‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 अगस्त। शहर के गंज रोड स्थित सोनकर पारा में श्री राजधानी गणेश उत्सव समिति के द्वारा गणेश प्रतिमा कुछ हटकर रखे गए हैं। यह मिट्टी के नहीं बल्कि देवी देवताओं में चढऩे वाले नारियल से ही निर्माण किया गया है और इस प्रतिमा को राजिम के मूर्तिकार रमन चक्रधारी ने बनाया है।
समिति के अध्यक्ष रमन सोनकर,उपाध्यक्ष तुषार सोनकर ने बताया कि मूर्ति के निर्माण में 1100 नग नारियल का उपयोग किया गया है। प्रतिमा बैठे हुए हैं गणेश के चार हाथ स्पष्ट रूप से दिखाया गया है जिसमें से एक हाथ वर मुद्रा में है। दूसरे हाथ में मोदक रखे हुए हैं। तीसरे और चौथा हाथ सामने की ओर ही है। सुर्प जैसे कान के अलावा ललाट पर नारियल का सीन सुंदरता को बढ़ा दिया है।
समिति के सदस्य विनय सोनकर, सिया सोनकर, यश सोनकर, अनिल सोनकर, गौतम सोनकर, देवेंद्र सोनकर, लक्की सोनकर, अर्जुन सोनकर, आकाश सोनकर, सोनू सोनकर, तरुण यादव, नरेंद्र सोनकर, दीपक सोनकर, तरुण सिंधी, शुभम सोनकर,सोनू निषाद, दुर्गेश सोनकर, हेमंत सोनकर, अक्षय यादव ने बताया कि हमारे समिति द्वारा पिछले 25 साल से भी ज्यादा समय से लगातार गणेश प्रतिमा बिठाकर मंगलमूर्ति की पूजा अर्चना करते हैं। इस बार सदस्यों ने कुछ हटकर प्रतिमा रखने की बात कही और बप्पा के प्रतिमा को नारियल से आकर्षक लुक दिया गया है। कान्हा यादव,कुणाल सोनकर, लक्ष्य सोनकर, नमो सोनकर, गौरव यादव,अंशु देवगन ने बताया कि प्रतिदिन पूजन आरती सुबह और शाम किया जा रहा है। शाम को बड़ी भीड़ हो जाती है। आकर्षक पंडाल और लोगों की श्रद्धा को देखते ही बन रही है। दर्शनार्थियों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।
नारियल की प्रतिमा पर्यावरण अनुकूल विकल्प
इस संबंध में हमने कुछ लोगों से चर्चा किया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हां, नारियल का उपयोग करके गणेश की मूर्ति बनाई जा सकती है और यह एक पर्यावरण अनुकूल विकल्प है। कई लोग और कारीगर छोटे से लेकर विशाल आकार तक की मूर्तियां बनाते हैं यहां तक कि कर्नाटक के पुट्टेगल्ली गणेश मंदिर में 30 फीट ऊंची प्रतिमा 9000 नारियलों से बनाई गई थी। नारियल से बनी मूर्तियों को सजावटी सामान या उपहार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है और कई बार यह पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण लोकप्रिय है।
शहर में गणेश पर्व की धूम
गणेश पर्व की धूम देखी जा रही है दूसरे दिन से ही पूरा नगर गणपति की भक्ति में रम गया है। पंजवानी चौक में झांकी लगाया गया है जिसे देखने शाम को भीड़ उमड़ रही है। इसी तरह से ही बस स्टैंड, राजिम रोड, रायपुर रोड, तर्री, धमतरी रोड, गंज मंडी रोड, सदर रोड, लाल चौंक, सोमवारी बाजार, किसान पारा, आदर्श कॉलोनी, दम्मानी कॉलोनी, दीनदयाल उपाध्याय चौंक, ओम शांति कॉलोनी, सुभाष चौक, पारागांव, कुर्रा,पटेवा, बजरंगपुर, सोनेसिली, छांटा, परसदा इत्यादि गांवों और शहरों में बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमा स्थापित किए हैं जिस पर पूजन अर्चन किया जा रहा है और लोग भक्ति में खो गए हैं। कहीं कहीं पर रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं। पंडाल स्थल को झालर लाइटों की दूधिया रोशनी से शानदार सजाया गया है जो देखते ही बन रही है। गणेश पर्व के चलते शहर में भीड़ बढ़ गई है।