धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 जनवरी। नगर पंचायत भखारा में वार्ड क्रमांक 10 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन नपं अध्यक्ष ज्योति हरख जैन के कर-कमलों से हुआ। आहिस्ता आहिस्ता नगर की बदलती तस्वीर को लेकर नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। शनिवार को भखारा के दंतेश्वरी मंदिर परिसर में चबूतरा चौपाल एवं पेवर ब्लॉक लगाने एवं वार्ड 14 में सीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन पूजा-अर्चना के साथ कर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने पार्षद निधियों से स्वीकृत विकास कार्यों की शुरुआत की।
इस मौके पर अध्यक्ष श्रीमती जैन ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु हमारी परिषद निरंतर कार्य कर रही है।
जल्द ही नगर के सार्वजनिक उपयोगी संरचनाओं के निर्माण से स्वच्छता, जल निकासी तथा नागरिक सुविधाओं में सुधार होगा। उपाध्यक्ष विष्णु साहू एवं पार्षदों ने भी विकास कार्यों को नगर के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और नागरिकों से सहयोग की अपील की। वार्डवासियों ने इन विकास कार्यों के लिए नगर पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद खेमलता साहू, जितेंद्र साहू, भूपेश्वरी चंदेल, चक्रसुदर्शन चंदेल, छबिलाल निर्मलकर, हितेंद्र साहू, दुलेश्वर साहू, आशीष पारख सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


