धमतरी

कांग्रेस नेता, सरपंच, उप सरपंच ने थामा बीजेपी का दामन
07-Jan-2026 3:21 PM
कांग्रेस नेता, सरपंच, उप सरपंच ने थामा बीजेपी का दामन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 7 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर कुरुद विधानसभा के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष साहू व सरपंच गंगाप्रसाद मिश्रा, उपसरपंच हरीश साहू ने विधायक अजय चन्द्राकर के समक्ष भाजपा प्रवेश किया। पूर्व मंत्री ने उन्हें भगवा गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

 

बुधवार को पांच जनपथ कुरुद स्थित विधायक कार्यालय में ग्राम कोटगाँव के रामायणी एवं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी रह चुके संतोष साहू ने भाजपा का दामन थाम लिया। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के तौर पर पिछला चुनाव जीतकर उनकी पत्नी धमतरी जिला पंचायत की सभापति रह चुकी हैं। क्षेत्र के राजनीतिक हल्कों में इनके भाजपा प्रवेश की चर्चा पिछले कुछ महीने से चल रही थी। इसके पूर्व भी गोजी के पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस के मुखर युवा नेता थानेश्वर तारक सप्तनिक पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर को अपना नेता मान चुके हैं।

इसी क्रम में गणेशपुर सरपंच गंगाप्रसाद मिश्रा, कोटगांव उपसरपंच हरीश साहू ने भी विधायक अजय चन्द्राकर के विकास रथ पर सवार होने भाजपा का दामन थामा है। इस अवसर पर भानु चन्द्राकर, मंडल अध्यक्ष लोकेश साहू, कृष्णकांत साहू, जनपद सदस्य चन्द्रशेखर साहू, जीवन लाल, पुष्पेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट