छत्तीसगढ़ » धमतरी
डोमार सिंह बने ब्लॉक संयोजक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी का समीक्षा एवं पुनर्गठन बैठक रखा गया था, जिसमें कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के समान मंहगाई भत्ता तथा गृह भाड़ा भत्ता सहित चार सूत्रीयमांगों को लेकर किए गए चरणबद्ध आंदोलन का समीक्षा किया गया तत्पश्चात फेडरेशन की जिला संगठन की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी का पुनर्गठन किया गया।
दिनेशकुमार साहू जिलाध्यक्ष वन कर्मचारी संघ के पर्यवेक्षण तथा निर्देशन में पुनर्गठन की कार्रवाई किया गया। फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक के पद पर व्याख्याता डोमार सिंह ध्रुव पुन: मनोनीत किए गए, वहीं महासचिव -गिरीश कुमार जायसवाल प्रधानपाठक, कोषाध्यक्ष -एम के बोर्झा अध्यक्ष छग शिक्षक संघ को बनाए गए है।
प्रवक्ता के पद पर के पी साहू प्रधानपाठक चुने गए है। उपाध्यक्ष -यशवंत साहू वन विभाग, विजय गेंडरे तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, सुरेंद्र कुमार साहू जल संसाधन विभाग, तरुण कुमार साहू स्वास्थ्य संयोजक संघ, बुधराम नेताम पंचायत विभाग, अशोक साहू लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, जोहन नेताम व्याख्याता डाइट, सचिव -डीपी ताम्रकार शिक्षा विभाग, सहसचिव -संजीव निर्मलकर स्वास्थ्य विभाग, संजय रेड्डी शैक्षिक समन्वयक, विजयकुमार मरकाम राजस्व विभाग, सुरेंद्र लोनहारे शिक्षा विभाग को बनाए गए है।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के पुनर्गठन होने पर सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को कर्मचारी अधिकारियो ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जाहिर किए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 23 अक्टूबर। कांग्रेस शासित नगर पंचायत कुरुद में जलक्षेत्र की जमीन को बेचने के विरोध में मौन धरना प्रदर्शन की घोषणा के बाद अचानक अपने फैसले से पलटते हुए कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने धरना स्थगित कर दिया। जिसको लेकर राजनीतिक हल्कों में कई तरह की चर्चा होने लगी।
स्थिति स्पष्ट करने आनन-फानन में बुलाई गई प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर सीएम साए एवं पार्टी प्रभारी नितिन नवीन से हुई सार्थक चर्चा के बाद धरना स्थगित किया गया है, लेकिन हमने अपना मुद्दा बदला नहीं है।
गौरतलब है कि मंगलवार को पार्टी की ओर से बताया गया था कि नगर पंचायत द्वारा वृंदावन सरोवर किनारे बने चौपटी दुकानों के बीच खाली जमीन पर दुकान बनाने की तैयारी के विरोध में विधायक अजय चन्द्राकर बुधवार को नगर पंचायत के सामने मौन धारण प्रदर्शन करेंगे, लेकिन अचानक इस प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया। जिसको लेकिन विपक्ष एवं सत्तापक्ष में ही नीतियां बनाने वाले सलाहकारों को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी। जिसकी आवाज से विधानसभा में सन्नाटा पसर जाता है, जिसके बोलने से बड़े-बड़े नेताओं की बोलती बंद हो जाती हो, उस शख्स को अपने गृह नगर की एक छोटी सी मांग के लिए अपनी सत्ता सरकार होने के बावजूद मौन धारण करना पड़े ? इस प्रश्न के जवाब में पूर्व मंत्री ने बताया कि आज सुबह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पार्टी नेता नितिन नवीन से इस मुद्दे पर सार्थक चर्चा हुई, उनकी बातों से संतुष्ट होकर मैंने अपना घोषित कार्यक्रम स्थगित किया है।
भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री चन्द्राकर ने कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, भ्रष्टाचार, अराजकता फैला संस्थाओं को लूट का ठिया बना रखा है।
नगर पंचायत कार्यालय शराबखोरी का अड्डा बन गया है। नगर में असामाजिक तत्वों, अवैध कारोबारियों और जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा, गोली, रेत चोरों को संरक्षण दिया जा रहा हैं। ऐसे में हम चुप बैठकर नगर को लूटता नहीं देख सकते।
भाजपा शासित नगर पंचायत के दौर में जल क्षेत्र में हुए निर्माण क्षेत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक ने कहा कि हमने अनुमति लेकर निर्माण कराया है, किसी को संदेह हो तो आरटीआई से जानकारी ले सकते हैं।
खनिज उत्खनन को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ जल्द ही तगड़ी कार्रवाई होगी, कई लोग जेल जाएंगे। नगर से जुड़े मुद्दे पर हुई प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष को ही फ्रेम से बाहर रखने को लेकर भी कुछ लोगों ने सवाल उठाए।
इस अवसर पर पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर, भूपेन्द्र चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, श्याम साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,23 अक्टूबर। खरीफ सीजन 2024-25 में किसानों द्वारा बोए गए फसलों की वास्तविक गिरदावरी संबंधित पटवारियों के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर नम्रता गांधी की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पीवी एप्प के माध्यम से गिरदावरी सत्यापन संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण राजस्व निरीक्षक, मत्स्य निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारियों को दो पालियों में दिया गया।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि गिरदावरी सत्यापन राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे समय सीमा में त्रुटिरहित सम्पन्न किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को जिम्मेदारी एवं गंभीरता से किया जाए, इसमें लापरवाही की कोई गुंजाईश नहीं होनी चाहिए। गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए ही गिरदावरी सत्यापन किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक दीपचंद भारती ने बताया कि गिरदावरी कार्यों के प्राप्त डेटा की प्रारंभिक प्रकाशन संबंधित ग्राम पंचायत में किया गया है। प्रकाशन से प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण कर सॉफ्टवेयर में आगामी 20 अक्टूबर तक प्रविष्टि की जाएगी। पटवारियों द्वारा संपादित वास्तविक गिरदावरी कार्यों को शत-प्रतिशत शुद्ध करने के लिए गिरदावरी का सत्यापन हेतु जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को अधिकृत किया गया है।
