धमतरी

सडक़ निर्माण में अनियमितता के खिलाफ सडक़ पर उतरे ग्रामीण
09-Jan-2026 3:57 PM
सडक़ निर्माण में अनियमितता  के खिलाफ सडक़ पर उतरे ग्रामीण

एसडीओ ने दिया 150 मीटर सडक़ उखाडऩे का आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 9 जनवरी। कुरुद क्षेत्र में 13 करोड़ से अधिक की लागत से सिर्री-फुसेरा-करगा-चटौद के बीच 9.60 किमी सडक़  चौड़ीकरण, पुल पुलिया निर्माण कार्य जारी है। जिसमें ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ सडक़ पर उतरे ग्रामीणों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे पीडब्लूडी अधिकारी ने गुणवत्ताहीन कार्य के लिए ठेकेदार को फटकार लगाते हुए 150 मीटर सडक़ को उखाडऩे का आदेश दिया है।

ज्ञात हो कि कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम सिर्री में पीडब्लूडी द्वारा कराये जा रहे रोड निर्माण में ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने का मामला उजागर हुआ है।  लोक निर्माण विभाग द्वारा सिर्री-फुसेरा-करगा-चटौद मार्ग 13 करोड़ 31 लाख 30 हजार की लागत से 9.60 किलोमीटर तक चौड़ीकरण, पुल पुलिया सहित रोड निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में रोड निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसमें ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग देख ग्राम सिर्री के जागरूक लोगों ने 7 जनवरी को सडक़ पर आकर लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश और  विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर पहुंची क्षेत्र की जनपद सदस्य लिली श्रीवास ने इस गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को देखकर पीडब्लूडी विभाग, कलेक्टर और एसडीएम को घटिया निर्माण की वीडियो फोटो भेज रोड निर्माण में किए जा रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी।

 

अगले दिन निरीक्षण में पहुंचे पीडब्लूडी कुरूद एसडीओ आरके शुक्ला को ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बजरी एवं गिट्टी की जगह मिट्टीनुमा सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने गुणवत्ताहीन मिट्टीयुक्त सडक़ से अधिकारी को रूबरू कराया। आधा घंटे के निरीक्षण पश्चात एसडीओ आरके शुक्ला ने खराब मटेरियल,गुणवत्ताहीन खस्ताहाल सडक़ निर्माण कार्य को देख संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाई और सडक़ को गुणवत्तायुक्त बनाने एवं सिर्री में 150 मीटर बनी घटिया सडक़ को उखाडऩे का आदेश दिया।

यहां पर यह बताना लाजमी होगा कि बतौर लोक निर्माण अनुविभागीय अधिकारी के तौर पर यहां जब से श्री शुक्ला की पदस्थापना हुई है, भर्राशाही करने वालों में हडक़ंप है।


अन्य पोस्ट