धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा धमतरी के पदाधिकारियों ने विधायक अजय चन्द्राकर से मुलाकात कर कुरूद मुख्यालय में कर्मचारी भवन निर्माण की मांग करते हुए भूमि आबंटन एवं स्वेच्छानुदान मद से राशि जारी करने ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को पांच जनपथ स्थित निवास में पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने वार्षिक कलेण्डर का विमोचन विधायक के हाथों से कराया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष चंदुलाल चंद्राकर, तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, नरेंद्र सिन्हा ने विधायक को ज्ञापन सौंप बताया कि तहसील इकाई कुरुद क्षेत्र के शासकीय कर्मचारियों के हितों से जुड़ी गतिविधियों, आवश्यक बैठकों और कर्मचारियों के कल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन हेतु वर्तमान में कुरुद मुख्यालय में स्वयं का कोको निश्चित स्थान या भवन उपलब्ध नहीं है। जिसके अभाव में कर्मचारियों को संघ की मासिक एवं आवश्यक बैठकों के आयोजन हेतु उचित स्थान उपलब्ध नहीं होता।
बाहर से आने वाले पदाधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था एवं विभागीय कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संपादन में असुविधा का सामना करना पड़ता है। अत: आपसे अनुरोध है कि शासकीय कर्मचारियों की भावनाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसके लिए उचित भूमि का आवंटन और विधायक निधि से कर्मचारी भवन हेतु राशि स्वीकृत करने की कृपा करें। संघ पदाधिकारियों की बात सुन श्री चंद्राकर ने अपने तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जिला संरक्षक राजेंद्र चंद्राकर, भावेश चन्द्रवंशी, मकसूदन पटेल, महेन्द्र साहू, उत्तम साहू, पवन बांसकर, मनीष सिन्हा, धनंजय, अविनाश साहू, फनेन्द्र ध्रुव, भीषम साहू, तामेश्वर ठाकुर, छगन साहू, जगदीश साहू आदि मौजूद थे।


