धमतरी
कुरूद, 8 जनवरी। नगर पंचायत भखारा में पेयजल व्यवस्था को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से विभिन्न वार्डों में बोर खनन कराया जा रहा है। ताकि नगर क्षेत्र में जल समस्या के समाधान हो सके। निकाय द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से नागरिकों में उत्साह का संचार हुआ है। नगर पंचायत सीमा क्षेत्र में बोर खनन कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। जिसमें अध्यक्ष ज्योति हरख जैन, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, पार्षद डुमेंद्र गंगबेल, पूरन साहू सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कार्य के सफल क्रियान्वयन की कामना की। अध्यक्ष श्रीमती जैन ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से उपलब्ध कराने हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उपाध्यक्ष श्री साहू ने भी शीघ्र जल आपूर्ति की सुविधा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। वार्ड पार्षद एवं नागरिकों ने अध्यक्ष सहित परिषद को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद जताई है।


