धमतरी

डिप्टी सीएम साव से मिले प्रदेश साहू संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष
07-Jan-2026 3:19 PM
डिप्टी सीएम साव से मिले प्रदेश साहू संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 7 जनवरी। प्रदेश साहू संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुरुद क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता मालकराम साहू ने नववर्ष मिलन के बहाने डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात कर समाज में बढ़ते धर्मांतरण, विपक्षी नेताओं की ओछी बयानबाजी से उपजे हालात सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा की।  राजधानी स्थित मंत्री बंगले में साहू समाज के अन्य लोगों के साथ जाकर भाजपा नेता मालकराम साहू ने गुलदस्ता भेंट कर उप मुख्यमंत्री अरुण साव को नववर्ष की शुभकामना दी। इस मौके पर हुई चर्चा में साहू समाज में बढ़ते धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त करते हुए नेताओं ने इसमें रोक लगाने के लिए कारगर कदम उठाने की जरूरत बताई। इसी तरह एक पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा साहू समाज की तुलना जंगली जानवरों से करने को लेकर भी गहन विचार विमर्श किया गया।

यहां पर यह बताना लाजमी होगा कि कभी एक पूर्व मंत्री के खास माने जाने वाले प्रदेश साहू संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष इन दिनों क्षेत्रीय राजनीति में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। आरएसएस से जुड़े होने एवं बहुसंख्यक समाज से आने वाले मालकराम विधानसभा चुनाव के समय खुद को टिकट के दावेदारों में शुमार मानते थे। लेकिन उन्हें त्रिस्तरीय चुनाव, संघ, संगठन, प्रकोष्ठ तक में जगह नहीं मिली। और तो और पिछले महिने हुए साहू समाज धमतरी जिलाध्यक्ष के चुनाव में भी उन्हें दाऊ जी की कृपा से वंचित रहकर मैदान से बाहर होना पड़ा।

विगत दशक में जरुरत के मुताबिक उपयोग किए जाने और लगातार हो रही उपेक्षा से हताश होकर वे अब डिप्टी सीएम सहित अन्य समाजिक नेताओं से मेलजोल बढ़ा खुद को राजनीति की मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट