गुस्साये ग्रामीणों का रोड जाम, आरोपी चालक की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 दिसंबर। आज धमतरी में टैंकर के कुचलने से पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। मौके पर आरक्षक का सिर कुचलाकर हेलमेट सहित रोड में क्षत विक्षत हो गया। वह अपना कार्य कर घर लौट रहा था। टैंकर चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। टैंकर को पकडऩे करीब आधे घंटे ग़ुस्साये ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।
दरअसल शनिवार सुबह करीब 10 बजे धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर रोड में पुलिस आरक्षक को नेशनल हाईवे में टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया,जहां पर पुलिस आरक्षक का सिर कुचला गया,और मोटरसाइकिल रोड से कुछ दूर फेंका गया, मौके पर आरक्षक का सिर में लगे हेलमेट क्षत विक्षत हो गया, वहीं ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों ने अज्ञात वाहन को पकडऩे की मांग करते हुए रोड को जाम कर दिया, जैसे तैसे मौके से आरक्षक कुशल मरारी सोरी के शव को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा,और पुलिस टैंकर की तलाश में जुटी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक कुशल मरारी सोरी संबलपुर का रहने वाला है। गांव में सबका चहते लडक़ा रहा है,गांव का होनहार खिलाड़ी भी है,जिसका पुलिस आरक्षक में नौकरी उनके पिता स्व. शहीद नारायण सिंह सोरी के जगह पर लगा था।
संबलपुर में बन रहे जिम को कल रात में देख कर आया था, और आज शनिवार को डिपार्टमेंट के कार्य से धमतरी आया हुआ था, लौटते वक्त सडक़ हादसे का शिकार हो गया।
ग्रामीणों ने कहा कि बायपास रोड होते होते हुए भी धमतरी शहर से बड़ी वाहन गुजर रही है, यह शासन प्रशासन की बड़ी लापरवाही है, जिसके कारण संबलपुर निवासी आरक्षक मौत हो गई। ग्रामीणों प्रशासन में मांग किया है कि शहर अंदर धड़ल्ले से चल रहे बड़ी वाहनों पर लगाम कसा जाए। पीडि़त परिवार को सहायता मुहैया कराने की बात कह रहे हैं।
डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि भखारा थाने में पदस्थ आरक्षक कुशल मुरारी सोरी रुद्री से भखारा की ओर जा रहा था, तभी टैंकर वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे पुलिस जवान की मौके पर मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 दिसंबर। आम लोगों की मांग, समस्या और शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन हुआ। गुरुवार को धमतरी ब्लॉक के कंडेल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर लगा। विभिन्न विभागों को मिले आवेदनों में से अधिकांश आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया।
शिविर में खुमेश्वरी ग्वाले, कुसुम साहू, मायावती साहू सहित अन्य गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। गुमा बंजारे, डोमेन्द्र बंजारे, माधुरी साहू, युवराज साहू व अन्य बच्चों का अन्नप्राशन भी जनप्रतिनिधियों ने कराया। कुपोषित बच्चों को पोषण किट भी वितरण हुआ। शिविर में उपस्थित महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। लीना प्रजापति ने बताया कि महतारी वंदन योजना के राशि के उपयोग से बच्चों के नाम खाते खुलवाए। पिंकी राजपूत और लालिमा पटवार ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बच्चियों के नाम से खाता खुलवाया। राधा बंजारे ने बताया कि योजना के तहत प्रतिमाह मिल रहे एक हजार रुपए की वह बचत कर रही हैं, ताकि भविष्य में जरूरत के हिसाब से उन पैसों का उपयोग किया जा सके। इस अवसर पर जनपद सदस्य रामाधार साहू, सरपंच पुष्पा नेताम, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम धमतरी पवन प्रेमी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक व ग्रामवासी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने कराई जांच
जनसमस्या निवारण शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइ दी गई। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा फसल चक्र परिवर्तन सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
कृषि उन्नति योजना के तहत लाभान्वित 6 किसान मोतीलाल यादव, खूबचंद साहू, डोमन साहू, हीराधर साहू, प्रेमलाल यादव, राधेश्याम साहू का सम्मान किया गया। अन्य किसानों को प्रमाण पत्र और किसान किताब का वितरण किया गया।
धमतरी निगम को सीएम के हाथों मिला पुरस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 दिसंबर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में धमतरी जिले को सफलता मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर निगम धमतरी को पीएम स्वनिधि योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के सफल क्रियान्वयन के लिए पुरस्कृत किया। यह सम्मान रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों की मदद में अव्वल रहने के मद्देनजर नगरनिगम धमतरी को मिला है।
नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल सहित मिशन मैनेजर विमल साहू ने यह सम्मान मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के हाथों प्राप्त किया। धमतरी नगर निगम ने इन योजनाओं के अंतर्गत छोटे व्यापारियों, रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं और शहरी गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है।
धमतरी नगर निगम ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत सैकड़ों रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को किफायती ऋण उपलब्ध कराया है। इससे इन छोटे व्यापारियों को अपने व्यवसाय को फिर से खड़ा करने और आर्थिक स्थिरता प्राप्त करने में मदद मिली। धमतरी नगर निगम ने इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया। 12 दिसंबर को रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पीएम स्वनिधि तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों, बैंकों, लाभार्थियों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 दिसंबर। एक वर्ष से जिले के महानदी से रेत का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। शिकायत पर विधायक ओंकार साहू मुड़पार, अछोटा , कोलियारी, अमेठी के अवैध रेत खदान में छापेमारी की। ट्रैक्टर से रेत चोरी करते पकड़ा।
उन्होंने कहा कि मौके से खनिज अधिकारी को 8 से 10 बार फोन लगाया, मगर खनिज अधिकारी रेत माफियाओं से मिली - भगत होने के कारण जानबूझकर धमतरी विधानसभा के मुख्या विधायक का फोन रिसीव नहीं किया।
रेत खदान को वैध बताकर प्रति ट्रैक्टर 170 रू व 300 पर्ची काट कर अवैध वसूली कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि राजस्व को प्रतिदिन लाखों रूपए का चूना लग रहा है। 70 प्रतिशत ट्रैक्टरों व हाइवा गाडिय़ों में नंबर प्लेट ही नहीं थे। लगातार रेत के उत्खनन से रुद्री बैराज के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। भविष्य में लोगों को आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
जिला प्रशासन व खनिज अधिकारी रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नहीं करेंगे, तो आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र में प्रश्न लग चुका है, जिस पर सदन में विस्तार से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री से जवाब मांगा जाएगा।
कलेक्टर से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 दिसंबर। धमतरी जिला भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर नम्रता गांधी एवं कृषि उपसंचालक से भेंट कर शासकीय एवं निजी क्षेत्रों में किसानों के हो रहे शोषण पर रोक लगाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान संघ धमतरी जिलेजिलाध्यक्ष लालाराम चंद्राकर, दुलार सिंह, प्रदीप, लोकनायक चंद्राकर आदि ने 12 दिसंबर को कलेक्टर से मुलाकात कर बताया कि बीज विकास निगम द्वारा किसानों को सोसाइटियों के माध्यम से अमानक चना बीज वितरित किए जाने की शिकायत करते हुए अपने साथ प्रमाण स्वरूप ले गए चना बीज दिखाया। गाड़ाडीह समिति के माध्यम से 85 रुपए किलो में ग्राम उमरदा निवासी लोकनायक चंद्राकर को बेचा गया 9 कट्टा चना बीज से लिए गए सेंपल में कंकड़ पत्थर काले दाने दाल साफ नजर आ रहा है। गैर प्रमाणित बीज को बोरे में भरकर किसानों को ठगने की शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी बीज निगम मरौद के अधिकारी अमन दोहरे उक्त बीज वापस लेने से इंकार कर रहे हैं।
किसान नेताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार फसल चक्र परिवर्तन का आह्वान कर रही है लेकिन किसानों को प्रमाणित बीज तक उपलब्ध नहीं हो रहा है। न जाने ऐसे कितने किसानों के साथ बीज निगम के द्वारा धांधली किया जा रहा है इस पर तत्काल कार्रवाई किया जाए वरना भारतीय किसान संघ ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। संघ के जिलाध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने बताया कि जिले के कृषि उपज मंडियों में धान विक्रेता किसानों से बोली के बाद धान भरने, कांटा, तौलाई चार्ज किसानों से वसूला जा रहा है जबकि यह क्रेता की जिम्मेदारी है। किसानों से इस प्रकार शुल्क लिया जाना अनुचित है उसे तत्काल बंद किया ।
खुले में घूम रहे पशुओं के लिए गौ अभ्यारण्य की स्थापना कर उसमें पानी चारे की व्यवस्था के साथ गोबर से रिसर्च आधारित खाद का निर्माण कर सोसाइटी में सप्लाई किया जाए इससे लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। साथ ही आवारा पशुओं को भी एक जगह व्यवस्थित किया जा सकता है।
सीएम को भेज गए ज्ञापन में संघ ने दलहन तिलहन फसल के लिए धमतरी जिले के कृषि उपज मंडियों समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था करने, सब्जी उत्पादक किसानों से विक्रय पर 10 फीसदी दलाली टैक्स की वसूली को पूरे प्रदेश स्तर में बंद कराने की मांग शामिल हैं। मंडी स्तर पर लाइसेंस के माध्यम से निर्धारित दर पर बोली किया जाए। इससे राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति एवं उपभोक्ता को सस्ती मूल्य पर सब्जी उपलब्ध होगी। संबंधित अधिकारियों ने उपरोक्त मांगों का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 दिसंबर। भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आदिम जाति सहकारी सेवा समिति मर्या. घटुला पंजी क्र. 278 में सुशासन दिवस के रूप में किसानों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता के तैल चित्र में पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। धान खरीदी केंद्र घटुला में किसानों का शाल, श्रीफल भेंटकर पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नागेंद्र शुक्ला प्रभारी मंडल भाजपा बेलरगांव थे। अध्यक्षता खुशी राम नाग लैम्पस अध्यक्ष ने किया। उपस्थित अतिथियों द्वारा भाजपा सरकार के सुशासन व जनहित के कार्य को आमजन किसानों को बताया गया कि भाजपा सरकार महतारी वन्दन से लेकर, किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है। विशेष अतिथि रवि दुबे नगरी मंडल प्रभारी, सरपंच राजू सोम, मंडल अध्यक्ष अकबर कश्यप, महामंत्री राकेश चौबे, मंडल उपाध्यक्ष मोहन पूजारी, भाजयुमो अध्यक्ष मोनू साहू, पूर्व लैम्प्स अध्यक्ष हेमंत नाग, लैम्प्स प्रबंधक यशु सोनी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा, जीवन साहू, लतखोर पटेल, लखन नाग, सुरेंद्रनाग, भुनेश्वर साहू, सीता राम साहू, मेहतरु कश्यप, परमेश्वर साहू, शांतनु यादव, लैम्प्स कर्मचारी भानेन्द्र सूर्यवंशी, वासु पटेल, देवा सोम, खिलावन साहू, विष्णु ओरसा, कमलेश यादव, नितिन यादव, मंच संचालक दिलीप साहू सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 दिसंबर। गोण्डवाना समाज कर्मचारी प्रभाग ब्लॉक नगरी के तत्वाधान में उपक्षेत्रीय कर्मचारी प्रभाग दुगली द्वारा मुड़ाक्षेत्र के आश्रित ग्राम बिरनपारा, पंडरीडबरी, कोलियारी, गुहाननाला, महमल्ला, दुगली, कौहाबाहरा, दिनकरपुर, देवगांव, मुनईकेरा, बाँधा में नवोदय एवं एकलव्य आवासीय परिसर परीक्षा की तैयारी हेतु सभी शालाओं में निशुल्क पुस्तक वितरण किया जा रहा है। इसका मकसद ग्रामीण बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना और परीक्षाओं में भाग लेने हेतु प्रेरित करना है। ताकि ग्रामीण प्रतिभाएं भी बाहर आये इस पुनित कार्य के लिए कर्मचारी प्रभाग के अध्यक्ष खम्मन मण्डावी, सचिव दिलीप साक्षी, संरक्षक बुधराम नेता, चिंताराम तुमरेटी, उपाध्यक्ष भुवन सिंग मण्डावी, सहसचिव पवन मण्डावी, बलिहार सोरी, ललेश्वरी सोरी, निर्मला तुमरेटी आदि का विशेष सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 दिसंबर। उत्तर से ठंडी हवाओं का आना जारी है। इसके प्रभाव से 2 दिन से रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस पर है। ठंड अधिक होने की वजह से सुबह हल्की कोहरे की भी स्थिति बन रही है। इसकी वजह से विजिबिलिटी भी 1200 से 1500 मीटर तक रही। वहीं अधिकतम तापमान भी 28.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज होने के साथ ही शीतलहर चलने की संभावना जताई है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं का असर अब बिलासपुर में देखने को मिल रहा है। हवा की औसत गति 2 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। सुबह वातावरण में नमी की मात्रा 88 फीसदी और शाम को 33 फीसदी रही। विभाग का अनुमान है कि आने वाले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। मौसम शुष्क रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। सेहत पर पढ़ रहा असर
अब अधिकांश लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं। मौसम में बदलाव का असर सेहत पर भी पढ़ रहा है। ठंड से बचने सुबह के साथ ही दोपहर और शाम को भी लोग धूप की तलाश करते नजर आए। इसकी वजह से सुबह उठने वालों के साथ ही मॉर्निंग वॉक करने वालों को परेशानी हुई। धूप निकलने के बाद ठंड कम हुई, लेकिन दिन में तापमान ज्यादा नहीं चढऩे और हवा चलने की वजह से ठंड का असर लोगों पर दिखा। दिन में स्वेटर-जैकेट निकाल रहे है।
नगरी, 12 दिसंबर। पवन कुमार साहू प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक विद्यालय दुगली का 11 दिसंबर को हॉस्पिटल रायपुर में निधन हो गया है। ये 61 वर्ष के थे। यह उत्तम कुमार साहू के बड़े भैया व टिकेश्वरी साहू, ढालूराम साहू, राधिका साहू के पिताजी थे। उनके पैतृक ग्राम जीजांमगांव के शांति घाट में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में परिवार एवं ग्राम के प्रमुख लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 दिसंबर। अवैध धान भंडारण, परिवहन करने वालों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी है। 11 दिसंबर को ब्लॉक स्तरीय उडऩदस्ता दल धमतरी ने पुरी के मोनिष किराना स्टोर, हर्ष किराना एंड जनरल स्टोर, भटगांव के चैतराम साहू के दुकान की जांच की। इसमें मोनिष किराने से 40 कट्टा, हर्ष किराना एंड जनरल स्टोर से 25 कट्टा और चैतराम साहू से 70 कट्टा धान जब्त किया। तीनों दुकानों में धान का अवैध भंडारण मिला।
मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर 54 क्विंटल अवैध धान जब्त किया। गठित दल द्वारा अवैध धान भंडारण, परिवहन करने वालों के खिलाफ 14 नवंबर से अब तक मंडी अधिनियम 1972 के तहत 57 प्रकरण दर्ज कर कुल 4066.60 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है।
जिले में 1.27 लाख किसानों ने धान बेचने पंजीयन कराया है, जिसमें से अब तक 49 हजार 781 किसानों ने धान बेच दिया। जिले में किसानों ने धान बेचकर 111 करोड़ 80 लाख रुपए का कृषि कर्ज चुकाया है। धमतरी के 65 हजार 162 किसानों ने खरीफ सीजन में खेती-किसानी के लिए 260 करोड़ 50 लाख 94 हजार का कृषि कर्ज लिया है। इसमें 65 करोड़ 33 लाख 75 हजार सामग्री के लिए है, वहीं 195 करोड़ 17 लाख 19 हजार रुपए नगद कर्ज है। सोसायटी में धान बेचने आने वाले किसानों का कर्ज काटकर अतिरिक्त राशि भुगतान किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 दिसंबर। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा। इंडोर स्टेडियम, आमातालाब धमतरी में आयोजित इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में जिले के चारों विकास खंडों के विजेता 155 प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें सामूहिक लोक नृत्य के 40, सामुहिक लोकगीत के 34, व्यक्तिगत लोक नृत्य और लोकगीत के 11-11, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण और कविता के 4-4, विज्ञान मेला समूह के 13, हस्तशिल्प और कृषि उत्पाद के 9-9 तथा रॉक बैंड के 10 प्रतिभागी शामिल हैं।
प्रभारी जिला खेल अधिकारी बी. एक्का ने जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम आमातालाब धमतरी में सुबह 9 बजे उपस्थित होने कहा है। इसके अलावा नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा, जिसके लिए प्रतिभागी स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।
विकासखण्ड स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगे। इसमें सांस्कृतिक के तहत सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, व्यक्तिगत लोकनृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, लाईफ स्किल के तहत कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला/तात्कालिक भाषण, कविता, थीमेटिक के तहत विज्ञान मेला, युवा कृति के तहत हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, फोटोग्राफी के तहत मोबाईल फोटोग्राफी (केवल जिला स्तर पर) और अन्य के तहत रॉक बैंड (केवल जिला एवं राज्य स्तर पर) आदि विधा में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 दिसंबर। जिले की प्रभारी सचिव रेणु पिल्ले ने 11 दिसंबर को धमतरी प्रवास के दौरान गोकुलपुर स्थित नशामुक्ति केन्द्र, पुलिस क्वार्र्ट्स के पीछे रोपित ’एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधों और धान खरीदी केन्द्र कोड़ेबोड़ का निरीक्षण किया।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित गोकुलपुर स्थित नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नशे से ग्रसित व्यक्तियों को नशा मुक्ति केन्द्र में नशे से दूर करने के लिए दिए जाने वाली सुविधाओं, योगा, मेडिटेशन, काउंसिलिंग इत्यादि के बारे में जानकारी ली। उपस्थित अधिकारी ने बताया कि यहां नशे से ग्रसित व्यक्तियों को प्रतिदिन निशुल्क योगाभ्यास, व्यायाम, आध्यात्मिक कार्यक्रम, ध्यान एवं साइकोलॉजी कक्षाओं से जोडक़र नशे से दूर करने का प्रयास किया जाता है। इसके अलावा नशा करने के नुकसान और उसका परिवार पर पडऩे वाले असर के बारे में भी बताया जाता है। प्रभारी सचिव ने नशा मुक्ति केन्द्र में नशे से ग्रसित व्यक्तियों को दी जा रही सुविधाओं की बारिकी से निरीक्षण किया और इसकी प्रशंसा भी की।
इसके बाद धान खरीदी केन्द्र कोड़ेबोड़ का निरीक्षण किया। टोकन, बारदाना, मॉस्चराईजर मशीन, मिलर्स को प्रदाय डीओ इत्यादि की जानकारी ली। धान बेचने आए किसानों से भी चर्चा की। धान उपार्जन केन्द्र कोड़ेबोड़ में कोड़ेबोड़, मरौद, अछोटी और गातापार के किसान धान विक्रय करने आते हैं। यहां पर्याप्त बारदानों की व्यवस्था है तथा किसानों को सभी सुविधाएं मुहैय्या कराई जा रहीं हैं।
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे निर्देश
प्रभारी सचिव रेणु पिल्ले ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। नक्शा, खसरा, डिजीटल क्रॉप की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिओ रिफ्रेशिंग पूर्ण ग्रामों में सर्वे रिसर्वे की तहसीलवार जानकारी देते हुए बताया कि जिओ रिफेंसिंग उपरांत 7 ग्रामों का नक्शा उपलब्ध कराकर सत्यापन कार्य किया जा रहा है।
साथ ही अविवादित नामांतरण के कुल दर्ज 4286 प्रकरणों में से 2499 का निराकरण किया जा चुका है। एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा के दौरान डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि अभियान के तहत जिले में लक्षित 13 लाख 24 हजार 997 में से 12 लाख 79 हजार 137 पौधों का रोपण किया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री जनमन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’बिहान’, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, जिले मे स्वीकृत 122 अमृत सरोवरों में से शत्-प्रतिशत अमृत सरोवर पूर्ण कर लिए गए हैं। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, बारदाना की उपलब्धता, टोकन, उठाव की स्थिति और शासन की मंशानुरूप किसानों को दी गई सुविधा की जानकारी प्रभारी सचिव ने बैठक में ली।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 दिसंबर। प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगा युकांईयो ने कार्यालय घेराव कर विरोध जताया। अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश संगठन के निर्देश पर बुधवार को युवा कांग्रेस कुरुद द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने, और धान खरीदी केंद्रों में लगातार गड़बड़ी, बदहाल टोकन अव्यवस्था, बारदाने की कमी, क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी, चाकूबाजी जुआ सट्टा कारोबार पर अंकुश, मेघा पुल में तत्काल पक्का रपटा निर्माण, मगरलोड देशी शराब दुकान को मुख्य मार्ग से हटाये जाने, भखारा में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई एमबीबीएस चिकित्सक की मांग, एवं छत्तीसगढ़ के बडे छोटे उद्योगों में स्थानीय युवाओं के रोजगार को लेकर पूर्व विधायक लेखराम साहू, जिला युकाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, विधानसभा युकाध्यक्ष देवव्रत साहू, ब्लॉक युकांध्यक्ष डुमेश साहू, इंद्रजीत सिंह, पुखराज साहू ने सरकार को आडे हाथों लिया। इसके पूर्व कांग्रेस भवन कुरूद से रैली निकाली गई। जिसमें भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की गई।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपने जा रही भीड़ को तहसील कार्यालय के गेट पर पुलिस द्वारा रोके जाने से गुस्साए युकांईयो ने वहीं धरने पर बैठ गए, जिसके बाद प्रशासन ने सभी कांग्रेसजनों को अंदर जाने दिया तब एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर शारदा लोकनाथ साहू तपन चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, सुमन साहू, कुसुमलता साहू, प्रमोद साहू, गिरीश साहू, तोषण साहू, भारतभूषण साहू, कमलनारायण साहू, मनीष साहू, रोशन जांगड़े, चुम्मन दीवान, उत्तम साहू, मनोज अग्रवाल, रोशन चंद्राकर, संतोष प्रजापति, रूपेन्द्र साहू, विवेक साहू, लेखराम यादव, एवन साहू, पप्पू राजपूत, पंकज जोशी आदि उपस्थित थे।
नगरी, 12 दिसंबर। शैलेन्द्र कुमार पांडेय नगरी एसडीओपी व नक्सल ऑपरेशन स्पेशल प्रभार दिया गया है। नगरी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार पांडेय को नगर वासियों एवं व्यापारी संघ द्वारा सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट की। इस अवसर पर मुलाकात करने वालों में विक्की खनूजा, पेमन स्वर्णबेर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष साहू, अनिरूद्घ साहू, धनेश देवांगन, मदन साहू, प्रवीण परिहार,छोटू साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 दिसंबर। धमतरी जिले की केरेगांव पुलिस ने 34.91 लाख का गांजा बरामद किया है। मुरूमसिल्ली सियारीनाला स्थित पुलिया के पास से गांजा जब्त हुआ। हरियाणा के एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को केरेगांव पुलिस को सूचना मिली कि मुरूमसिल्ली-सियारीनाला पुलिया के पास एक वाहन एक्सीडेंट होकर पलट गई है। पुलिस पहुंची। पुलिया के नीचे एक वाहन महिन्द्रा कंपनी का एचआर 26 बीयू 9823 गिरा था, जिसके पास एक व्यक्ति खड़ा था। नाम-पता पूछने पर प्रदीप कुमार निवासी कानो थाना अग्रोहा जिला हिसार (हरियाणा) निवासी बताया।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 4 पैकेट गांजा मिला, जिसके बाद आरोपी को पूछताछ करने पर बताया कि और गांजा का पैकेट नाला में झाडिय़ों के बीच में छुपा कर रखा है। झाड़ी के पास जाकर तलाशी ली, तो 63 पैकेट गांजा मिला। गांजा का वजन 349.120 किलोग्राम, कीमत 34 लाख 91 हजार 200 है।
आरोपी प्रदीप कुमार निवासी ग्राम कानो थाना अग्रोहा जिला हिसार (हरियाणा) के खिलाफ धारा 20 (बी)एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत वैधानिक कार्रवाई की है।
विधायक ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 11 दिसंबर। अपने मजबूत संगठन के दम पर लोकसभा एवं विधानसभा के चुनावों में शानदार सफलता अर्जित कर चुकी भाजपा इन दिनों पार्टी मिशनरी को और अधिक कारगर बनाने की कवायद में जुटी है। जिसके तहत मंडल स्तर की कमान 25 से 35 आयुवर्ग के ऊर्जावान युवाओं को सौपने की तैयारी हो रही है। इसी के तहत कुरुद विधानसभा के चारों मंडल से एक एक नाम की सूची बना मंजूरी के लिए प्रदेश संगठन को भेजा गया है।
मंगलवार को भाजपा कार्यालय में कुरुद विधानसभा के चारों मंडल सिर्री, मेघा, भखारा और कुरुद की कमान किसे सौपी जाए के संबंध में एक बैठक बुलाई गई। जिसमें विधायक अजय चन्द्राकर के अलावा पार्टी द्वारा नियुक्त मंडल चुनाव प्रभारी व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल बरडिय़ा, दयाराम साहु, विकल गुप्ता के अलावा वरिष्ठ पार्टी नेता कमलेश ठोकने, निरंजन सिन्हा, ज्योति भानु चन्द्राकर सहित चारों मंडल के पदाधिकारी शामिल थे।
बैठक में पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने बीते दोनों आम चुनाव एवं सदस्यता अभियान में शानदार प्रदर्शन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप ही के बदौलत हमने विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में इतिहास रचा है। सदस्यता अभियान में हम भले ही तकनीकी रूप से प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहे, क्योंकि भौगोलिक स्थिति और आबादी घनत्व के मामले में समृद्ध दो विधानसभा क्षेत्र हम से आगे है। लेकिन आप सभी ने सदस्यता अभियान में नंबर एक का प्रदर्शन किया है। तत्पश्चात् नये मंडल अध्यक्ष चुनने के लिए चारों मंडल से तीन-तीन नाम मांगे गए।
पार्टी द्वारा तय गाइडलाइन एवं गुणदोष की कसौटी में कस कर एक-एक नाम पर सबने सहमति दी। इस आधार पर चारों मंडल के लिए सिंगल नाम की सूची तैयार कर प्रदेश संगठन को भेजा गया है। बीते चुनावों में पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए दिनरात एक करने, सदस्यता अभियान में शानदार प्रदर्शन और खुले मंच से लेकर विभिन्न मिडिया प्लेटफार्म में पार्टी पक्ष को मुखरता से रखकर नेताओं के नजरों में चढ़े युवा कृष्णकांत साहू का नाम कुरुद मंडल अध्यक्ष के लिए तय किया गया है।
सिर्री मंडल अध्यक्ष के रूप में पंद्ररह सालों से गांव की सरपंची सम्भाल रहे मिलनसार शिक्षित युवा जनपद सदस्य लोकेश साहू का नाम फायनल किया गया। मंडल महामंत्री के तौर पर चुनाव और सदस्यता अभियान में भीड़ कर काम करने वाले संतोष सोनी को मेघा मंडल अध्यक्ष के लायक माना गया। इसी तरह एकदम फ्रेस लेकिन उर्जा से भरे लोमश सिन्हा के हाथों में राजनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाले भखारा मंडल की कमान सौंपने की सबने सहमति दे दी है।
उम्मीद है कि अगले दो चार दिन में मंडल अध्यक्षो के नामों की विधिवत घोषणा हो सकती है।
अंत में विधायक श्री चन्द्राकर ने कार्यकर्ताओं को नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कमर कस लेने की सलाह दी। बैठक में गौकरण साहू,भानु चन्द्राकर, भीमदेव, रामस्वरूप, मालकराम साहू, कुलेश्वर चन्द्राकर, पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदू, होरीलाल साहू, हरख जैन, झागेश्वर ध्रुव, संध्या, पूर्णिमा साहू आदि शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 दिसंबर। जिला पंचायत सभाकक्ष में एक दिवसीय भू-जल प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर नम्रता गांधी की उपस्थिति में हुआ। इसमें राज्य ग्रामीण विकास संस्थान रायपुर के उप संचालक अनिल लच्छवानी ने जल संरक्षण और भू-जल प्रबंधन के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अगला जो विश्व युद्ध होगा, वह पानी को लेकर ही होगा। भू जल स्तर के नीचे चले जाने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए न केवल जिला प्रशासन बल्कि आम नागरिकों को भी अपनी सहभागिता निभानी होगी।
अनिल लच्छवानी ने बताया कि पंचायत स्तर पर पानी की कमी को दूर करने के लिए स्थल चिह्नांकन कर समूहों के जरिए जल संरक्षण आज की आवश्यकता है। रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, वॉटर रिचार्ज स्ट्रक्चर, नाले आदि तैयार कर भी पानी की बचत की जा सकती है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि भूजल स्तर बनाए रखने के लिए व्यापक स्तर पर सहभागिता निभाई जाए। इससे जलस्तर बेहतर हो सके।
उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वॉटर स्ट्रक्चर बनाने के लिए स्थल चिन्हांकित किया जाए। साथ ही समूह की महिलाओं को जोडक़र नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए और अधिक जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को बेहतर कार्ययोजना बनाकर जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी को पूरी तत्परता से इस कार्य को मूर्तरूप देने कहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 दिसंबर। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 13 दिसंबर को बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम धमतरी में होगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप-संचालक पंचायत अविनाश मसराम ने आयोजन स्थल का 10 दिसंबर को निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को अपने दायित्वों निर्वहन करने व प्रतिभागियों के लिए उचित व्यवस्था करने कहा।
सीईओ जनपद पंचायत धमतरी दीपक ठाकुर, उपआयुक्त नगर निगम धमतरी पीसी सार्वा, शिक्षा विभाग से एलडी चौधरी, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र धमतरी नितिन कुमार शर्मा, जिला संगठक रेडक्रॉस आकाश गिरी गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विकासखंड स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगे। इसमें सांस्कृतिक के तहत सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, व्यक्तिगत लोकनृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, लाईफ स्किल के तहत कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला, तात्कालिक भाषण, कविता, थीमेटिक के तहत विज्ञान मेला, युवा कृति के तहत हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, फोटोग्राफी के तहत मोबाइल फोटोग्राफी (केवल जिला स्तर पर) और अन्य के तहत रॉक बैंड (केवल जिला एवं राज्य स्तर पर) आदि विधा में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
धमतरी, 11 दिसंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत अधिक संख्या में पात्र नागरिकों को आवासीय लाभ दिलाने नगर निगम की टीम घर-घर सर्वे कर रही है। इस अभियान में वार्ड उप अभियंता और सहायक राजस्व निरीक्षक शामिल हैं, जो टीम के साथ क्षेत्रीय सर्वेक्षण को गति दे रहे हैं। सर्वे प्रक्रिया के दौरान टीम नागरिकों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। लाभार्थियों को योजना की सब्सिडी और निर्माण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे है।
