूप में लंबा अनुभव पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा धमतरी में मजबूत दावेदारी पेश करने की तैयारी में है।
जगदीश रामू रोहरा धमतरी शहर के विवेकानंद नगर के निवासी हैं। जगदीश ने 51 साल की उम्र में बीकॉम की डिग्री प्राप्त की है। उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत 2003 में भारतीय जनता पार्टी से हुई थी। वे पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहे और 2010 से 2015 तक जिला कोषाध्यक्ष, 2015 से 2019 तक जिला अध्यक्ष, 2019 से 2024 तक प्रदेश मंत्री और 2024 से अब तक प्रदेश महामंत्री के रूप में कार्य करते रहे हैं।
धमतरी शहर के नगरी निकाय चुनाव के लिए नगर निगम महापौर पद के लिए कांग्रेस पार्टी ने विजय गोलचा को अधिकृत किया है, जिनका उम्र 62 वर्ष है। शिक्षा 9वीं तक की पढ़ाई, तक है राजनीतिक सफर में 1977 से कांग्रेस में कार्यकर्ता के रूप में कार्य किये, जिसके बाद सक्रीय सदस्य बने, 1999 सदर उत्तर वार्ड से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े और पार्षद बने, कांग्रेस पार्टी ने शहर ब्लाक अध्यक्ष का दायित्व दिया, वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हैं। समाजिक क्षेत्र से बात करें, तो सर्व हिंदू समाज के वर्तमान में उपाध्यक्ष, जिला सकल जैन समाज के 2 बार अध्यक्ष रहे,वर्तमान में जैन स्वेताम्बर संघ मूर्ति पूजन के अध्यक्ष है।
12 प्लाटूनों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट ने भरी देशभक्ति की भावना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 जनवरी। जि़ले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया। जि़ला मुख्यालय में एकलव्य खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कलेक्टर नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के बाद हर्ष फायर और एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए।
समारोह में सशस्त्र बलों एवं एनसीसी, स्काउट, गाईड की 12 प्लाटूनों द्वारा ताल से ताल मिलाकर किया गया मार्च पास्ट विशेष आकर्षण रहा। प्लाटून कमांडर गिरीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल पुरूष, कमला सिन्हा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल महिला, मेजर कलीराम ध्रुव के नेतृत्व में नगर सेना बल पुरूष, ज्योति जांगड़े के नेतृत्व में नगर सेना बल महिला, एमयूओ दिव्या के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक/बालिका (कॉलेज), हर्ष साहू के नेतृत्व में नेवी सर्वोदय विद्यालय धमतरी, वैभव सोनी के नेतृत्व में एनसीसी जूनियर डिवीजन बालक मॉडल स्कूल, निधि सोनकर के नेतृतव में एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, वीर सोनकर के नेतृतव में स्काउट, यामिनी साहू के नेतृत्व में गाइड, राहुल नेताम के नेतृत्व में रेडक्रॉस और दिशा धीवर के नेतृत्व में जुनियर थल सेना (वंदेमातरम स्कूल) के दलों ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया और आगंतुकों के मन-मस्तिष्क में देशभक्ति की भावना जागृत की।
स्कूली विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुजगहन के 100 विद्यार्थियों ने व्यायाम का प्रदर्शन किया और स्कूली बच्चों द्वारा रंग-बिरंगी पोशाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डॉ.शोभाराम देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी द्वारा जुम्बा पीटी प्रदर्शन, श्रवण बाधितार्थ विद्यालय द्वारा देशभक्ति प्रदर्शन, बाल संरक्षण गृह द्वारा देशभक्ति योगा प्रदर्शन, मेनोनाईट इंग्लिश सीनियर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा सम्बलपुरी नृत्य, मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा पंजाबी-हरियाणी नृत्य, एकलव्य विद्यालय पथर्रीडीह और नूतन इंग्लिश स्कूल द्वारा देशभक्ति रिमिक्स नृत्य, नवोदय विद्यालय कुरूद द्वारा देशभक्ति नृत्य और सर्वोदय स्कूल द्वारा लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गईं।
12 विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन
आकर्षक प्रस्तुतियों के बाद 12 विभागों द्वारा जीवंत झांकियों का प्रदर्शन भी दर्शक दीर्घा में उत्साह का संचार कर गया। इनमें वन विभाग की ’’मानव-वन्यप्राणी सह अस्तित्व’’, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ’’जनमन’’ बसाहटों में कमार जनजातियों का सर्वांगीण ग्रामीण विकास’’, आयुक्त नगरपालिक निगम ’’शहर में घर-घर कचरा संग्रहण एवं रोड नालियों की साफ-सफाई’’, आदिम जाति कल्याण विभाग की ’’देवगुड़ी निर्माण’’, महिला एवं बाल विकास विभाग की ’’बाल विवाह मुक्त धमतरी’’, पशु चिकित्सा विभाग की ’’21 वीं राष्ट्रीय पशु संगणना’’, उद्यानिकी विभाग की ’’उद्यानिकी योजनाओं एवं अभिसरण से प्रधानमंत्री-जनमन कृषकों का आर्थिक उत्थान’’, कृषि विभाग की ’’जल संरक्षण, जल संवर्धन एवं फसल चक्र परिवर्तन’’, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ’’कमार बसाहटों में सोलर आधारित जल प्रदाय योजना’’, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा मिशन की झांकी ’’प्रगतिशील शिक्षा रथ’’, स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान हेतु’’ तथा जिला आयुर्वेद विभाग की ’’सुप्रजा एवं रसशाला’’ झाकियां शामिल है।
उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
समारोह में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झांकी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आए प्रतिभागियों को मंच से सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट में जिला पुलिस बल पुरुष प्रथम, जिला पुलिस बल महिला और जिला नगर सेना बल पुरुष द्वितीय और जिला नगर सेना बल महिला तृतीय स्थान पर रहे। एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक-बालिका पीजी कॉलेज प्रथम, नेवी सर्वोदय प्रथम, वन्देमातरम विद्यालय द्वितीय, एनसीसी जूनियर में बालक मॉडल इंग्लिश स्कूल प्रथम, बालिका में नूतन स्कूल द्वितीय, स्काउट प्रथम और गाईड द्वितीय तथा जिला रेडक्रॉस बल प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विभागीय झांकी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी प्रथम, महिला एवं बाल विकास विभाग की द्वितीय और तीसरे स्थान पर कृषि विभाग की झांकी रही। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर सर्वोदय स्कूल का लोकनृत्य, द्वितीय स्थान पर मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का पंजाबी-हरियाणी नृत्य और तीसरे स्थान पर एकलव्य विद्यालय पथर्रीडीह का देश भक्ति रिमिक्स रहा। इसके साथ ही बाल संरक्षण गृह के देशभक्ति योगा प्रदर्शन, श्रवण बाधितार्थ विद्यालय का देशभक्ति प्रदर्शन और डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल का जुम्बा पीटी प्रदर्शन को सांत्वना पुरस्कार प्रदाय किया गया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 91 अधिकारी, कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 27 जनवरी। हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, इस सूत्रवाक्य का अनुसरण करते हुए निकाय चुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत अध्यक्ष एवं पार्षद पद के सभी पंद्रह प्रत्याशियों ने विधायक अजय चन्द्राकर के नेतृत्व में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामंकन पत्र दाखिल किया।
इसके पूर्व मंदिर में पूजा-अर्चना कर पार्टी नेता कार्यकर्ता एवं नागरिकों संग बाजे-गाजे राउत नाचा, पंथी नृत्य के साथ जीत का जयकारा लगाते हुए भव्य रैली निकाली गई। अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ज्योति भानु चन्द्राकर ने रास्ते भर नगरवासियों से आशीर्वाद लिया।
पिछले चुनाव में हुई गलती को सुधारते हुए इस बार भाजपा ने प्रत्याशी चयन के पूर्व काफी होमवर्क किया। सोशल इंजीनियर एवं जीत की संभावना रखने वाले सक्रिय एवं साफ छवि के अध्यक्ष सहित 15 पार्षद पद के उम्मीदवार तय किए गए हैं। नगर पंचायत कुरूद में भाजपा ने इस बार अपनी सबसे अनुभवी महिला नेत्री ज्योति भानु चन्द्राकर को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 1 में पूर्व नपं उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल को टिकट दी गई है। वार्ड 2 में लोकेश जांगड़े, वार्ड 3 में नवीन यादव, वार्ड 4 में महेन्द्र गायकवाड़, वार्ड 5 में पूर्व पार्षद मिथलेश बैस, वार्ड 6 में सितेश सिन्हा,वार्ड 7 में सुरेखा चंद्राकर, वार्ड 8 में रवि मनिकपुरी,वार्ड 9 में कविता चंद्राकर,वार्ड 10 में कमलेश ध्रुव, वार्ड 11 में राजकुमारी ध्रुव, वार्ड 12 में पूर्व पार्षद भारती पंचायन,वार्ड 13 में उत्तम साहू, वार्ड 14 में पूर्व पार्षद विनोद चंद्राकर वार्ड 15 में अनुराधा साहू को उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को इन सभी ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जाकर अपना पर्चा दाखिल किया। इसके पुर्व सभी भाजपा प्रत्याशियों ने विधायक अजय चन्द्राकर की मौजुदगी में बजरंग मंदिर एवं चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। ततपश्चात यहां नामकन रैली निकाली गई, जो थाना चौक, पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगिल चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची।
इस दौरान एलपी गोस्वामी, निरंजन सिन्हा, कमलेश ठोकने, अनिल चन्द्राकर,भूपेन्द्र चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, कृष्णकांत साहू, मालकराम साहू, कुलेश्वर चन्द्राकर, लोकेश्वर सिन्हा, सुरेश अग्रवाल, विजय केला, खिलेन्द्र, भोजराज चन्द्राकर, प्रभात बैस, भूपेंद्र सिन्हा, प्रसन्न नायडू, चन्द्रशेखर, कमलेश, नंदकुमार चन्द्राकर, भारतभूषण पंचायन, सुनील चन्द्राकर, कमल शर्मा, कमलेश रेड्डी,प्रकाश चैनवानी,खिल्लु देवांगन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे।