धमतरी
ग्रामीणों ने विधायक का आभार माना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 जनवरी। राज काज में माहिर विधायक अजय चंद्राकर के सटीक फार्मूले ने एक बार फिर सरकार को कुरूद विधानसभा के दो सडक़ परियोजनाओं को मंजूरी देनी पड़ी। जिसके चलते भखारा बायपास एवं भोथली-मेढऱका मार्ग हेतु 20 करोड़ 58 लाख 60 हज़ार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।
गौरतलब है कि कुरान विधानसभा के अहम भाग भखारा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने का शेहरा आखिरकार विधायक अजय चन्द्राकर के सर ही सजा है। उल्लेखनीय है कि भखारा बायपास सडक़ निर्माण कार्य 2012-13 से अधूरा पड़ा हुआ था। प्रदेश में भाजपा राज आते ही क्षेत्रीय विधायक इस लंबित परियोजना को पूरा कराने में लग गए। हमेशा की तरह इसमें भी उन्हें सफलता मिली और सरकार ने भखारा में 4 किलोमीटर लंबे बायपास मार्ग निर्माण हेतु 14 करोड़ 94 लाख 9 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। वर्षों से लंबित इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के पुरी होने की खबर पर नपं अध्यक्ष ज्योति जैन ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बायपास सडक़ भखारा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे व्यापार, परिवहन और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा और गति मिलेगी।
विधायक प्रतिनिधि हरख जैन ने बताया कि यह पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के सतत प्रयासों का परिणाम है। बायपास सडक़ बनने से नगर के भीतर भारी वाहनों का आवागमन कम होगा तथा यातायात व्यवस्था अधिक सुचारु व सुरक्षित बनेगी। सडक़ जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस खबर से भखारा सिहाद के लोगों ने अटल चौक पर आतिशबाजी कर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का आभार व्यक्त करते हुए मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशियों का इज़हार किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष विष्णु साहू, छत्रपाल बैस, दुलेश्वर साहू, परदेसी कंवर, झम्मन साहू, छबीलाल निर्मलकर, हितेंद्र साहू, राजू सेन, भूपेंद्र यादव, सुदर्शन चंदेल, चांदनी साहू, भूपेश्वरी चंदेल, चंद्रप्रकाश साहू, टकेश्वर पुरी गोस्वामी, प्रीतम साहू, शंकर देवले, अभिषेक शिंदे, सोमनाथ साहू, भूपेश, रामसेवक कंवर, गौतमी पटेल आदि मौजूद थे।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भोथली-मेढऱका मार्ग लंबाई 3 किमी के पुल-पुलिया सहित सडक़ निर्माण कार्य के लिए राज्य बजट में 5 करोड़ 64 लाख 51 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। सरपंच नेमीन सिन्हा, योगेश साहू के साथ मिश्रीलाल सिन्हा, शनत साहू, गाँधीराम, रामाधार, सीताराम, पुष्पा साहू, गणेश, रुकमणी सिन्हा, कामदेव, हेमशंकर बंजारे, राजेश मारकण्डे आदि ग्रामीणों ने विधायक से मुलाकात कर धन्यवाद देते हुए
कहा कि सडक़ निर्माण से क्षेत्र में आवागमन, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच, कृषि परिवहन एवं स्थानीय व्यापार को सुविधा मिलेगी।।