निगम अधिकारियों के अनुसार यह सर्वेक्षण इसलिए किया जा रहा है, ताकि योजना का लाभ जरूरतमंद परिवारों तक बिना किसी बाधा के पहुंचे। टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि योग्य नागरिक योजना में सम्मिलित हो सकें। वार्ड स्तर पर उप अभियंता और सहायक राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में सर्वेक्षण तेजी से किया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा ने बताया कि अब तक कई वार्डों में सर्वे पूरा हो चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 दिसंबर। नगर निगम धमतरी द्वारा शहर की स्वच्छता और साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। लाल बगीचा वार्ड में सडक़ पर गोबर फैलाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की। स्वच्छता अभियान के तहत सडक़ और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाना गंभीर अपराध माना जा रहा है।
नगर निगम की टीम ने लाल बगीचा वार्ड में चार व्यक्तियों से 14 हजार रुपए की दंड राशि वसूल की। कैलाश पिता मुन्ना गौली, शंकर पिता स्व. रामनारायण मिश्रा, पुष्पा पति दीनदयाल सागरवंशी व राममूर्ति पिता बिल्लू ग्वाल के खिलाफ कार्रवाई की। इन सभी पर आरोप था कि उन्होंने सडक़ पर गोबर फैलाकर न केवल वार्ड की स्वच्छता को बिगाड़ा, बल्कि लोगों के लिए असुविधा भी पैदा की। निगम अधिकारियों ने इन पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 14 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की।
स्वच्छता बनाए रखना प्राथमिकता
नगर निगम धमतरी स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं कर रहा है। आयुक्त प्रिया गोयल ने स्पष्ट किया है कि शहर में स्वच्छता बनाए रखना सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रिया गोयल ने अपने बयान में कहा, धमतरी को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए हमें सख्त कदम उठाने होंगे। गोबर या अन्य कचरा सार्वजनिक स्थानों पर फेंकना शहर की सुंदरता और लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। नगर निगम इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतेगा।
अब उम्मीद है कि लोग सतर्क रहेंगे
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने नगर निगम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सख्ती से लोग नियमों का पालन करेंगे और शहर स्वच्छ रहेगा। लाल बगीचा वार्ड के एक निवासी ने बताया, यह कार्रवाई आवश्यक थी। लोग बेवजह सडक़ पर गंदगी फैलाते हैं, जिससे हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब उम्मीद है कि लोग सतर्क रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 दिसंबर। मंगलवार को ध्रुव गोंड समाज कुरूद तहसील द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद को याद करते हुए उनके कार्यों का बखान किया। समाज के लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
शहीद वीर नारायण सिंह चौक बायपास रोड कुरूद में 10 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि19वीं सदी में सोनाखान के राजा वीर नारायण सिंह ने जमींदारों के गोदाम से अनाज निकाल कर गरीबों में बांट लोगों को भोजन के प्राकृतिक अधिकार दिलाने का काम था। हालांकि उस समय अंग्रेजों का शासन था, लेकिन अनाज के गोदाम जमींदारों के कब्जे में थे। शहीद हुए नारायण सिंह से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
पूर्व अध्यक्ष ज्योति भानू चंद्राकर ने कहा कि वीर नारायण सिंह के क्रांतिकारी विचारों को समुदाय विशेष तक ही सीमित रखा गया है, जबकि उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। अतिथियों एवं समाजिक पदाधिकारियों ने शहीद नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण सिंह एक सच्चे देशभक्त व गरीबों की मसीहा थे। उन्होंने हमेशा गरीबों के अधिकारों के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लडी़। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवनाथ नेताम ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर मालकराम साहू, ललित ठाकुर, भूपेंद्र नेताम, संतोष सोरी, बसंत ध्रुव, पोखराज नेताम, फलेंद्र ध्रुव, राधेश्याम मांडवी, बोधन छेदैया, बिसहत ध्रुव, अर्जुन, रामायण, राजकुमारी, केजई बाई, तुमेश्वरी, राजू ध्रुव, कामता कुंजाम आदि उपस्थित थे।।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 दिसंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरूद द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में व्याप्त अव्यवस्थाओं, टोकन और बारदाना में लेटलतीफी, नाप तौल में गड़बड़ी, 21 क्ंिवटल धान खरीदने, सोसायटी में एकमुश्त 3217 रुपए भुगतान करने आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
मंगलवार को बायपास तिराहे के पास लगी छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह को उनकी प्रतिमा का पूजा अर्चना कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक लेखराम साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकार,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकार, राजकुमारी दीवान, आशीष शर्मा, प्रमोद साहू, कृष्णकुमार साहू,महिम शुक्ला, रौशन चन्द्राकर, बिसाखा साहू, योगेश चन्द्राकार देवव्रत साहू आदि कांग्रेस नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। तत्पश्चात धान खरीदी वयवस्था में व्याप्त अवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसानों को हो रही परेशानी दूर करने की मांग उठाई। तहसील कार्यालय में जाकर राज्यपाल के नाम वाला ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर रोशन चन्द्राकर, डुमेश साहू, मनीष साहू, रौशन जांगड़े, चुम्मन दीवान, राघवेंद्र सोनी, मनोज अग्रवाल, अशोक साहू,संतोष प्रजापति, भारत भूषण साहू आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
