धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 31 मई। धमतरी जिला में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। आक्सीजन प्लांट, सिलेंडर से लेकर सेनेटाइजर, मास्क के बक्सों की धूल झाड़ी जा रही है। इसके अलावा जरुरत पडऩे पर ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किया जा रहा है।
नये वेरिएंट के साथ देश के कई राज्यों में कोरोना के दस्तक देने की खबर से लोगों की चिंता बढ़ रही है। इस बात को ध्यान में रख स्वास्थ्य विभाग ने बचाव के उपाय करने का निर्देश जारी किया है। जिसका पालन करते हुए सिविल अस्पताल में जरुरी तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि कोविड काल में कुरुद और भखारा के शासकीय अस्पताल में कऱीब एक करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। जब तक यह बनकर तैयार हुआ, तब तक कोरोना की दूसरी लहर भी ठंडी पड़ चुकी थी। लंबे समय से बंद पड़े इन भारी भरकम मशीनों को ऑक्सीजन उत्पादन के लिए अब तैयार किया जा रहा है।
सिविल हॉस्पिटल कुरूद मे करीब आधा करोड़ की लागत से अस्पताल के पिछले हिस्से में स्थापित प्लांट में विद्युत उपकरण, आधुनिक मशीनें, मैंटल टैंक जैसे बड़े बड़े तामझाम लगाये गये हैं। इसमें तैयार होने वाली ऑक्सीजन से 30 मरीजों को लगातार प्राणवायु मिल सकती है। बीएमओ डॉ.यूएस नवरत्न ने बताया कि विभागीय गाइड लाइन के मुताबिक कुरुद की स्वास्थ्य व्यवस्था को और चाक चौबंद किया जा रहा है। जिसके तहत आक्सीजन प्लांट, सिलेंडर, बेड, जांच एवं सुरक्षा इंतजाम को ठीक किया जा रहा है। इसके अलावा पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर एवं जरुरी दवाओं की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि गर्मी और बरसात के चलते लोग सर्दी- जुकाम, खांसी-बुखार से पिडित होकर इन दिनों अस्पताल पहुंच रहे हैं। कोरोना जैसे लक्षण होने से लोगों में घबराहट देखी जा रही है। डॉ.नवरत्न ने कहा कि जिन लोगों ने पहले कोविड वैक्सीन का डबल डोज़ ले लिया है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नही है। डॉ.जेपी दीवान, डॉ. हेमराज देवांगन ने बताया कि इन दिनों ओपीडी में वायरल इंफेक्शन के शिकार मरीजों की संख्या बढ़ गई है, यह मौसमी बदलाव का असर है। वर्तमान में हो रहे सर्दी बुखार से घबराने की बात नहीं है। लेकिन डाक्टरों ने गंभीर बीमारी से पिडित मरीजों एवं बुजुर्गों को भीड़ भाड़ से बचने और मास्क लगाने की सलाह दी है।


