धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 जनवरी। हम विकास के राजनीति करते हैं, राजनीति में विकास में नहीं यही वजह है कि पिछले दो साल में ही कुरुद नगर को 40 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसकी मुख्य वजह यहाँ के विधायक है जो नेता अधिकारियों को घेरकर अपना काम करवाने की कला जानते हैं। उक्त बातें डिप्टी सीएम अरुण साव ने कुरुद में 17 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
12 जनवरी को राष्ट्र नायक स्वामी विवेकानंद जयंती अवसर पर कुरूद नगरपालिका में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय मंत्री अरूण साव, विधायक अजय चन्द्राकर, सांसद रूपकुमारी चौधरी नपा अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, पूर्व नपं अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, रविकांत चन्द्राकर, गणमान्य नागरिक एलपी. गोस्वामी, कृष्णकांत साहू, नपा उपाध्यक्ष देवव्रत साहु सहित सभी पार्षदों के उपस्थिति में अतिथियों ने पहले स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। फिर 17 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया।
स्वागत की औपचारिकता पूरी होने के बाद मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम श्री साव ने विलंब से आने के लिए भीड़ से क्षमा मांगते हुए बताया कि लोकार्पण, भूमिपूजन के दिन उसी काम की चर्चा होनी चाहिए, ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो। इसलिए उन्होंने एम्फीथियेटर, बैडमिंटन कोर्ट जैसे पूर्व से स्वीकृत कार्यों का उल्लेख किया, जिनका श्रेय विधायक पहले ही ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मोदी गारंटी, मुफ्त खाद्यान्न, महतारी वंदन जैसी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर रही है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने नपा अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुरुद में अजय चन्द्राकर जैसा नेता है जो काम कराने में माहिर हैं। सभी विभाग के अधिकारी कुरुद की फाईल को चुनावी कार्य की तरह गंभीरता से लेते हैं।
कुरुद विधायक की फाईल को अर्जेंट समझ सांय सांय आगे बढ़ाया जाता है। जिसके चलते आने वाले सालों में नगर और क्षेत्र का नक्शा बदल जाएगा। परिषद की मांग पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कार्यक्रम स्थल से केसीपीएस स्कूल तक रोड चौड़ीकरण, विद्युतीकरण, नाला निर्माण के लिए 1 करोड़ 46 लाख और बिजली मरम्मत वाहन हेतु 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। श्री चन्द्राकर ने निकाय गठन से लेकर अब तक कुरुद और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने दोनों दलों को बराबरी का मौका दिया है, लेकिन किसने क्या किया इसका मुल्यांकन होना चाहिए।
अपने स्वागत भाषण में नपा अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने कहा कि कुरुद को स्वच्छ, सुंदर व आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार भरपूर मदद कर रही है। हमारे डिप्टी सीएम श्री साव के आशीर्वाद एवं विधायक श्री चंद्राकर के मार्गदर्शन में निश्चित ही बड़े शहरों की भांति नगर विकास के नये आयाम को छुएगा। आज 17 करोड़ का लोकार्पण-शिलान्यास इसकी एक झलक है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भानू चंद्राकर, हरख जैन, गीतेश्वरी साहू, वीरेंद्र साहू, ज्योति जैन, हरिशंकर सोनवानी, गौकरण साहू, कुलेश्वरी गायकवाड़, पूजा सिन्हा, सिन्धु बैस, मालकराम साहू, भूपेंद्र चंद्राकर, पंकज नायडू, अनिल चंद्राकर, सुनील, मोहन, सुरेश अग्रवाल, कुलेश्वर चंद्राकर, प्रभात बैस, कामता साहू, लेखराम साहू, क्षत्रपाल बैस, लोकेश साहू, लेखराज, खिलेंद्र चंद्राकर, रवि सिन्हा, कल्याण राजपूत, सहित पार्षद दल अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