धमतरी के 18 हजार बच्चे होंगे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 दिसंबर। शिक्षा सत्र 2024-25 में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को टाइम टेबल जारी किया। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से होगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से होगी। परीक्षा 28 मार्च को समाप्त होगी। इस बीच होली त्योहार है। इस साल छात्रों को होली त्यौहार के बीच परीक्षा देनी होगी।
परीक्षा की तैयारी के लिए 5 दिन का गैप मिलेगा। बीते साल परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों ने होली त्योहार मनाया था। 23 मार्च तक परीक्षा समाप्त हो गई थी। 25 मार्च 2024 को होली त्यौहार मनाया था। परीक्षा के बीच 14 मार्च 2025 को होली त्योहार है। इसके 5 दिन बाद परीक्षा फिर से परीक्षाएं होंगी।
छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिले के 18 हजार बोर्ड परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। 10वीं में करीब 10 हजार 700 और 12वीं में 7900 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी। 9.05 को उत्तर पुस्तिका दी जाएगी, जबकि 9.10 से को प्रश्न पत्र मिलेगा। दोपहर 12.15 बजे परीक्षाएं होंगी। डीईओ टीआर जगदल्ले ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है। परीक्षा परिणाम को बेहतर करने प्राचार्यों की बैठक भी लेंगे।
हिन्दी से शुरू होगा पहला पर्चा
10वीं, 12वीं का पहला पर्चा हिन्दी से शुरू होगा। छात्रों को निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचना है। 12वीं का 1 मार्च को हिन्दी, 4 मार्च को अंग्रेजी होगा। इसके बाद 6 मार्च, 8, 11, 12 मार्च को परीक्षा होगी। 14 मार्च को होली के बाद 18 मार्च से फिर से परीक्षा होगी, जो 28 मार्च तक चलेगी। इसी तरह 10वीं का 3 मार्च को हिन्दी, 5 को अंग्रेजी, 7 को गणित, 10 को विज्ञान, 12 को व्यावसायिक पाठ्यक्रम होगा। होली के बाद 17 मार्च को परीक्षा होगी, जो 24 मार्च तक चलेगी।
जनवरी में प्री-बोर्ड की परीक्षा
10वीं, 12वीं बोर्ड छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षा जनवरी में होगी। इसके पहले छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं होंगी। 12 दिसंबर से परीक्षा शुरू होगी, जो 21 तक चलेगी। पहला पर्चा 10वीं का विज्ञान, 12वीं का इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एंड, व्यावसायिक द्वितीय, ऐली ऑफ साइंस यूज फूल फार मैथ्स परीक्षा होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 दिसंबर। ग्राम पंचायत मुनईकेरा के प्राथमिक शाला में सरपंच महेंद्र नेताम द्वारा बच्चों को न्योता भोजन परोसा गया। साथ ही बच्चों को स्वच्छ पेयजल हेतु उनके द्वारा वाटर कूलर भेंट किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत की सभी मितानिनों को आमंत्रित कर उनका शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। सरपंच महेन्द्र नेताम ने बताया कि नेवता भोजन के माध्यम से बच्चों के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन में पोषक तत्वों की वृद्धि तथा सभी समुदाय के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है।
साथ ही गांव की प्रथम डाक्टर मितानीन बहनों को आदरणीय मानते हुए सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पंचायत के वरिष्ठजन, पालकगण, शिक्षकगण पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्कूली बच्चे शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 दिसंबर। धोखाधड़ी केस में 4 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी भूपेंद्र सेन करीब 4 वर्षों से फरार था, जो अलग-अलग जगहों में लुक छिप कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2021 में थाना मगरलोड एवं करेली बड़ी चौकी एवं थाना कुरूद में धारा 406,409,420,34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध था।
पुलिस चौकी करेली बड़ी थाना मगरलोड थाना कुरूद में दर्ज धोखाधड़ी मामले में थाना मगरलोड में धारा 409, 420, 34 आईपीसी एवं करेली बड़ी चौकी में धारा 420,406,34,आईपीसी तथा थाना कुरूद के अप0 क्र0 605/22 धारा 420,34 आईपीसी0 के तहत अपराध पंजीबद्ध मामले में आरोपी गणेश यादव तथा भूपेन्द्र सेन लोगों ने मिलकर कुरूद, मगरलोड, करेली बड़ी में संचालित बिहान योजना में की धोखाधड़ी करने के मामले अलग अलग शिकायत पर आरोपी गणेश यादव को पूर्व ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था।
आरोपी भूपेंद्र सेन करीब 4 वर्षों से फरार चल रहा था और कोंडागांव,जगदलपुर जिलों में लुक छिप कर रह रहा था। आरोपी चोरी छिपे रात में अपने निवास कुरूद पहुंचा है। घेराबंदी कर फरार चल रहे आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया।