धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 9 जनवरी। नेपाल में 1 से 5 जनवरी तक आयोजित बॉल बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में भारतीय टीम में शामिल कुरुद क्षेत्र के युवा खिलाड़ी नरेन्द्र कुमार ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय पटल पर दुनिया भर के खिलाडिय़ों को परास्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विदेश से लौटने पर नगर में विधायक अजय चन्द्राकर, नपा अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर सहित भाजपा, कांग्रेस के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गया।
शुक्रवार को पांच जनपथ कुरुद स्थित विधायक निवास में परखंदा के नरेंद्र का अभिनंदन करते हुए विधायक श्री चन्द्राकर ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि नेपाल की धरती पर कुरुद का नाम गूँजना हर क्षेत्रवासी के लिए गौरव का विषय है। नरेंद्र ने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिया कि ग्रामीण प्रतिभाएं यदि ठान लें, तो सात समंदर पार भी भारत माता का मान बढ़ा सकती है। नरेंद्र कि जीत केवल उनको व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि यह उन तमाम युवाओं क लिए एक प्रेरणा पुंज है जो खेल में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। मैं उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ।
इसके पूर्व गुरुवार शाम नेपाल से पदक लेकर कुरुद पहुंचे नरेंद्र का नगरवासियों की ओर से साँधा चौक में नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने अपने पार्षद एवं समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ जोशीला स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कुरूद एवं क्षेत्रवासियों के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। हम सब सौभाग्यशाली है कि नेपाल में आयोजित बाल बैडमिंटन खेल में नरेन्द्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर नगर, क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, पार्षदगण मिथिलेश बैस, सितेश सिन्हा, महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी, कमलेश चन्द्राकर, विधा शर्मा, भूमिका सिन्हा, चित्रलेखा टंडन, निशा वैष्णव, चम्पेश्वर सोनकर, कोच गोपाल साहु एवं ग्राम परखंदा के नागरिक उपस्थित थे।
इसी तरह कांग्रेस नेताओं ने भी तहसील कार्यलय के समक्ष नरेंद्र का फूल मालाओं के साथ अभिनन्दन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश के लिए पदक जीतने की बधाई दी?। इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, पार्षद मनीष साहू, वरिष्ट कांग्रेसी प्रहलाद चन्द्राकर, प्रमोद साहू, मनीष शर्मा, चुम्मन दीवान, पप्पू राजपूत, संतोष प्रजापति, रवि शर्मा, तुकेश, तुलसी साहू आदि उपस्थित थे।


