धमतरी

खुद को माला पहनाते पूर्व विधायक कैमरे में कैद, वीडियो फैला
06-Jan-2026 3:19 PM
खुद को माला पहनाते पूर्व विधायक कैमरे में कैद, वीडियो फैला

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 6 जनवरी। कुरूद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत गातापार में आयोजित लोककला महोत्सव के दौरान पूर्व विधायक लेखराम साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे मंच पर खड़े होकर अपने हाथों से एक माला अपने गले में डालते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया, बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार लोककला महोत्सव के दूसरे दिन मंच पर पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू सहित अन्य क्षेत्रीय नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जा रहा था। इसी समय लेखराम साहू ने मंच पर रखी माला उठाकर अपने गले में डाल ली। कुछ समय बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों ने इसे सामान्य घटना बताया, जबकि कुछ लोगों ने इस पर टिप्पणी की है। हालांकि इस संबंध में पूर्व विधायक लेखराम साहू की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पहले धमतरी में जब कांग्रेसी नेता भाजपा कार्यालय घेरने रैली की शक्ल में झंडा बैनर लेकर जा रहे थे, तभी बैनर में पैर फंसने के कारण कुरुद के पूर्व विधायक सडक़ पर गिर गए थे, इस चक्कर में सिहावा विधायक को भी चोट खानी पड़ी थी। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,  जिसे लेकर भी सार्वजनिक चर्चा हुई थी।

लोककला महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रयास किए। उन्होंने गातापार के नागरिकों को लोककला महोत्सव के आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा कि गातापार गांव से उनका पारिवारिक संबंध रहा है और यहां धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की परंपरा रही है।


अन्य पोस्ट