जिले के 6 लाख 5 हजार खसरों में से 5 प्रतिशत, लगभग 30 हजार 250 खसरों की रेंडमली प्रणाली से तहसील स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा ऑनलाईन मोबाईल एप्प (पीवी एप्प) के माध्यम से सत्यापन करने शासन द्वारा निर्देशित किया गया है। तहसील स्तरीय सत्यापनकर्ता द्वारा सत्यापित खसरों में से पांच प्रतिशत खसरों की गिरदावरी सत्यापन का कार्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
इसी तरह जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जांच की गई खसरों में से दो प्रतिशत ग्रामों के खसरों के गिरदावरी कार्यों की जांच राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि इस गिरदावरी सत्यापन प्रक्रिया में सत्यापनकर्ताओं की आईडी में अधिकृत तहसील के ग्राम एवं खसरों को दी गई है।
गिरदावरी सत्यापन कार्य 23 से 29 अक्टूबर तक किया जाएगा। गिरदावरी के दौरान प्राप्त विसंगतियों का निराकरण तहसीलदार मॉड्यूल में किया जाएगा, जिससे राजस्व अभिलेख परिशुद्ध तैयार हो सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 अक्टूबर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर 22 अक्टूबर को नगर निगम धमतरी के सभाकक्ष में कार्यशाला हुआ। महापौर विजय देवांगन, नरेंद्र रोहरा, राजेंद्र शर्मा, राजेश ठाकुर, विजय मोटवानी, दीपक सोनकर समेत जनप्रतिनिधि, राईस मिल एसोसिएशन, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, विभिन्न संस्था, शहर के गणमान्य नागरिक, कलेक्टर नम्रता गांधी, प्रभारी आयुक्त नगरनिगम धमतरी पी.सी. सार्वा, क्रेडा एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा मुहैय्या कराना है। कार्यशाला में योजना के फायदे और कार्यान्वयन के तरीकों, आवेदन प्रक्रिया के बारे में बारिकी से जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सौर पैनलों के माध्यम से घरेलू उपयोग के लिए ऊर्जा उत्पन्न करने पर जोर देती है। इससे न केवल बिजली की कमी को दूर किया जा सकेगा, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
सस्ती बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने का प्रावधान है। सौर पैनल इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। योजना का एक अन्य लाभ है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे वहां की जीवनशैली में सुधार होगा।
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने सौर ऊर्जा के महत्व और उसके प्रभावों पर प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है। कार्यशाला में एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया, जहां स्थानीय नागरिकों ने अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया तथा विशेषज्ञों ने उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया और उन्हें योजना के फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्थानीय उदाहरण भी प्रस्तुत किए गए, जहां सौर ऊर्जा के उपयोग से परिवारों ने अपनी बिजली की आवश्यकताओं को पूरा किया है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य केवल बिजली प्रदान करना नहीं है, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान देना भी है। नागरिकों को सस्ती, सुलभ और स्थायी बिजली की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, यह सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
नगरी, 23 अक्टूबर। ग्राम छिपली निवासी कौशिल्या देवी सार्वा का मंगलवार को निधन हो गया, उनके अंतिम संस्कार में परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र सामाजिकजनों कबीर पंथ के अनुनाइयों और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वे अरविंद सार्वा, डॉ. महेंद्र सावा, धर्मेन्द्र सार्वा की माता थी।
1 से 6 तक शासकीय भवनों में की जाएगी रोशनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ का गठन 1 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग कर किया गया था। राज्य स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन इस बार 5 नवंबर को राज्योत्सव मनाएगा, क्योंकि 1 और 2 नवंबर को दिवाली है। राज्योत्सव की तैयारी करने कलेक्टर नम्रता गांधी ने समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उमावि के एकलव्य खेल परिसर में एक दिवसीय कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास विभागों की विभागीय प्रदर्शनी में उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं व सफल परियोजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही 1 से 6 नवंबर तक सभी शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग को बिजली आपूर्ति बाधित ना हो, इसके लिए चेताया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम समेत जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
धान खरीदी की गाइडलाइन का अध्ययन करने निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने नोडल अधिकारियों को धान खरीदी की गाइडलाइन का अध्ययन कर लेने कहा, ताकि नियम प्रक्रिया के अनुरूप धान की खरीदी की जा सके। इसके साथ ही समिति प्रबंधकों से बात कर प्रकरणों की जानकारी लेने और धान खरीदी केन्द्रों में फ्लैक्स लगाने, मुनादी कराने, पेयजल, छाया इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। शासन के निर्देशानुसार खसरा नंबर के आधार पर ही धान खरीदी की जानी है, इसके मद्देनजर कलेक्टर ने खसरा नंबर की जांच पटवारी की उपस्थिति में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। धान कटाई के बाद किसान खेतों में पैरा नहीं जलाएं, इस पर नजर रखने के निर्देश कृषि विभाग को दिए। ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन, तिलहन को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित शिविर में किसानों के पंजीयन की स्थिति की जानकारी ली।
इन विभागों के कामों की समीक्षा हुई
आवास निर्माण के कार्यों को लक्ष्य के आधार पर शत-प्रतिशत पूरा करने कहा। मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में मिले आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, महिला व बाल विकास विभाग, खाद्य, जल संसाधन, क्रेडा, आदिवासी विकास विभाग, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग इत्यादि की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 अक्टूबर। आगामी 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार है। इसके मद्देनजर जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी शोभा ठाकुर ने जिले में अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पटाखा दुकानों हेतु मानकों के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। दिवाली पर्व के दौरान निर्मित स्थायी/ अस्थायी संरचना एवं पंडालो में संचालित पटाखा दुकानों में सुरक्षा मानको का पालन करते हुए अग्निशमन यंत्र को रखकर सावधानियों को अपनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि पालन नहीं करने पर संबंधित संचालक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
जारी एडवायजरी अनुसार पटाखा दुकान किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे कपड़ा, बांस रस्सी, टेंट इत्यादि का न होकर, अज्वलनशील सामग्री से बने टिन शेड द्वारा निर्मित होना चाहिए, पटाखा दुकान एक दुसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी (साइड) पर एवं एक दूसरे के सामने न बनाई जाए, पटाखा दुकानों में प्रकाश व्यवस्था हेतु किसी भी प्रकार के तेल का लैंप, गैस लैम्प एवं खुली बिजली बत्ती का प्रयोग प्रतिबन्धित होना चाहिए, किसी भी पटाखा दुकान से 50 मीटर के अंदर आतिशबाजी प्रदर्शन प्रतिबन्धित होनी चाहिए, विद्युत तारों में ज्वाइंट खुला नहीं होना चाहिए एवं प्रत्येक मास्टर स्विच में फ्युज या सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिए, जिससे शार्ट सर्किट की स्थिति में विद्युत प्रवाह स्वत: बन्द हो जाए। दुकानें ट्रांसफार्मर के पास न हो और उनके ऊपर से हाई टेंशन पावर लाइन न गुजरती हो। प्रत्येक पटाखा दुकान में 5 कि.ग्रा. क्षमता का डीसीपी अग्नि शामक यंत्र होना चाहिए (इसकी मानक क्षमता 6 फीट की होती है।), दुकानों के सामने कुछ अंतराल में 200 लीटर क्षमता के ड्रम की व्यवस्था बाल्टियों के साथ होना चाहिए। पटाखा दुकानों के सामने बाइक/कार की पार्किंग प्रतिबंधित होना चाहिए, अग्निशमन विभाग एवं एम्बुलेंस का फोन नंबर, दुकान परिसर के कुछ स्थानों में लगाया जाए, अग्निशमन वाहन को उपलब्धता के अनुसार शाम 7 बजे से रात 10 बजे (रश ऑवर) के समय स्टैंड बाई ड्यूटी हेतु उपलब्ध कराया जा सकता है तथा अग्निशमन वाहन के मूवमेंट के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए।
क्या करें- लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से ही पटाखें खरीदें, यह सुनिश्चित करें, कि आप गुणवत्ता वाले पटाखे खरीद रहे हैं, जो दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए अनुमोदित हों। इमारतो, वाहनों और ज्वलनशील पदार्थों से दूर पार्क, बड़े मैदान जैसे खुले स्थानों में पटाखे जलाएं। पटाखे जलाते समय संभावित आपातकालीन स्थिति के लिए पानी की बाल्टी निकट रखें। आग से संबंधित चोटों के जोखिम को कम करने के लिए सूती वस्त्र पहनने को प्राथमिकता दें, क्योंकि सिंथेटिक कपड़े आसानी से आग पकड़ सकते है।
पटाखे जलाते समय बच्चों की निगरानी के लिए हमेशा एक व्यस्क को साथ रखें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे हैं। पटाखे फोडऩे के बाद इस्तेमाल किए गए पटाखों का पानी की बाल्टी में सुरक्षित तरीके से निपटान करें, ताकि किसी बची हुई चिंगारी से अग्नि दुर्घटना ना हो। एक बार में एक ही पटाखा जलाएं, आग लगने की आशंका को देखते हुए एक साथ कई पटाखे जलाने से बचें। पटाखे में आग लगाने के बाद उससे सुरक्षित दूरी रखें। पटाखे जलाते समय हमेशा हवा की दिशा को ध्यान में रखें, जिससे कि उसकी चिंगारी घरों या व्यक्तियों की ओर न उड़े।
क्या ना करें- घर के अंदर, खिड़कियों के पास या अन्य बंद स्थानों पर कभी पटाखे ना जलाएं। पटाखे जलाते समय ढीले या लटकने वाले वस्त्र पहनने से बचें, क्योंकि वे आसानी से आग पकड़ सकते हैं। ज्वलनशील पदार्थों के पास पटाखों का उपयोग ना करें पटाखों को सूखी पत्तियों, गैस सिलेंडर या वाहनों जैसी वस्तुओं से दूर रखें। यदि कोई पटाखा जलने में विफल रहता है, तो उसे पुन: जलाने का प्रयास ना करें, अपितु कुछ देर प्रतीक्षा करने के उपरांत उसका सुरक्षित रूप से निपटान करें। यह सुनिश्चित करें कि पटाखे ऐसे स्थानों में न जलाए जाएं, जो आग लगने की स्थिति में आपातकालीन निकास मार्ग को अवरूद्ध कर सकते है। तेल के दियों या मोमबत्तियों को जलते हुए उपेक्षित ना छोड़ें, विशेष रूप से पर्दा या ज्वलनशील पदार्थों के पास। किसी भी तरह की चोट लगने या जलने पर तुरन्त चिकित्सक की सलाह लें तथा उचित मार्गदर्शन के बिना घरेलू उपचार ना करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 अक्टूबर। जंगल पारा नगरी वार्ड क्रमांक 7,2,3,5, की महिलाओं ने करवा चौथ व्रत रखी थी, जिसमें करवा माता की कहानी सुनी गई। सभी बहनें मिलकर पूजा-अर्चना किये साथ ही एक-दूसरे महिला कुमकुम लगाकर श्रृंगार का सामान दिया।
पूजा में शामिल बिंन्दु सिन्हा, छनिता साहू,चेलेश्वरी साहू विनीता कोठारी, चंचल शर्मा,नम्रता नाग, रानी निषाद,रानी साहू,अंजली जैन, मंजू साहू, सीमा जैन,राधिका यादव, प्रिया यादव,तुलसी साहू सगुन साहू ,उर्मिला सिन्हा ,उषा तिवारी,मिक्की गुप्ता, अर्चना कौशल,डिगेश्वरी साहू सहित काफी संख्या में महिलाएं पूजा में उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 अक्टूबर। पाश्चात्य सभ्यता के बढ़ते प्रभाव वाले इस दौर में अपनी धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए हमें आगे आना ही होगा, तभी सनातन के माध्यम से मानव कल्याण हो सकता है। उक्त बातें कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम कोर्रा में नर्मदेश्वर महादेव के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
कुरुद विधानसभा अंतर्गत भखारा बेल्ट के ग्राम पंचायत कोर्रा में सोमवार को तालाब के बीचों बीच 50 फीट ऊंचे 24 पिल्लरों के सहारे बनी मंदिर में 25 ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर उपस्थित हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर ने युवा सरपंच चोवाराम साहू, उपसरपंच आशीष साहू एवं सभी पंचों को बधाई देते हुए कहा कि शिवलिंग की स्थापना धर्म के विकास का पर्याय है। लेकिन मंदिर बनाने से ही कुछ नहीं होता इसमें नृत्य पूजा भी हो इसका प्रबंध होना चाहिए। साथ ही हमें युवावर्ग को नशे और बुरी आदतों से बचा अपनी धर्म संस्कृति से जोडऩे की जरूरत है।
विधायक श्री चन्द्राकर ने कहा कि जल्द ही यहां आईटीआई एवं केनाल रोड की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि पृथ्वी के अस्तित्व के साथ ही विकास का पहिया गतिमान है क्षेत्र में सुनियोजित विकास की जिम्मेदारी मेरी है और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी।
लम्बे अरसे बाद क्षेत्र के विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में काफी उत्साह नजऱ आया, लेकिन उनके वापस लौटने की हडबडी देख समर्थक मायुस हो गए। अंत में अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए ग्राम प्रधान चोवाराम साहू ने कहा कि देश के विकास का रास्ता गाँव की गलियों से ही होकर गुजरता है, यही सोचकर हमने बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के साथ साथ आस्था केन्द्रों का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया। जनसहयोग एवं अन्य मद से नर्मदेश्वर महादेव की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। शोभायात्रा एवं भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भीमदेव साहू, जगदीश कामडे, रामस्वरूप साहू, जगदिश्वर शर्मा, टुकेश्वर साहू, पदमा साहू, राखी, रुकमणी, शकुन्तला साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 अक्टूबर। जनपद पंचायत कुरूद में जानसिंग यादव उपाध्यक्ष एवं सभापति शिक्षा स्थायी समिति की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विभिन्न पंचायतों से आए आवेदनों पर विचार कर 1186 पात्र हितग्राहियों का चयन किया गया।
जनपद के सभा कक्ष में हुई बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत गरीब रेखा वर्ष 2002-2003 सर्वे सूची के आधार पर पात्र 20 परिवार का नाम चयन कर कुल 4 लाख रुपये स्वीकृत किया गया। जिसमें प्रत्येक परिवार को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना में 24 पात्र व्यक्ति एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 3 पात्र व्यक्ति का नाम अनुमोदित किया गया।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन में 19 व्यक्ति को पात्र किया गया। मुख्यमंत्री परित्यकता पेंशन में 11 आवेदन का अनुमोदन किया गया। मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना में 107 पात्र व्यक्ति का नाम अनुमोदन किया गया। मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना में 1000 पात्र व्यक्ति के नाम का अनुमोदन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु 2 पात्र आवेदन का अनुमोदन किया गया।
बैठक में सभापति चन्द्रलता कोसले, सदस्य संतोष साहू, धनेश्वरी यादव, देवकुमारी साहू, सचिव चन्द्रकुमार साहू, डीएस. मरकाम, फलेन्द्र कंवर, रामकुमार सोनी आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 अक्टूबर। नव निर्वाचित गोंडवाना समाज अधिकारी कर्मचारी प्रभाग विख नगरी का प्रथम बैठक चुरियाराडिही गोंडवाना भवन नगरी में प्रभाग अध्यक्ष मोहन सिंह कुर्रु जी व संरक्षक गणों की अध्यक्षता में आदि शक्ति बुढादेव की सेवा अर्जी पश्चात शुभारंभ हुआ।
सर्वप्रथम नये सदस्यों का सम्मान अभिनंदन के साथ विगत 5वर्षों की आय व्यय की जानकारी सचिव सोरी द्वारा जानकारी दिया गया। तत्पश्चात आगामी 5वर्षो के लिए हमारे प्रभाग को कौन कौन सा कार्य किया जाना है उस पर सुझाव उपस्थित जनों से आमंत्रित किया गया। जिस पर बी आर नेताम द्वारा प्राथमिक स्तर से हमारे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नवोदय एकलव्य की तैयारी पर जोर देने का सुझाव दिया गया । जिस पर सभी के सहमति बनी और हर संभव सहयोग करने की निर्णय लिया गया। संगठन को और सशक्त बनाने व आर्थिक कोष को मजबूत करने के लिए वार्षिक सदस्यताशुल्क निर्धारित किया गया।
उपस्थित साथियों के द्वारा बहुत ही अच्छा अच्छा विचार व सुझाव दिया गया।
जिसमें उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन व प्रशिक्षण, कोया बुक बैंक की स्थापना,संविधान बचाओ अभियान ,पेशा कानून,वन अधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षण करने की सुझाव आया। जिस पर आगामी समय पर कार्य करने की सहमति बनी उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जितेंद्र नेताम ने दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 अक्टूबर। सिहावा के रजा च्वाइस सेंटर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सिहावा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि बीते 16-17 अक्टूबर की रात सिहावा में रजा च्वाइस सेंटर से अज्ञात चोर ने ताला तोडक़र दुकान से नगदी 38 हजार व एक मोबाइल चोरी की।
प्रार्थी तबस्मुन रिजवी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर किया। इसके बाद जांच शुरू की। आसपास दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छोटूराम सोनवानी (24) निवासी सिहावा को हिरासत में लिया। पूछताछ में चोरी करना स्वीकारा। उसके पास से सब्बल, टूटा ताला, नगद 33100 रुपए व मोबाइल जब्त किया है। दोपहर बाद आरोपी छोटूराम सोनवानी को न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमांड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 अक्टूबर। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीरता से निराकरण करें। आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के वनांचल एवं दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों की समस्या, शिकायत और मांगों को गंभीरता से सुनकर कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। गौरतलब है कि शासन की मंशानुरूप आमजनों की समस्या, शिकायत और मांगों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन हर सोमवार को किया जाता है।
जनदर्शन में प्रमुख रूप से शौचालय निर्माण, शिक्षकों की व्यवस्था, वृद्धा पेंशन दिलाने, रोजगार दिलाने, मार्ग निर्माण, तालाबों के लीज को नियम विरूद्ध दिए जाने, नल कनेक्शन दिलाने, त्रुटि सुधार, स्कूल भवन निर्माण और आधार कार्ड बनवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 अक्टूबर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली से शिक्षा प्राप्त शहीद आरक्षक निर्मल कुमार नेताम पिता स्व. मोहन नेताम निवासी- कौहाबाहरा थाना-दुगली जिला धमतरी निवासी जो, जिला दंतेवाड़ा में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे।
18 मार्च 2017 को जिला दंतेवाड़ा के ग्राम बुरगुम के डोरेपारा में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में अपनी अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हो गये। 21 अक्टूबर 2024 (पुलिस स्मृति दिवस) को शाला प्रांगण में जवान की शहादत को याद करते हुये स्कूल स्तर पर शहीद की शहादत को नमन किया गया, जिससे स्कूल के अन्य विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना जागृत करने एवं पुलिस सेवा से जुडऩे हेतु प्रेरित भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ललित कुमार सोम, वरिष्ठ शिक्षक अजय कुमार ग्वाल, शैलेन्द्र कौशल, राजेंद्र कुमार नेताम, गिरधर कुमार, दुष्यंत कुमार नेताम, पवन कुमार साहू , शिक्षिका भावना सोरी, वर्षा रंगारी, रूपा यादव व अन्य अध्यापक, स्टाफ उपस्थित थे। पुलिस विभाग कौहाबाहरा थाना के प्रधान आरक्षक सत्येंद्र कुमार दीक्षित व अन्य आरक्षक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 अक्टूबर। दिवाली में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने गुंडा-बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। पखवाड़ेभर में 10 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा। 40 वार्डों में शराबियों और गंजेडिय़ों की हरकतों से आम जनता परेशान है।
आगामी दिनों में दिवाली है। इस पर्व में कोई खलल न पड़े, इसके मद्देनजर पुलिस ने ऐसे बदमाशों को पकड़ कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार शहर में 40 निगरानीशुदा बदमाश हैं। 7 जिलाबदर हैं। 9 महीने में शहर में चाकूबाजी की 14 घटनाएं हुई हैं। पुलिस ऐसे तत्वों से सख्ती से भी निपट रही है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए हैं। दिवाली के पहले निगरानीशुदा बदमाशों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। अधिकांश बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रिमांड पर भेजने की तैयारी पुलिस अधिकारियों ने शुरू कर दी है।
सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारी, जवान तैनात
दिवाली त्योहार को देखते हुए सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया है। साइबर की टीम भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। खुफिया पुलिस एसआईबी, एलआईबी, एसबी के जवान भी बाजार की भीड़ में घूम रहे हैं, जो अराजक तत्वों पर नजर रखे हैं। बस्तियों से जहां कहीं भी अराजक तत्वों की हरकतों की सूचना मिल रही है, तत्काल उन्हें पकड़ लिया जा रहा है।
कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि दिवाली त्योहार को देखते हुए बदमाशों की धरकपड़ शुरू की है। बस्तियों में सूचना तंत्र को भी सक्रिय किया। निगरानीशुदा बदमाशों के खिलाफ एक्शन लेकर जेल भेज रहे।
9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की बन रही अपार आईडी, 31 तक पूरा करने का लक्ष्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 अक्टूबर। स्कूलों के छात्र-छात्राओं का जल्द ही ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बन जाएगाा। पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की आईडी बनाई जा रही है। इसके बाद दूसरे चरण में पहली से 12वीं तक के छात्रों की आईडी बनाई जाएगी। इस आईडी में शैक्षणिक योग्यता लोड रहेगी। अपार आईडी को वन नेशन वन स्टूडेंट के नाम से जाना जाएगा।
भारत सरकार ने सहमति पत्र में आंशिक संशोधन किया है। अपार आईडी सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य है। सनद हो कि आधार की तरह छात्र-छात्राओं का 12 अंकों का अपार कार्ड बनेगा। इसमें उनकी शैक्षिक उपलब्धियां सहित अन्य रिकॉर्ड दर्ज होंगे। यह वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के तौर पर काम करेगा। भविष्य में संबंधित विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति व उपलब्धि अपार से ट्रैक की जा सकेगी। नई शिक्षा नीति-2020 के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं का भी डेटा एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगा। जिले में 42 हजार छात्र-छात्रा पंजीकृत हैं, जिनमें से 8100 छात्रों की अपार आईडी बनाई गई है। 8 हजार छात्रों की आईडी प्रक्रिया में है। 26 हजार छात्रों की आईडी 31 अक्टूबर तक पूरी करनी है।
होगा आजीवन आईडी नंबर
सभी जानकारी डिजिटल के रूप में आईडी में रहेगी
अपार आईडी छात्रों के लिए फायदेमंद रहेगी। इसमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी ट्रांसफर, सर्टिफिकेट सत्यापन, स्किल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, स्कॉलरशिप, अवॉर्ड, कोर्स क्रेडिट ट्रांसफर और अन्य कोई उपलब्धि जैसी सारी जानकारी डिजिटल रूप में समाहित रहेगी। यह अपार कार्ड एक डिजिटल कार्ड है। यह आजीवन आईडी नंबर है, जो छात्रों की शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियों को ट्रैक करता है। इस आईडी को बनाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। आधार में सही जानकारी होने पर ही आईडी बनेगी। इसमें माता-पिता की सहमति जरूरी है।
बच्चों को दिया जा रहा फार्मेट का फार्म
स्कूली बच्चों को अपार आईडी बनाने के लिए फार्मेट वाला फार्म दिया जा रहा है, जिसे पालक भरेंगे और स्कूल में जमा करेंगे। अपार आईडी बनाने की जिम्मेदारी समग्र शिक्षा शाखा की है, जो बच्चों की आईडी बनाकर उन्हें उपलब्ध कराएगा। इसमें 12 अंकों का यूनिकोड होगा। आईडी के लिए पालक और बच्चे का आधार कार्ड सही होना जरूरी है।
31 तक बनाने का लक्ष्य
डीईओ टीआर जगदल्ले ने बताया कि जिले में स्कूली छात्रों की अपार आईडी बनाई जा रही है। 42 हजार बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 8 हजार से अधिक छात्रों की आईडी बन चुकी है। शेष की प्रक्रिया में है। 31 अक्टूबर तक 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों की आईडी बनानी है। इसके बाद दूसरे चरण में पहली से 8वीं तक के छात्रों की अपार आईडी बनाई जाएगी।
धमतरी, 21 अक्टूबर। धमतरी टेलेंट सर्च क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला धमतरी रॉयल चैलेंजर्स व धमतरी सुपर किंग्स के बीच होगा। फाइनल मैच सुबह 10.30 बजे भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य, अखिलेश खंडेलवाल की अध्यक्षता में शुरू होगा। क्रिकेट के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को कप व मेडल के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा।
धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय बाबर, सह सचिव सकुश गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार धमतरी जिला के अंडर-19 से सीनियर वर्ग के ड्यूज बॉल क्रिकेट खिलाडिय़ों का टीम बनाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिला स्तरीय क्रिकेट व राज्य स्तरीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। इसमें धमतरी की 10 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता 15 सितंबर से शुरू हुई। प्रतियोगिता के सभी मैच लीग पद्धति से खेले गए। प्रत्येक टीम ने प्रतियोगिता के दौरान 5-5 मैच खेले। धमतरी जिला के कुरूद, भखारा तथा नगरी ब्लॉक के ड्यूज बॉल क्रिकेट खिलाडिय़ों ने ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता के सभी 20-20 ओवर के हैं। फाइनल तथा समापन समारोह में विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष आनंद पवार, भाजपा युवा नेता राजेश शर्मा, दीप शर्मा, धमतरी रॉयल चैलेंजर्स के प्रायोजक विजय गोलछा, धमतरी सुपर किंग्स के प्रायोजक राजेश गोलछा शामिल होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 अक्टूबर। धमतरी-बोरसी स्टेट हाईवे पर सलोनी के पास हाईवा ने 3 स्कूली छात्रों को रौंदा। इसमें 2 की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने साढ़े 8 घंटे हाईवे पर चक्काजाम रखा। दोनों के शव रखकर 3 घंटे प्रदर्शन भी चला। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संवेदना व्यक्त की और 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
केरेगांव थाना क्षेत्र के सलोनी स्थित झरझरा नाले के पास रविवार को सुबह 5.30 बजे यह सडक़ हादसा हुआ। सलोनी निवासी नीरज ध्रुव (12), योगेन्द्र यादव (11) अपने एक अन्य दोस्त के साथ सुबह 5 बजे मार्निंग वॉक पर निकला था। तीनों दोस्त नाले के पास खड़े थे। इसी बीच जंवरगांव की ओर से बेकाबू हाईवा सीजी 07 सीसी-9021 रेत भरने लड़ेर की ओर जा रहा था। उसने तीनों छात्रों को कुचल दिया। कक्षा 6वीं के छात्र योगेन्द्र यादव की तुरंत मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत हो गया, जबकि 7वीं के छात्र नीरज ध्रुव की अस्पताल में मौत हुई। तीसरा साथी झम्मन यादव (17) अस्पताल में भर्ती है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर दी।
पोस्टमार्टम कराकर दोनों के शव दोपहर 1 बजे गांव लाए गए। सडक़ पर दोनों बच्चों के शव 3 घंटे तक रखकर हंगामा किया। शाम करीब 4 बजे प्रदर्शन खत्म हुआ। अपर कलेक्टर जीआर मरकाम से घंटों चर्चा के बाद ग्रामीणों का आंदोलन खत्म हुआ। फिर परिजन और ग्रामीणों ने शवों का अंतिम संस्कार किया।
पानी टंकी में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत
पानी की टंकी में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस के मुताबिक घटना खरतुली की है। योगेश्वर साहू ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को सुबह मजदूरी करने घर से निकल गया था। घर में पत्नी व मां थी। सुबह करीब 8.30 बजे डेढ़ साल का बेटा युवांश घर में खेल रहा था। इसी बीच बाड़ी तरफ चला गया। पानी की टंकी में वह डूब गया। परिजन निकालकर तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने सुबह 9.25 बजे मृत घोषित कर दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 अक्टूबर। बच्चों की शिक्षा दीक्षा को यदि बेहतर बनाना है तो समाज को बढ़ चढक़र सामने आना ही होगा। कोई भी समाज स्कूल से मुँह मोडक़र तरक्की नहीं कर सकता। इस बात को भली भाँति जाना एवं समझा है सिंगपुर हतथा आसपास के नवयुवकों ने। यही कारण है कि अब ये नवयुवक अपने गाँव के बच्चों की शिक्षा दीक्षा में खुलकर सहयोग कर रहे हैं।
