‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 नवंबर। नागपुर में आयोजित अपूर्व विज्ञान मेले में प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा ईकाई से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से चयनित शिक्षकों और विद्यार्थियों के दल ने शिरकत की।
जिला गरियाबंद, विकासखंड फिंगेश्वर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने बताया कि महाराष्ट्र नागपुर के राष्ट्रभाषा भवन में 19 से 23 नवंबर तक पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गरियाबंद जिले से तीन शिक्षकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान कर जिले का नाम रोशन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी थे. अध्यक्षता सुरेश अग्रवाल सचिव आर टी बी एस ई ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराष्ट्र अंध श्रद्धा निर्मूलन के प्रमुख कृष्णेन्दु चक्रवर्ती (पूर्व शिक्षक लंदन) समाजवादी विचारक रघु ठाकुर राजाराम शुक्ला शिक्षा अधिकारी साधना सयाम,सूर्यमणी भिवगड़े एवं ए.बी.खान उपस्थित थे। इसके अलावा देशभर के विभिन्न राज्यों से आए विशेषज्ञ द्वारा विज्ञान, शोध तकनीकी के नए आयामों पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा दक्षता,रिसाइकलिंग एवं नवाचार आधारित मॉडलों की प्रस्तुति दी गईं।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा गरियाबंद से बिजली स्कूल प्राचार्य पूरन लाल साहू, व्याख्याता समीक्षा गायकवाड राजिम, ईश्वर गिलहरे व्याख्याता चरौदा को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला व लखन लाल साहू व्याख्याता के नेतृत्व में रमन साइंस सेंटर तथा यंग कलाम साइंस सेंटर का भ्रमण किया. जहां मूलभूत रेलवे इंजन मॉडल, रोबोटिक्स, ऊर्जा आधारित उपकरण, वैज्ञानिक नवाचारों तथा पर्यावरण मित्र प्रादर्शो का अध्ययन किया गया वहीं शिक्षा मल्टीपरपस, सोसायटी और प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के संयुक्त तत्वाधान में नागपुर मेट्रो रेल में जीरो माइल स्टेशन से लेकर 2 घंटे तक विज्ञान चर्चा सत्र का आयोजन किया गया।
जिसमें आर. के. साइंस पार्क से नीरज वर्मा, रश्मि वर्मा, यंग कलाम के कालिदास नकाड़े व अन्य विशेषज्ञों की उपस्थिति में ऊर्जा संरक्षण, विज्ञान,पर्यावरण संरक्षण, शोध नवाचार और तकनीक से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ.जिसमें विज्ञान संचारको भुवनेश्वर मरकाम,मनीष अहीर,अशोक जांगड़े, संदीप सेन, बृजलाल मंडावी, राधिका साहू, भारती तिवारी, स्वाती गंधर्व, संध्या कुशल, शिल्पी राय, अंजना मैडम, संतोषी मैडम, राधिका दीवान आदि शिक्षक शामिल रहे पूरन लाल साहू प्राचार्य को सम्मान मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर,जिला मिशन समन्वयक शिवेश शुक्ला, जिला परियोजना अधिकारी बुद्धविलास सिंह, सांख्यिकी अधिकारी श्याम चंद्राकर, ए.पी.सी मनोज केला विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र बहल अनिल ध्रुव, विकासखंड स्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा प्राचार्य रामानारायण मिश्रा,एस एस कंवर, युवराज साहू, याचना जोशी,संकुल समन्वयक भुवन यदु, व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, विनय कुमार साहू, नरेंद्र कुमार वर्मा, योगेश सोनकर, रेखा सोनी गीतांजलि नेताम, संतोषी गिलहरे,सत्या मिश्रा, नकुल राम साहू, रुद्र प्रताप साहू, ज्ञानेंद्र शर्मा, क्लर्क दुष्यंत साहू,तोमन साहू आकाश सूर्यवंशी, शिक्षकों एवं मित्र गणों ने बधाई प्रेषित की है।