धमतरी

समाधान शिविरों में शामिल हुईं सिहावा विधायक अंबिका
29-May-2025 2:34 PM
समाधान शिविरों में शामिल हुईं सिहावा विधायक अंबिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 29 मई। सुशासन तिहार समाधान शिविर के अंतर्गत सिहावा विधानसभा की विधायक अंबिका मरकाम ने मगरलोड ब्लॉक के ग्राम सिंगपुर और नगरी ब्लॉक के ग्राम घठुला में आयोजित समाधान शिविरों में शामिल हुईं।

विधायक ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं, शिकायतें व आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना तथा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों और आवेदनों का समाधान शिविर स्थल पर ही यथासंभव तत्काल किया जाए।

उन्होंने कहा कि शासन की यह प्राथमिकता है कि आम जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े। समाधान शिविरों का उद्देश्य यही है कि ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सभी योजनाओं और समस्याओं के समाधान का अवसर प्राप्त हो। विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि  सुशासन तिहार समाधान शिविर आम जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का अवसर है। शासन की मंशा है कि हर व्यक्ति को उसके अधिकारों का लाभ सरल, पारदर्शी और त्वरित रूप से मिले। संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि अधिकतर समस्याओं का निपटारा यहीं शिविर स्थल पर कर दिया जाए।

 

विधायक ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि लंबित मामलों की स्थिति की निगरानी कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें और हितग्राहियों को यथासमय जानकारी दी जाए।

शिविर में खाद्य, स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत, कृषि, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, श्रम, बिजली, शिक्षा आदि विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त की, शिकायतें दर्ज कराईं, एवं पात्रता के अनुसार आवेदन भी प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट