‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 31 अक्टूबर। नगर के 108 वर्ष पुरानी गोपाल गौशाला में धूमधाम से गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर गौशाला को आकर्षक रूप से एवं गायों के सींग को सजाया गया था।
सर्व प्रथम गौशाला में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमानजी को चोला एवम झंडी चढ़ाई गई। इसके बाद भगवान सत्यनारायण की कथा हुई। कथा पश्चात आरती हुई। जिसमें अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल,सचिव राजू काबरा,चंदू कंसारी, रूपेंद्र चद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू,अजय अग्रवाल, ओम सारड़ा,सुशील शर्मा,गौ आयोग ब्लाक अध्यक्ष रूपेंद्र साहू, नवापारा समिति अध्यक्ष छन्नू लाल साहू,पूर्व अध्यक्ष लखन लाल साहू,रोहित कुमार साहू मानिकचौरी,गोविंद राजपाल,वीरू नागवानी,सुनील जैन,प्रफुल्ल दुबे, भारती, तुलसी,छाया, मोहिनी,लछमी,रागिनी साहू,निता,अनपूर्णा देवांगन, विनोद जैन,परवीन साहू,हेमलता साहू मानिकचौरी सरपंच आदि गौ भक्त शामिल हुए। इसके पश्चात गौ माता का पूजन किया गया,फिर देवी देवता पूजन यादव समाज ने किया। गायों को सोहाई बांधी गई। गौ माता को खिचड़ी खिलाई गई,सुबह से गौ भक्तों को पोहा,हलवा चाय वितरण किया गया,जिसमें हजारों नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
दोपहर भोजन व्यवस्था में लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। गो भक्त कोई रोटी,गुड़,हरी सब्जी,गुड़ चना, केला आदि गौ माता को अपने हाथों से खिलाने लगे। यादव समाज के द्वारा राउत दोहा,डंडा नृत्य भी पेश किया गया जिसे देखने नगरवासी पहुंचे थे। गौशाला समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रगट किया।