धमतरी
धान खरीदी में प्रशासन सतर्क फिर भी किसान परेशान, भाकिसं घेरेगा कलेक्टोरेट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 जनवरी। गत 15 नवंबर से शुरु हुई धान खरीदी के लिए इस बार जिला प्रशासन ने बेहद सर्तकता बरती और कोचियों, मिलर्स और दूसरे ठिकानों में छापेमारी कर सैकड़ों प्रकरण दर्ज किया। कल ही मोंहदी सोसाइटी के प्रबंधक और आपरेटर को सेवा मुक्त किया और आज धान उपार्जन में लापरवाही के लिए मगरलोड खाद्य निरीक्षक को निलंबित किया गया है। इसके बावजूद किसानों समस्या से जूझना पड़ रहा है। तय तिथि में मात्र 13 दिन ही बचे हैं, लेकिन अभी भी सैकड़ों किसान धान नहीं बेच सके हैं। इसी बात का विरोध करते हुए भारतीय किसान संघ ने 16 जनवरी को धमतरी कलेक्टर दफ्तर का घेराव करने की चेतावनी दी है।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों को पारदर्शी व्यवस्था के तहत समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। किसी भी स्तर पर अनियमितता, अवैध भंडारण या परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इसी के तहत धान खरीदी में गंभीर अनियमितता के मामलों में प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित मोहदी पंजीयन क्रमांक 674 के ऑपरेटर अशोक साहू एवं प्रबंधक गोपाल साहू द्वारा घोर लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने के लिए सेवा से पृथक किए जाने की कार्यवाही की गई है। 12 जनवरी को जारी आदेश के तहत धान खरीदी के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के आरोप में रीना साहू खाद्य निरीक्षक मगरलोड जिला धमतरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
15 नवंबर से शुरु हुई धान खरीदी के लिए इस बार जिला प्रशासन ने बेहद सर्तकता बरती इसके बावजूद किसानों को एग्रीस्टेक पंजीयन से लेकर टोकन जैसी समस्या से जूझना पड़ा। अभी भी सैकड़ों किसान अपना धान नही बेच सकें हैं। जबकि शासन द्वारा निर्धारित तिथि में अब मात्र 13 दिन ही धान विक्रय के लिए बचा है। इसी बात का विरोध करते हुए भारतीय किसान संघ ने 16 जनवरी को धमतरी कलेक्टर दफ्तर का घेराव करने की चेतावनी दी है।
संघ जिलाध्यक्ष लालाराम चंद्राकर ने बताया कि जब से धान खरीदी चालू हुआ है तब से लगातार किसान प्रताडि़त हो रहे हैं। अब भौतिक सत्यापन के नाम पर किसानों को प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने ऋण पुस्तिका को आधार मान मैन्युअल टोकन व्यवस्था से बाकी किसानों से धान खरीदी करने एवं जरूरत पडऩे पर समय सीमा बढ़ाने की मांग उठाई है।
गौरतलब है कि इस वर्ष धमतरी जिले की कुल 74 सहकारी समितियों में पंजीकृत 1 लाख 29 हजार 336 किसानों में से अब तक 98 हजार 59 किसानों से कुल 48 लाख 59 हजार 48.40 क्विंटल धान की खरीदा गया है। जिसके एवज में 91 हजार 129 किसानों को 1065.74 करोड़ रुपये का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जा चुका है।
इस बीच मंडी अधिनियम के तहत अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के 128 प्रकरण दर्ज कर 3697.7 क्विंटल धान जब्त किया गया है। वहीं कोचियों के विरुद्ध 29 प्रकरण दर्ज कर 5208.4 क्विंटल धान जब्त किया गया। चावल उपार्जन आदेश के उल्लंघन करने वाले राइस मिलर्स के विरुद्ध 157 प्रकरण दर्ज कर 8906.1 क्विंटल धान जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त मिलों से संबंधित 3 अन्य प्रकरणों में 9 वाहनों को जब्त करते हुए 40 हजार 655.2 क्विंटल धान एवं 10 हजार 752.5 क्विंटल चावल जब्त किया गया है।