नवयुवकों ने विद्यालय से जुडऩे एवं विद्यालय को सहयोग देने के लिये हमर संस्कृति, हमर धरोहर मंच का गठन कर स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय सिंगपुर के प्राचार्य एवं शिक्षकों से मंच गठन के उद्देश्यों तथा मंच द्वारा स्कूली बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर दिए जाने वाले सहयोग पर चर्चा की।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ व्ही पी चन्द्रा ने नवयुवकों के इस पहल का स्वागत कर एस एम डी के अध्यक्ष धनन्जय साहू,उपाध्यक्ष राधेलाल सिन्हा, एस एम डी के सदस्य अयूब खान, निर्मलकर, डॉ हेमंत साहू,सरपंच फणीश गंगा सागर तथा अन्य सदस्यों को नवयुवकों के पहल की जानकारी दी।
एस एम डी सी के सभी सदस्यों ने भी नवयुवकों के इस पहल का स्वागत किया। नवयुवकों के साथ विद्यालय प्रबंधन की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में नवयुवकों ने अपने संकल्प को दुहराते हुए कहा कि वे लोग बच्चों की स्कूल से घर वापसी के बाद अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कक्षा कार्य को न केवल पूर्ण कराएंगे अपितु घर घर जाकर स्कूली बच्चों की पढ़ाई की सतत निगरानी भी करेंगे। इस कार्य हेतु नवयुवक मंच के सदस्य वालिंटियर की भूमिका में होंगे जो बच्चों के पालकों से घर घर जाकर मिलेंगे तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर चर्चा कर होम वर्क भी सम्पन्न कराएंगे।
हमर संस्कृति,हमर धरोहर मंच द्वारा दायित्व का निर्वहन करते हुए विद्यालय में माध्यमिक तथा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के लिये निबंध,चित्रकारी तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को पालकों की बृहद उपस्थिति में पुरस्कृत भी किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 अक्टूबर। पारम्परिक धान की खेती करने वाले किसानों की वैचारिक स्थिति में परिवर्तन लाकर उन्हें फसल चक्र परिवर्तित कर रबी सीजन में दलहन तिलहन की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने फसल ऋण प्रदाय किया जा रहा है। जिसके तहत कुरुद सोसायटी में दो दिवसीय ऋण शिविर का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि धमतरी जिले में गिरते भू-जल स्तर के मद्देनजर धान की जगह दलहन, तिलहन, फल-फूल एवं सब्जी फसलों का उत्पादन करने की अपील कलेक्टर नम्रता गाँधी ने किसानों से की है। इसे लागू करने उन्होंने जनप्रतिनिधियों, किसानों और नागरिकों से फसल चक्र परिवर्तन की योजना को सफल बनाने का आग्रह किया है। इसके अलावा 19-20 अक्टूबर को सभी सोसाइटियों में रबी ऋण शिविर का आयोजन किया गया।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर शाखा कुरुद अंतर्गत चर्रा, कातलबोड, भाठागांव, बगौद, कुरुद, सिवनीकला, कुहकुहा,गाडाडीह, मंदरौद सोसाइटी में शनिवार को सैकड़ों किसानों ने 11 लाख रुपये से अधिक का ऋण आवेदन दिया है।
शाखा प्रबंधक टीके बैस ने बताया कि रविवार को भी किसान ऋण लेने के लिए केन्द्रों में पहुँच रहे हैं। हितग्राहियों की संख्या एवं ऋण राशि की जानकारी शाम को मिल सकती है। कुरुद समिति प्रबंधक श्री बांसकार, ऑपरेटर रमाकांत सेन ने कहा कि शिविर के दूसरे दिन भी विरेन्द्र, अनुप, चुरामण, शावेत्री साहू, झामीन, सोना बाई आदि किसानों ने गेहूं, चना, अरहर एवं सब्जी फसल के लिए ऋण की मांग की है। इसके अलावा क्षेत्र की अन्य समितियों में भी फसल चक्र परिवर्तन करने के इच्छुक किसान ऋण की मांग और कृषि अधिकारियों से मार्गदर्शन ले रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 अक्टूबर। निर्धन छात्र सहायता कोष कुरूद के सदस्यों ने शनिवार को दो छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा के लिए पचास हजार रुपए सहायता राशि प्रदान की।
निर्धन छात्र सहायता कोष प्रमुख वेदनाथ चंद्राकर ने बताया कि छात्रा श्वेता पिता पूरंजन सिन्हा सिवनीकला को एम. फार्मा के लिए और मानसी पिता महेश कुर्रे बगौद को बीएड की पढ़ाई के लिए प्रत्येक को 25,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। ताकि इन छात्राओं को अपनी व्यावसायिक शिक्षा पूर्ण करने में मदद मिले।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जरूरतमंद छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा के अवसर प्रदान करना है, ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। इस अवसर डीपी देवांगन, एनएल चंद्राकर, कुलेश्वर सिन्हा, धनेश्वर निर्मलकर, एनएस ध्रुव, अविनाश साहू, जुगल किशोर, विनीता साहू, दुविका ठाकुर, कविता नागवानी आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 अक्टूबर। जिले में लगातार गिरते भू-जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन फसल चक्र परिवर्तन पर जोर दे रहा है। इसके तहत रबी सीजन में दलहन-तिलहन की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कलेक्टर नम्रता गांधी की पहल पर किसानों की मनोस्थिति में परिवर्तन लाने किसानों से चर्चा, उनको प्रशिक्षण और दलहन तिलहन की खेती से होने वाले लाभों को बताने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए फसल ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। धमतरी जिले में किसानों को रबी सीजन के लिए फसल लोन दिया जा रहा है। जिले के 356 किसानों ने अपने नजदीकी सोसाइटियों में ऋण के लिए आवेदन किया है, जिनका कुल रकबा 321.81 हेक्टेयर है। इन आवेदक किसानों का 89 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। कृषि उपसंचालक मोनेश साहू ने बताया कि मसूर व उड़द फसलों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। इसके अलावा अन्य रबी फसलों का विक्रय किसान ई-एनएएम व ई- समृद्धि पोर्टल में पंजीयन के बाद कर सकते हैं। इसके साथ ही किसान उद्यानिकी फसलों के लिए भी ऋण ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय बीज विक्रय दर निर्धारण समिति द्वारा अनुमोदित रबी सीजन 2024-25 के लिए अनाज, दलहन एवं तिलहन के प्रमाणित बीजों के विक्रय दर निर्धारित किया गया है।
