अधिक भाजपा के मात्र डेढ़ साल के कार्यकाल में हुआ- साव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 अगस्त। नवापारा में रायपुर रोड पर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अटल परिसर एवं तहसील कार्यालय भवन तथा बस स्टैण्ड में नए बने व्यवसायिक काम्प्लेक्स का लोकार्पण करने पहुंचे राज्य के डिप्टी सीएम नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव एवं राजस्व मंत्री एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा का अभूतपूर्व शानदार स्वागत हुआ।
श्री साव ने कहा कि नवापारा शहर के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नही होगी। उन्होंने यहां 4 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से बने विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने इसके अलावा विभिन्न कार्यो के लिए 2 करोड़ रूपए देने की घोषणा भी किया। कहा कि शहर स्वच्छ सुंदर और सुव्यवस्थित हो। नगर का विकास हो इसके लिए जितनी राशि की मांग करोगे सब दूंगा। सरकार के पास पैसे की कोई कमी नही है। कल प्रस्ताव लेकर आओ, परसों स्वीकृत करूंगा।
श्री साव ने कहा कि पिछले शासन काल के पांच साल में जितना काम नहीं हुआ होगा उससे कई गुणा ज्यादा काम हमारी सरकार ने मात्र डेड़ साल में कर दिए है। हमारी सरकार बनने के बाद नवापारा शहर में 23 करोड़ रूपए का काम हुआ है। श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर गारंटी को विष्णुदेव साय की सरकार पूरा कर रही है। सभी शहर,सभी गांव की दशा और दिशा बदल रहा है इसका पूरा श्रेय अटल बिहारी बाजपेयी को जाता है क्योंकि उन्होंने छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा दिया। छत्तीसगढ़ राज्य का दर्जा मिलने के बाद 25 साल में यह प्रदेश बहुत तेजी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। यह अटल संकल्प का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि देश में 50-60 साल तक राज करने वाले कांग्रेस ने केवल गरीबी,अशिक्षा,बीमारी और भुखमरी ही तो दिया था जिसे अटल जी ने इस दर्द को समझा और यह राज्य बिना एक बंूद खून टपके बना दिया गया जबकि देश के कई ऐसे राज्य भी रहे जहां अलग राज्य बनने के पहले खून-खराबा हुआ। श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के सरकार बनने के मात्र 12 दिन में ही 12 लाख किसानो के खाते में दो साल का पुराना बोनस 3716 करोड़ रूपए डाला। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को केवल डेड़ साल में पूरा किए है। 1000 रूपए महतारी वंदन योजना की राशि 70 लाख माताओं के खाते में महिने के पांच तारीख के पहले डल जाता है। अभी तक 18 किस्त दे चुके है। जबकि पिछले सरकार ने 5 रूपए तक नहीं दिया था।
प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर हो रहा अग्रसर - टंकराम वर्मा
समारोह की अध्यक्षता राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी और विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन से छत्तीसगढ़ में सुख समृद्धि और खुशहाली आई है। यह प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने राजस्व विभाग के कुछेक चुनिंदा योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि रजिट्री के साथ ही सीधा नामांतरण हो रहा है जिससे कोई फजी नही हो रहा। बताया कि जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने लोक सीमा गारंटी कार्यक्रम लाकर इसके लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है। प्रारंभ में नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने स्वागत भाषण देते हुए अभिनंदन पत्र भेंट किया। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विधायक इंद्रकुमार साहू ने इस बात को पुन: दोहराया कि नवापारा के विकास में कोई कमी नही होने दी जाएगी।
मंच में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज,रायपुर जिला भाजपा ग्रामीण के अध्यक्ष श्याम नारंग,नवापारा नगर पालिका चुनाव के प्रभारी रहे अंजय शुक्ला मौजूद थे। डिप्टी सीएम अरूण साव एवं मंत्री टंकराम वर्मा का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल,मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, गोपाल यादव गुरु जी, मुकेश ढीढी,सभापति सचिन सचदेव,रवि साहू, सहदेव कंसारी, निर्मला-धीरज साहू,पूजा कंसारी,जग्गु यादव,केकती सोनवानी, लोमेश्वरी साहू,भारत सोनकर,जीना निषाद,नम्मू ठाकुर,परदेशी राम साहू,मनीष देवांगन,संजीव सोनी,बॉबी चांवला,अशोक नागवानी,दयालुराम गाड़ा,संतोष शुक्ला,मनीष चौधरी,देव सेन,प्रेम साधवानी,शोभाराम साहू,ईश्वर देवांगन, साधना सौरज,धनमति साहू, डां योगिता सिन्हा,नीता धीवर, तनु मिश्रा,संतोषी साहू,पदमिनी सोनी,हर्षा कंसारी,उमा कंसारी, लता टांडिया, हेमीन साहू,प्रभा बांसवार, दुकलहिन अन्नपूर्णा देवांगन,प्रीति देवांगन,चित्ररेखा साहू,दिनेश्वरी साहू, कौशल्या साहू,कुलदीप साहू,चन्द्रिका साहू,शिवगोविंद वर्मा,आशीष गोलछा,अंकित मेघवानी,कैलाश तिवारी,मुकुंद मेश्राम,अल्तमस सिद्दिकी ,सिंटू जैन,चेतन साहू,गुलशन साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,महिला मोर्चा एवं शहरवासी मौजूद थे। संचालन मनोज सेन ने किया।