धमतरी
कुरुद, 14 जनवरी। नगर पंचायत भखारा-भठेली की विभिन्न आँगनबाडिय़ों में बच्चों के बीच जाकर अध्यक्ष ज्योति हरख ने उन्हें तिल गुड़ खिला मकर संक्रांति का पर्व मनाया। इस मौके पर उनके परिषद सदस्य भी मौजूद थे। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर खुशियाँ बांटने निकली भखारा की प्रथम नागरिक ज्योति जैन ने विभिन्न आँगनबाड़ी केन्द्र में पहुँचकर नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ त्योहार की खुशियाँ साझा की। उन्होंने बच्चों को तिल के लड्डू एवं मीठाई खिलाई तो बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान देखने लायक थी।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं बल्कि हमें सामाजिक समरसता, स्वास्थ्य और परंपरा से जुडऩे का संदेश देता है। तिल एवं गुड़ का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। बच्चों को शुरू से ही हमारे संस्कारों व तीज त्योहारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने अपने सहयोगी पार्षदों, अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी स्टाफ एवं नागरिकों को भी पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर पार्षद गौतमी पटेल, छबिलाल निर्मलकर, भूपेश्वरी चंदेल सहित कर्मचारीगण, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