प्रमाणित बीजों के विक्रय के लिए दर निर्धारित
उप संचालक कृषि मोनेश साहू ने बताया कि मसूर एवं उड़द फसलों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी, इसके अलावा अन्य रबी फसलों का विक्रय किसान इ -एनएएम एवं ई - समृद्धि पोर्टल में पंजीयन पश्चात कर सकते हैं। इसके साथ ही किसान उद्यानिकी फसलों के लिए भी ऋण ले सकते हैं। राज्य स्तरीय बीज विक्रय दर निर्धारण समिति द्वारा अनुमोदित रबी सीजन 2024-25 हेतु अनाज, दलहन एवं तिलहन के प्रमाणित बीजों के विक्रय दर निर्धारित किया गया है। जिसमें रबी 2024-25 कृषकों को विक्रय हेतु गेंहू ऊंची समस्त किस्मों के लिए प्रति क्विंटल दर रूपए 3910, गेंहू बौनी 10 वर्ष के अंदर के लिए 3670 रूपए और 10 वर्ष से बाहर के लिए 3870 रूपए दर निर्धारित किया गया है। चना 10 वर्ष के अंदर के लिए 8665 रुपए और 10 वर्ष से बाहर के लिए 9085 रूपए निश्चित है। मटर की समस्त किस्मों के लिए 9550 रूपए, मसूर के लिए 10 हजार रुपए , मूंग के लिए 11500 रुपए, उड़द के लिए 12600 रुपए , तिवडा के लिए 6120 रुपए , सरसों 7770 रुपए , अलसी के लिए 9765 रूपए, कुसुम 8760 रुपए और मूंगफल्ली के लिए 10795 रुपए प्रति क्विंटल दर निर्धारित की गयी है। जिले के किसान उन्नत किस्म के बीज इन दरों पर क्रय कर सकते है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 अक्टूबर। जिले में 5 रेत खदानें ही जिले में संचालित है। इनमें दोनर, दर्री, बारना, परेवाडीह, सोनेवारा शामिल हैं। वर्षाकाल के बाद 16 अक्टूबर से इन खदानों से रेत निकासी की अनुमति हैं, लेकिन कुछ माफियाओं द्वारा महानदी में जगह-जगह अवैध खदान संचालित कर रेत निकाल रहे है। अंधेरे में नदी तटीय गांवों में बाकायदा जेसीबी, चैन माउंटेन मशीन उतार कर रेत की चोरी का खेल चल रहा है।
शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने बिरेझर क्षेत्र, चर्रा, दोनर मार्ग में 8 हाइवा वाहनों को जब्त किया। खनिज निरीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि अवैध रेत खदान, परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। 2 दिन पहले 8 हाइवा व एक जेसीबी जब्त किया है। इन वाहनों पर कार्रवाई होगी।
इन गांवों में हो रहा अवैध रेत खनन
रात के अंधेरे में लड़ेर, सेमरा-बी, नारी, सारंगपुरी, दरगहन महानदी में अवैध रेत खनन जारी है। रोजाना सैकड़ों ट्रीप रेत चोरी हो रही है। माड़मसिल्ली के पास बगरूम नाला में एक रेत माफिया मुरूम की रायल्टी पर्ची से हाइवा में रेत महाराष्ट्र सप्लाई कर रहा है, लेकिन जिला प्रशासन मौन है। भोयना और शकरवारा में रेत का अवैध भंडारण जारी है। भोयना में हाईस्कूल पीछे व शकरवारा में स्वागत गेट के पास ही रेत डंप माफियाओं ने किया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना खनिज विभाग को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
धमतरी, 20 अक्टूबर। खाद्य विभाग द्वारा राईस मिलों की जांच की गई। कुरूद विकासखंड के बीएम एग्रो इंडस्ट्रीज कोड़ेबोड़, रामदेव मिनी राइस मिल आमदी एवं कविता मिनी राइस मिल मड़ई भाठा द्वारा स्टेक प्राप्त होने के बाद भी लंबे समय से चावल जमा नहीं करने और जांच में कविता मिनी राइस मिल मड़ई भाठा से चावल एवं धान का भौतिक स्टॉक करने पर 776.35 क्विंटल धान कमी पाई गई।
बीएम एग्रो इंडस्ट्रीज कोडेबोड कुरूद द्वारा भी 15 दिवस से अधिक अवधि तक स्टेक प्राप्त होने के बाद भी चावल जमा नहीं करने पर 1160.00 क्विंटल धान तथा 335.00 क्विंटल चावल, छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिकाओं का उल्लंघन पाये जाने के कारण जब्त किया गया।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि ऐसे मिलर्स जिनके द्वारा 15 दिवस से अधिक अवधि तक स्टेक प्राप्त होने के बाद भी चावल जमा नहीं किया गया उन राईस मिलरों के विरूद्ध विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 अक्टूबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन देखने जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने सिविल अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने दवाईयों की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता और मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेकर निर्देश दिए।
शुक्रवार को क्षेत्रवासियों से मिले फीडबैक के आधार पर कुरुद जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने प्रसव कक्ष, क्लीनिक, ऑपरेशन कक्ष, आन्तरिक भर्ती मरीज वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र, आपात कालीन चिकित्सा, पैथालॉजी, आक्सीजन प्लान्ट, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी आदि विभागों का अवलोकन किया। उन्होंने मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता व मेन्यू के बारे में मरीजों से पूछताछ की। जनपद अध्यक्ष ने मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए ओपीडी एवं दवा वितरण कक्ष में महिला, पुरूष, दिव्यांग व वयोवृद्ध लोगों के लिए अलग-अलग काउन्टर बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिम्मेदार अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में संचालित स्वस्थ्य केन्द्रों का समय समय पर निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की समझाइश दी। इस मौके पर बीएमओ डॉ यूएस नवरत्न, बीपीएम रोहित पाण्डेय, नेत्र चिकित्सक क्षितिज साहू सहित स्वस्थ्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।